• Sun. Dec 22nd, 2024

    ब्लॉग की सेटिंग कैसे करें।(How to set up a blog)

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज हर कोई आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहता है लेकिन इतना आसान नहीं है जितना आसान हम समझ लेते हैं एक ब्लॉग की सेटिंग किस तरीके से की जाती है और किस तरीके से गूगल सर्च इंजन आपके आर्टिकल को गूगल करता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम ब्लॉग की कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करेगा और आप अच्छे पैसे एक आर्टिकल लिखकर कमा सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    कू एप्लिकेशन क्या हैं और कू एप्लिकेशन से पैसे कमाए ?।।

    एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

    Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? ।

    गूगल एड्स क्या हैं और गूगल एड्स इसमें अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

    गूगल ऐडसेंस और गूगल विज्ञापन क्या अंतर है ?

    ब्लॉग की सेटिंग कैसे करें

    SEO क्या होता हैं

    SEO  का पूरा नाम = search engine optimization  हैं । SEO से आप बिना एक पैसे लगाए अपने ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल  में टॉप रैंकिंग ला सकते हैं।लेकिन seo धीरे-धीरे काम करता है आज आपने ब्लॉग का SEO करा दो आप के ब्लॉग को गूगल की टॉप रैंक कमाने में कुछ समय लगता सकता  हैं ।

    SEO दो प्रकार का होता है

    1. On page SEO

    2. Off page  SEO

    ON PAGE SEO क्या होता हैं ?

    ब्लॉग को रैंक कराने के लिए हम जो भी एक्टिविटी करते हैं उसे ऑन ON page SEO कहते हैं. इसमें ब्लॉग का meta tage से लेकर blog description तक जो जो परिवर्तन होते हैं ON page seo के अंदर आता है

    Off page seo क्या होता हैं ?

    Off page SEO को करने में बहुत समय लगता है वे सारी गतिविधियां जिन्हें हम blog पर बाहरी रूप से करते हैं उसे off SEO  कहते हैं

    ब्लॉग की एसईओ सेटिंग कैसे करें

    1: GOOGLE में अपने  blog  index कराये

    Step 1: सबसे पहले आपको गूगल में Google search console  सर्च करना है ।

    Step 2. उसके बाद आपको आपने ब्लॉग का  URL डालना है जिसे आप गूगल में इंटेक्स कराना चाहते हैं

    इसके बाद आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में आ जायेगा।

    ब्लॉग की स्पीड चेक करें                                                  

    अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में टॉप में लाना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग की स्पीड अच्छी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके ब्लॉक की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो कोई भी यूजर आपके   blog को ओपन करेगा तो आपके ब्लॉग ओपन होने में देर लगाएगा और यूजर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करेगा.

    इस वेबसाइट से अपने ब्लॉग की स्पीड चेक कर सकते हैं ।https://developers.google.com/speed/pagespeed/insights/

    सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में क्लिक करना है और आपको अपने  blog का यूआरएल डालना है उसके बाद आपको analyze के ऑप्शन में क्लिक करना है।और आपके ब्लॉग की स्पीड का आपको पता चल जाएगा।

    आपके blog की स्पीड अगर 0-49 के बीच की है तो यह बहुत खराब स्पीड है अगर आपके ब्लॉक की स्पीड 50 -89 के बीच की है तो आपके blog की स्पीड मध्यम है और अगर आपके ब्लॉक की स्पीड 90 -100 के बीच की है तो आपके ब्लॉक की स्पीड बहुत अच्छी है और यह गूगल के टॉप रैंक में आ सकती है.

    ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाएं.                                                

    आप जब ब्लॉगर अपने  blog में template लगाते हैं तो आप बिल्कुल सिंपल template  लगाएं क्योंकि अगर आप सिंपल template अपने blog में नहीं लगाते हैं तो आपके   blog की स्पीड कम हो जाएगी।

    अपनी ब्लॉग में इमेज कम से कम लगाएं और आप जो भी इमेज लगाते हैं उसका साइज 600 × 314 होना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग में ज्यादा इमेज लगा देते हैं तो आपके ब्लॉक की स्पीड कम हो जाती है यह इसलिए होता है क्योंकि इमेज खुलने में ज्यादा टाइम लगाती है

    आपको अपनी ब्लॉग के layout की ऑप्शन में जाना है और आप एक main post  का एक ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करना है उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा number of posts on main page( मुख्य पृष्ठ पर पदों की संख्या) कम डालनी है ।

    माना आपने number of posts on main page के ऑप्शन में नंबर की संख्या डाली 14 तो आपके होम पेज में 14 पोस्ट दिखेंगी और आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी क्योंकि 14 पोस्ट खोलने में बहुत समय लग आएंगी इसलिए आप अपने ब्लॉग मेंnumber of posts on main page की संख्या पांच  डाले।और आपका ब्लॉग 0pen होने में कम समय लगेगी और आप और आपके ब्लॉक की स्पीड पड़ेगी।

    आपको blog के layout ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां आप और एक ऑप्शन मिलेगा add gadget । नये ब्लॉगर अपने ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए खूब सारे gadget का इस्तेमाल कर देते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि उनकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है और उनके blog में ट्रैफिक नहीं आता जिस कारण से वह परेशान होकर ब्लॉगिंग क्षेत्र को छोड़ देते हैं. आपको अपने blog में कम से कम दो या तीन gadget अपने blog में इस्तेमाल करना है

    Blog में template कैसे लगाएं

    ब्लॉगिंग क्षेत्र में आये नये ब्लॉगरों को कई चीजों का पता नहीं होता उन्हें यह नहीं पता अपने ब्लॉग में टेंप्लेट कैसे लगाते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आपने blog में टेंप्लेट कैसे लगा सकते हैं

    आपको गूगल में सर्च करना है responsive blog template या इस वेबसाइट में जाकर =https://gooyaabitemplates.com/blogger-templates/responsive/ आपको जो भी template अच्छा लगता है उसमें क्लिक करें.

    उसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे demo ,buy ,download.। आप सबसे पहले उसका demo चेक कर ले । और आपको पसंद आता है तो आप डाउनलोड के ऑप्शन में क्लिक करें आपको हम एक बता देते हैं। आप इन template को पैसों में भी खरीद सकते हैं अगर आप पैसों में खरीदना चाहते हैं तो buy के ऑप्शन में क्लिक करें. और अपना ईमेल एड्रेस कार्ड नंबर डाले अगर आप पैसों में template खरीदते हैं तो आपको अच्छी सुविधाएं दी जाती है

    template डाउनलोड होने के बाद आप फाइल को ओपन करें  HTML नाम एक fille दिखेगी उसमे क्लिक करके आपको  extract के ऑप्शन में क्लिक करे।

    उसके बाद आपको ब्लॉग ऐप ओपन करनी है और आपको थीम के ऑप्शन में जाना है यहां आपको  customize  के नीचे  ऐसा चिन्ह (⎀) दिखेगा उसमें क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने 5 ऑप्शन आएंगे

    1: backup 

    2: restore

    3: switch to first generation classic theme 

    4: edit html

    5: mobile setting

    restore के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको अपनी वह वाली फाइल html वाली फाइल को अपलोड करना है इसके बाद आपकी टेंप्लेट अपलोड हो जाएगी।

    अगर आप हिंदी में या इंग्लिश में ब्लॉग लिखते हैं तो इस कोडिंग को अपने ब्लॉग में जरूर करें

    आपको थीम के ऑप्शन में जाना है customize आपको यह  (⎀) दिखेगा इसमें क्लिक करें इसके बाद आप backup के ऑप्शन मेंं क्लिक करके अपनेेे पुराने template को डाउनलोड  करें । उसके बाद आपको edit html के ऑप्शन में क्लिक करनाा है

    अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिखते हैं तो आपक expr: dir =data:  blog.language Direction  कोडिग के नीचे आपको यह वाली कोडिग डालनी है

    lang=’hi-in’ xml:lang=’hi-in’

    ब्लॉक इंग्लिश में लिखते हो तो lang=’en- un’ xml:lang=’en-us’

    Blog के लिए साईट मैप कैसे बनाएं

    ब्लॉग के लिए site map में बनाना अति आवश्यक है लेकिन कई लोगों को पता नहीं होता कि यह किस काम आता है तो मैं आपको बता देता हूं  sitemap के द्वारा गूगल को पता चलता है आपने कितने आर्टिकल लिखे हैं अब आपको पता ही चल गया होगा कि sitemap में कितना जरूरी है

    Blog का साइटमैप बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना Sitemap generator. या आप इस वेबसाइट में जाकर अपने ब्लॉक के लिए साइड में बना सकते हैं. https://www.labnol.org/blogger/sitemap/

    आपको इस वेबसाइट में क्लिक करना है   उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालने हैं और उसके बाद generate sitemap  के ऑप्शन में क्लिक करना है

    और आपके ब्लॉग का Sitemap में तैयार हो जाएगा उसके बाद आपको साइड में को कॉपी करके अपने ब्लॉगर की सेटिंग में जाना है

    Customer robots. txt के ऑप्शन में क्लिक करना है और sitemap में को डालना है

    User-agent: *

    Disallow: /search

    Disallow: /category /

    Disallow: /tag /

    आपको अपने blog के साइट मैप में category और tag  disallow  करे।

    लोग इतना ही काम करते हैं उन्हें यह नहीं पता कि गूगल सर्च कंसोल मैं भी साइटमैप को जोड़ना पड़ता है तभी तो गूगल को पता चलेगा कि आपने कितने आर्टिकल लिखे हैं

    गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप कैसे ऐड करें

    सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल गूगल में सर्च करना है

    उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में अपने blog के यूआरएल को summit करना है

    Summit करने के बाद मी मेनू( ≡) के ऑप्शन में क्लिक करना है वहां आपको साइटमैप एक ऑप्शन मिलेगा. उसने क्लिक करें उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा enter sitemap uRL को डालना है और summit के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपके blog का साइट मैप गूगल सर्च कंसोल में ऐड हो जाएगा।

    ब्लॉक में 404 errors को fix कैसे करें

    1:जब आप किसी पोस्ट को डिलीट कर देते हैं या उसका यूआरएल चेंज कर देते हैं जब मैं आपके ब्लॉक में 404 error आता है कई ब्लॉगर इसerror से  परेशान भी होते हैं। और आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे

    2:404 error fix करने के दो तरीके हैं हम आपको दोनों तरीके बताएंगे आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उसे अपनाये

    3:पहला तरीका= सबसे पहले blog सेटिंग में जाना है. Errors and redirect एक ऑप्शन ऑप्शन मिलेगा उसी ऑप्शन के ठीक नीचे आपको custom 404 का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करें और आपको यह code  डालना है

    <script type = “text/javascript”> //Blogger 404 Redirect v1.0 (makingdifferent.com) BSPNF_redirect = setTimeout(function() { location.pathname= “https://www.mysmarttips.in }, 5000); </script>

    लेकिन इस mysmarttips.in  की जगह पर आपको वेबसाइट का यूआरएल डालना है। save change ऑप्शन में क्लिक करें ।

    4:दूसरा तरीका=  आपको theme क्या ऑप्शन में जाकर  customize में जाकर आपको html edit ऑप्शन में क्लिक करना है

    Head आपको यह code डालना है

    <meta content=’5;URL=https:/Www.mysmarttips.in/’ http-equiv=’refresh’/>

    </b:if>

    और आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी

    Blog में page कैसे बनाएं

    ब्लॉग में पेज बनाना अतिआवश्यक है। क्योंकि जब आप ब्लॉग में  पेज बनाते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस जल्दी मिल जाता हैं। हम आपको ब्लॉग में पेज  बनाना सिखाइऐ।

    1:private policy  का पेज बनाने के लिए आपको https://www.privacypolicygenerator.info/  इस website में जाना होगा और आपको  अपनी बेवसाइट का नाम   बेवसाइट URL डालकर आपको next की के ऑप्शन मेंं क्लिक करना है

    2:उसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनका आपको जवाब देना है और आपको next  ऑप्शन में क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी देनी है और my  private policy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है  इसके इसके बाद आपको link to your private policy के नीचे कॉपी के ऑप्शन में क्लिक करना है

    3:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में पेज के ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको एक पेंसिल (compose view ) वाले  ऑप्शन को आपको  html view में बदलना है

    4:आपने जो कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट करना है और आपको फिर से html view को compose view में बदलना है।

    5:इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है  उसके बाद reader comment के ऑप्शन में  do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका privacy policy का पेज बन जाएगा.

    Contact us का पेज बनाने के लिए  ब्लॉग में  मैन्यू (≡)के ऑप्शन में जाना होगा और वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा page का . उसमें क्लिक करें

    उसके बाद आपको (+) इस ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको टाइटल contant us लिखना है को अपनी जीमेल आईडी लिखनी है ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए.

    इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है  उसके बाद reader comment के ऑप्शन में  do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका content us पेज बन जाएगा.

    About us पेज बनाने के लिए आपको पेज के ऑप्शन में क्लिक करना है । टाइटल में आप about us लिखें और कांटेक्ट में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आप लोगों को अपने ब्लॉग में क्या जानकाारी देने वाले है ।

    Option के ऑप्शन में  जाकर आपको reder comment  मेंdo not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दे. और आपका about us पेज बन जाएगा.

    Spam score check  करे

    अपनी ब्लॉग का  spam score चेक करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा आपके ब्लॉकका DA और PA कितना है क्योंकि अगर आप पास spam score बढ़ गया तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक कम आएगा.

    1:Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/

    2: यहां आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल डालने हैं और आपका ब्लॉक का spam score (ss) का पता चल जाएगा यदि आपके blog का spam score 11%  से अधिक है तो यह आपके लिए खतरनाक है

    3:Spam score (ss) के ऑप्शन में क्लिक करें और वहां से आपकी एक फाइल डाउनलोड होगी

    Spam score  कम कैसे करें

    अपने ब्लॉग का spam score कम करने के लिए गूगल में सर्च करना होगा disallow tool in Google search console और आपने  ब्लॉग का DA और PA कितना है क्योंकि अगर आप पास spam score बढ़ गया तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक कम आएगा.

    1:Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/।

    2: यहां आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल डालने हैं और आपका ब्लॉक का spam score (ss) का पता चल जाएगा यदि आपके blog का spam score 11%  से अधिक है तो यह आपके लिए खतरनाक है

    3:Spam score (ss) के ऑप्शन में क्लिक करें और वहां से आपकी एक फाइल डाउनलोड होगी

    कीवर्ड रिसर्च करें

    कीवर्ड रिसर्च  बहुत जरूरी है जब कोई व्यक्ति गूगल में जो कीवर्ड सर्च करता है उस keyword से संबंधित आर्टिकल भी होगा होंगे वह उसके सामने आ जाएंगे।

    कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?

    1: उससे पहले आपको गूगल में सर्च करना है keyword. Io

    2: उसके बाद आपको जिस विषय के बारे में लिखा है उसका टाइटल डालना है.

    3. कीवर्ड रिसर्च हो जाने के बाद उन्हें आपको ब्लॉग के पोस्ट सेटिंग में जाकर search description  डालना हैं।

    4: जब भी कोई व्यक्ति उस keyword सर्च करेगा  जिसके बारे में आपने लिखा है तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी.

    फोटो सेटिंग सही करें

    जब भी आप ब्लॉग में कोई फोटो डालते हैं तो आपको फोटो की सेटिंग में जाकर all text  और  title text   डालना होगा.

    Meta tage अपने ब्लॉग में डाले

    1: आपको से पहले गूगल  में सर्च करना है meta teg generator .

    2. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और आपने वेबसाइट के अंदर किन चीजों के ऊपर लिखा है वह डालना है

    3. इसके बाद आपका mate tag generator क्रिएट हो जाएगा

    2. उसके बाद आपको ब्लॉग की सेटिंग में आना है Mata tage  के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां meta tage डालना है जो आपने क्रिएट करें.

    Google analytics में blog को add करें 

    आपको Google analytics में अपनी ब्लॉग को ऐड करना है पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉग में लोग का कहाॅ से आ रहे हैं  ।

    Google analytics में अपने ब्लॉग को add कैसे करें

    1:सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Google analytics  .

    2:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का URL वहां पर लिखना है. और आपकी वेबसाइट Google  analytics  add हो जाएगी.

    आर्टिकल बड़ा लिखें

    आपको अपने ब्लॉक का आर्टिकल आकर्षित और बड़ा लिखना है ताकि लोग उसको बार-बार पड़े और आपके ब्लॉग में बार बार आए

    सभी वेबमास्टर में अपनी website करें.

    Bing ,yahool, webwiki इन सभी साइड मे अपनी वेबसाइट ऐड करे। और फेसबुक , टि्वटर,linked सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट को शेयर करें

    आर्टिकल का Lable बनाये

    आपने जो आर्टिकल लिखा है उसका टेबल बनाएं ।।  आर्टिकल मैं टेबल बनाने के लिए आपको आर्टिकल की सेटिंग में जाना होगा और टेबल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और उसके बाद आपने किस विषय के ऊपर लिखा है उसे डालना होगा वह आपके आर्टिकल का table होगा।

     Backlinks बनाये

    आपको अपने ब्लॉग की वेबसाइट का backlinks बनाने होंगे जिसे यूजेस कई माध्यमों से आपके आ सके। आपको गूगल में सर्च करना है  DROP my link . उसके बाद आपको अपना एक कीवर्ड लिखना है जिसके बारे में आपने आर्टिकल लिखा है और उसके बाद आपको कैटेगरी को चुनना है उसके बाद आपको कितने backlinks चाहिए वह डालना है उसके बाद आपके backlinks आ जायेगे। लेकिन आप उन सब का spam score और DA ,PA चेक करें

    SEO के फायदे

    1. SEO से आपका ब्लॉग गूगल की टॉप रैंक में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

    2: आपके ब्लॉग में ट्राफिक  ज्यादा आता है ।

    इस आर्टिकल में हमारी राय

    आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप कि आप आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमा सकते हैं यदि आपको यह जानकारी समझ में आई तो कमेंट करके अवश्य बताएं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल कर सकते हैं

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »