नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई कुंडली बनाना सीखना चाहता है हर कोई कुंडली के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है इसीलिए आपसे हम आपको कुंडली के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं कि आप खुद की कुंडली का फलादेश कैसे कर सकते हैं और कैसी कुंडली के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि आज के वक्त में इस विषय के ऊपर बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है इसीलिए हमारी टीम ने आपको इस विषय के ऊपर जानकारी देने का एक पूरा कर्तव्य बना रखा है ताकि आपको इस विषय के ऊपर हर एक जानकारी हम पूरे महीने में देने वाले हैं इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े आज के साथ आपको बताएंगे कि आप कुंडली कैसे सीख सकते हैं और कुंडली का फलादेश कैसे कर सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?
JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?
भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।
एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स
कुंडली बनाना कैसे सीखे
कुंडली का फलादेश करने से पहले लग्न कुंडली के बारे में जानना जरूरी होता है
1: लग्न कुंडली क्या होती है
आपके सामने 1 से लेकर 12 तक एक चार्ट बना हुआ है इस चार्ट को कुंडली कहते हैं ज्योतिष इसी कुंडली को देखा है आप आप यह देखिए की एक नंबर जहां पर लिखा है वहां पर आपकी कुंडली में कौन सा नंबर लिखा है । जिस नंबर से आपकी कुंडली शुरू होगी वह आपका लग्न होगा और एक से लेकर 12 तक जो नंबर लिखे हुए हैं उनके स्वामी अलग-अलग होते हैं
आपको नीचे मैंने आपको इस विषय के ऊपर जानकारी दे रखी है कि अगर आपका अगर आपकी कुंडली 1 से लेकर 12 तक किसी भी नंबर से शुरू हो रही है तो आपका लग्न क्या होगा।
1= मेष
2=वृष
3= मिथुन
4= कर्क
5=सिहं
6= कन्या
7=तुला
8=वृश्चिक
9=धनु
10= मकर
11=कुभं
12=मीन
कुंडली में राशि के स्वामी का क्या प्रभाव रहेगा
हमारी कुंडली जो होती है उसमें उसमें 12 नंबर लिखे होते है हर नंबर के स्वामी अलग-अलग होते हैं हमारे ज्योतिष में 12 प्रकार की राशियां होती है और राशियों के स्वामी अलग-अलग होते हैं यानी आपका पहला घर एक नंबर से शुरू हो रहा है तो आपका मेष लग्न है और मेष लग्न के स्वामी मंगल है या अगर आपकी कुंडली पांच नंबर से शुरू हो रही है तो आपका लग्न सिंह है और आपकी लग्न के स्वामी सूर्य है 1 से लेकर 12 तक जो नंबर बने हुए हैं उनके स्वामी कौन है उनके बारे में नीचे बता रखा है और इनका प्रभाव अलग-अलग होता है
1 =मेष राशि का स्वामी मंगल है
2=वृष राशि का स्वामी शुक्र है
3=मिथुन राशि का स्वामी बुध है
4=मिथुन राशि का स्वामी चंद्र है
5= सिंह राशि का स्वामी सूर्य है
6= कन्या राशि के स्वामी बुध है
7=तुला राशि के स्वामी शुक्र है
8=वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है
9=धनु राशि के स्वामी शुक्र है
10=मकर राशि के स्वामी स्वामी शनि है
11= कुभं राशि के स्वामी शनि है
12= मीन राशि के स्वामी गुरू है
चाहे आपकी किसी भी नंबर से शुरू हो रही हो कुंडली।1 से 12 तक जिस घर के स्वामी जो है उनके बारे में जानकारी ऊपर दे दी है
मेरी राशि कौन सी है इसका पता कैसे लगे कुंडली से
इस बात का आपको याद रहे कि जहां पर चंद्रमा है वह आपकी राशि है मान लीजिए 1 कुंडली एक नंबर से शुरू हो रही है यानी मेरा मेष लग्न है और मेरी कुंडली में छह नंबर पर चंद्रमा बैठा है तो मेरी कन्या राशि होगी चंद्रमा जिस नंबर में बैठा होगा और वह नंबर जिस भी राशि को जिस भी राशि को दर्शाता होगा वही आपकी राशि होगी
कुंडली का शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है
आपकी कुंडली किसी भी नंबर से शुरू हो रही हो लेकिन लग्न आपको पता चल गया है कि कैसे देखते हैं और लगन किस चीज को दर्शाता है कौन सा घर किस चीज को दर्शाता है इसके बारे में जानकारी नीचे बात रखी है
पहला घर( लग्न) शरीर को दर्शाता है
दूसरा घर धन को दर्शाता है
तीसरा घर भाई बहन को दर्शाता है
चौथा घर सुख को दर्शाता है
पांचवा घर विद्या बुद्धि को दर्शाता है
6 का घर शत्रु या यश को दर्शाता है
सातवा घर स्त्री या पति प्रभाव को दर्शाता है
आठवां घर आयु को दर्शाता है
नवां घर भाग्य को दर्शाता है
दसवां घर कर्म को दर्शाता है
11वां घर शत्रुता या मित्रता को दर्शाता है
12 वा घर खर्च को दर्शाता है
आज के आर्टिकल पर हमारी राय
आपकी कुंडली किसी भी नंबर से शुरू हो रही हो और उसमें कोई भी ग्रह बैठा हो उसका प्रभाव अलग-अलग होता है नीचे का बैठा है तो उसका प्रभाव कम होगा अच्छा नहीं होगा अगर उच्च का बैठे तो उसका अच्छा होगा आप हमें कमेंट करके बताइए कि हम कुंडली के बारे में आपको जानकारी देते रहें अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करके अवश्य बताएं आपको पूरी जानकारी बताएंगे कौन सा ग्रह क्या प्रभाव देता है और एक दिन हम आपको बताएंगे देश देश में क्या चल रहा है हमारी इस आर्टिकल को शेयर करें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं धन्यवाद यदि आप कुंडली से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं या आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com