नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज हम किसी विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो गूगल से हम उसी के ऊपर जानकारी प्राप्त कर लेते है लेकिन क्या आपने सोचा है ? कि गूगल में इन जानकारियों को कौन डालता है कोई व्यक्ति उस विषय के ऊपर अपनी वेबसाइट में अपने विचारों को व्यक्त करता है और उस वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल को गूगल आपको बताता है क्योंकि गूगल एक प्लेटफार्म है गूगल में करोड़ों वेबसाइट सम्मिलित हैं और उन वेबसाइटों के अनेको विषयों के ऊपर आर्टिकल किसी व्यक्ति ने लिखे गये हैं लेकिन आप सोच रहे होंगे कि उस व्यक्ति को क्या मिलता है उस व्यक्ति को मिलती है लोकप्रियता और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए एक मंच ।क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को अपने विचारों को व्यक्त करने का एक मंच मिल जाए तो वह व्यक्ति निश्चित ही अपने जीवन में सफलताओं को प्राप्त करेगा हम यह नहीं कहते है ।कि सिर्फ सोशल मीडिया की अपने विचारों को व्यक्त करने का एक माध्यम है आज के वक्त में अपने विचारों को व्यक्त करने का अलग-अलग तरीका है सोशल मीडिया में कोई अपने विचारों को व्यक्त करता है तो उसके विचारों को लोगों को सुनने का और समझने का एक माध्यम सोशल मीडिया है क्योंकि आज के सोशल मीडिया में युवा भी है और नौकरी पेशा व्यक्ति है जीवन के इस पड़ाव में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है इसे हम अपने जीवन का एक हिस्सा ही माने।
जहां सोशल मीडिया कुछ गलत भी है सही भी है लेकिन जो युवा पीढ़ी आज की है अपनी कीमत करने के चक्कर में कई चीजें भूल चुकी है कई युवा हमें मैसेज करते हैं कि आर्टिकल कैसे लिखते हैं तुम मैंने सोचा क्यों ना एक छोटा सा सारांश आपको बता दिया जाए कि आजकल लिखते हैं अधिक अगर आपको हमारे द्वारा बनाई गई जानकारी समझ में आए तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और कमेंट अवश्य करें
गूगल एड्स क्या हैं और गूगल एड्स इसमें अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं?
Admob क्या है ?Admob से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?
Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
ब्लॉग की एसईओ सेटिंग कैसे करें
आर्टिकल क्या होता है
किसी विषय के ऊपर अपने विचारों को और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना ही आर्टिकल कहलाताहै आर्टिकल को हिंदी में लेख कहते हैं मान लीजिए आपको भारत की किसी के ऊपर विषय दिया है और आपसे कहा जाता है कि आप कॉपी में भारत की कृषि व्यवस्था के ऊपर अपने विचार लिखिए तो आप कॉपी में भारत की कृषि व्यवस्था के ऊपर जो भी लिखेंगे जैसे अब भारत कृषि क्या है भारत में कृषि की क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही हैं हरित क्रांति क्या है इन सभी विषयों के ऊपर जो भी आपके शब्द होंगे उसे कहा जाएगा लेख ।अगर आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे ब्लॉगिंग मैं अपने आर्टिकल लिखने हैं तो आपको कई विषयों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा उनमें से कई विषय बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी को आर्टिकल लिखना नहीं आता किस बात के ऊपर चर्चा करनी है यह पता नहीं होता अपनी बातों को किस तरीके से जनता के सामने रखना है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसी कारण से कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोकप्रियता तो नहीं कमाते है लेकिन समय पर बर्बाद अवश्य करते है
आर्टिकल लिखते वक्त किन बातों ध्यान रखे।
1: अपने विचारों को स्पष्ट रूप से लिखें (यानी सरल भाषा में लिखें)
2: बैकलिंक्स का अवश्य प्रयोग करें
3: h1 ,h2 ,h3 ,h4 का प्रयोग आर्टिकल लिखते वक्त अवश्य करें
4: आर्टिकल बड़ा लिखे
5: कहीं से कॉपी ना करें
6: किसी दूसरी वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाते वक्त उस वेबसाइट का इस spam score को अवश्य चेक करें
7: उस विशेष के ऊपर जानकारी संपूर्ण प्राप्त करें तभी आर्टिकल लिखें
8: किसी भी प्रकार की गलत शब्दों का प्रयोग ना करें
9: कॉपीराइट इमेज का प्रयोग ना करें और इमेज जो आप लगा रहे हैं उसका साइज 600×314 ही रखे ।
आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए
आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के लिए :
नोट : अगर आप Mysmarttips.in के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं Mysmarttips.in@gmail.com
इस आर्टिकल पर हमारी राय
Leave a Reply