नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है किसी छात्र के जीवन में किताब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है किताबों से हमें जीवन की समस्याएं और जीवन को कैसे जीना है इन विषयों के ऊपर पता चलता है देश विदेश के बारे में पता चलता है उन लेखको के बारे में पता चलता है जिओ ने अपने अनुभव को उस किताब में लिखा है प्रेमचंद्र और हरिवंश राय बच्चन जैसे कोई लेखक हमारे भारत में जन्म लिए और हमारे देश का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया जिंदगी को जीना इतना आसान नहीं है जितना आसान हम सोचते हैं समय समय पर नहीं नहीं समस्याओं से हमारा सामना होता है इन समस्याओं में कई लोग हमारा साथ छोड़ते हैं लेकिन किताबें हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती है किताबों से हमें नए नए विषयों के ऊपर जानकारी हमेशा मिलती रहती है जो हमारे जीवन में हमेशा काम आती है लेकिन आज के वक्त में भी ऐसे बच्चे हैं जो किताब नहीं ले पाते जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह किताब ले पाए यह दुख का विषय है
सनातन धर्म में कई सारी किताबें हैं श्रीमद भगवत गीता रामायण महाभारत जैसे हमें कई विषयों पर जानकारी मिलती है अगर आप सोचते हैं कि किताब पढ़ने से आपकी नौकरी लग जाएगी तो मैं बता दूं ऐसा कुछ नहीं होने वाला किताब पढ़ने साथी नौकरी नहीं लगती है आपका ज्ञान पडता है लेकिन कितने दुर्भाग्य की बात है कि हम अपनी मातृभाषा को सर्वोपरि नहीं मानते हैं मैं देवभूमि देहरादून यूनिवर्सिटी में पढ़ता हूं और मुझे इंग्लिश कम आती है मुझे शर्म जैसी महसूस होती है क्योंकि जो मेरे सहपाठी हैं उन्हें हिंदी कम आती है क्लास में कई सहपाठी कहते हैं कि जॉब पाने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है तो मैं उनसे कहता हूं राजीव दीक्षित जी ने कहा था कि मातृभाषा में जो पड़ेंगे उसे पढ़कर हम आगे जाएंगे लेकिन दूसरी भाषा में अगर कोई व्यक्ति तो उसे इतनी जल्दी समझ में नहीं आया यह 100 % सही है मात्र एक नौकरी करना ही मेरी जीवन का महत्व नहीं है देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करना मेरे जीवन का महत्व है आज जब मैं कॉलेज जा रहा था तो मुझे कुछ गरीब मिले उनके पास चप्पल नहीं थे और मेरे पास भी इतना पैसा नहीं था कि मैं उन्हें चप्पल दिला सकूं गरीबी बहुत ही बेकार चीज़ है आज का वक्त भले ही टेक्नोलॉजी का वक्त हो आज के वक्त भले ही हम अपने सारे कार्य मोबाइल के माध्यम से करती हूं लेकिन मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि गरीबों के लिए भी कुछ कीजिए हम कई लोग कहेंगे कि कई योजनाएं खोल रखी है सरकार ने गरीबों के लिए लेकिन गरीबों को योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है जब तक गरीबों को योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं होगी तो उसका फायदा कौन पाएगा।
स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?
SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं
जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?
जब एक छात्र शिक्षित हो जाता है तो वह कभी उसके मन में विचार आता है कि किताब लिखूं लेकिन थोड़ा देर में उसके मन में एक और विचार आता है कि अगर मेरी किताब नहीं छपी तो मेरी मेहनत बेकार हो जाएगी तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आज का युग डिजिटल युग है आज हर काम तरीके से हो रहा है आप अपनी बुक इंटरनेट में पब्लिश कर सकते हैं जिसे E-book कहते हैं अब अब कई लोग कहेंगे कि मोबाइल से कौन पढ़ता है हमारे देश में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है रोजगार कम हो रहा है ऐसे में आप अपने खाली समय में किताब लिख सकते हैं कई नौकरी की तैयारी कर सकते हैं लेकिन अपने माता-पिता का सम्मान करें चाहे किसी भी पोजीशन में आप पहुंचे आप नेता बन जाएं आप अभिनेता बन जाएं आप कुछ भी बन जाए लेकिन जब तक आप अपने माता पिता की सेवा नहीं करेंगे तब तक आप कुछ नहीं है क्योंकि गुरु से बड़े माता-पिता होते हैं यह मैं खाली लिख नहीं रहा हूं और ना ही मैं फेमस होना चाहता हूं क्योंकि कई लोग सोचते होंगे मैं ऐसा इसलिए लिख रहा हूं कि मैं फेमस होना चाहता हूं मुझे फेमस नहीं होना है मुझे मेरे लिखे हुए अगर आपको पसंद आते हैं तो आप शेयर करें कमेंट करें ।
E book क्या है
E-book एक डिजिटल किताब होती है जिस किताब में आप अपने विचारों को लिखते हैं और अगर आपके विचारों को किसी के मन को प्रभावित किया तो वह आपकी किताब को खरीद लेगा जितना आपका प्राइस होगा पिता और अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे उस e-book को बेचकर ।
लेकिन याद रहे कि आपने जो वाक्य अपनी किताब में लिख रखे हैं वह बिल्कुल सरल भाषा में होनी चाहिए क्योंकि व्यक्ति सरल भाषा में ही पढ़ना चाहता है किसी को कठिन भाषा अच्छी नहीं लगती है
E-book कैसे बनाएं
E-book बनाने के लिए आपको अपने विचारों को notepad मैं लिखकर उसे pdf मैं परिवर्तित करना पड़ेगा
और आपको इसके बाद Amazon kindle की एप्लीकेशन को या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है और अपना अकाउंट बनाना है इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में सर्च करना है Amazon kindle। और वहां से इंस्टॉल करना है लेकिन अगर आप इसे ऑफिशल वेबसाइट में जाना चाहते हैं तो हमने नीचे क्लिक करके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकते हैं और अपना अकाउंट बनाकर अपनी फाइल को आपको यहां अपलोड करना है उसके बाद आपसे कुछ निजी जानकारी मांगी चाहिए आपको निजी जानकारी देनी है और कुछ वक्त के बाद आपकी किताब Amazon kindle मैं अपलोड हो जाएगी और अगर कोई व्यक्ति यहां से आ सकता बुके खरीदना है तो उसके पैसे आपको प्राप्त होंगे इसमें से 70% आप रखेंगे और 30% amazon अपने पास रखेगा
https://www.amazon.in/kindle/s?k=kindle
E-book लिखते वक्त किन बातों का ध्यान रखें
जब भी आप किताब लिखे तो सरल भाषा में लिखें और स्पष्ट रूप से लिखें और ऐसा ना लिखें कि कोई आपकी किताब पढ़कर पक जाए किताबें ऐसी लिखे कि व्यक्ति को आप की किताब पढ़ने में मजा आ जाए लेकिन अगर आपने ऐसी किताब लिख दी जिसमें उस व्यक्ति को कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो फिर आपकी किताब कोई नहीं खरीदेगा
हमारी राय इस आर्टिकल पर
किताबी एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है माता पिता जीवन में पहली भूमिका निभाते हैं दोस्ती भूमिका आपकी जिंदगी में आपके दोस्त नहीं बल्कि आपकी किताब भूमिका निभाती है जो समय समय पर आपको नहीं-नह विषयों के ऊपर जानकारी देती है इसलिए अपने गुरुओं का सम्मान करें माता-पिता का सम्मान करें देश का नाम रोशन करें पूरे विश्व में गरीब लोगों का मजाक ना उड़ाए क्योंकि गरीबी बहुत ही खराब की है नई ने विषयो के ऊपर हर किसी को जानकारी पहुंचाते हैं
IPL LIVE
Hello sir