• Fri. Dec 13th, 2024

    आईफोन और एंड्राइड फोन के बारे में पूरी जानकारी (Complete information about iPhone and Android phones)

    ByHimanshu Papnai

    Sep 12, 2021

     नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी का स्वागत है हमारी ब्लॉक में। आईफोन और एंड्राइड का नाम आपने सुना ही होगा आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं एप्पल की स्थापना कब हुई  और आईफोन फोन एंड्राइड फोन में क्या अंतर है इन सब के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर।

    1: एप्पल कंपनी की स्थापना कब की गई

    एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को की गई । एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक, और रोनाल्ड वेन ने पर्सनल कंप्यूटर बनाने के लिए इस कंपनी की स्थापना की थी

    एप्पल कंपनी का लोगो  कटा हुआ एप्पल क्यों है

    आज हर कोई एप्पल कंपनी के लोगों से परिचित है लेकिन आपने कभी सोचा की एप्पल कंपनी का लोगो कटा हुआ एप्पल क्यों है पूरा एप्पल भी तो हो सकता था लेकिन इसके पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है ।

    एप्पल कंपनी के लोगों बनाने वाले राॅब जनाफ ने कंपनी का लोगो कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स को दिखाया तो उन्हें पहले ही पल में यह पसंद आ गया कहा जाता है कि एलन ट्यूरिंन की याद में यह लोगों बनाया गया है जिन्हे कंप्यूटर  साइंस के पिता के नाम से जाना जाता है 1954 संदिग्ध  की परिस्थितियों में मार दिया गया था और इनके मृत शरीर के पास एक जहरीला ” स्क्वैश  सेब ” पाया गया था आपने द इमिटेशन गेम फिल्म देखी है जो उनकी याद बनाई गई है।

    कंपनी का नाम एप्पल क्यों रखा 

    जेनिफ बताते हैं कि एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स मी कंपनी का नाम एप्पल इसलिए रखा क्योंकि उत्तर कैलिफोर्निया उनके एक सेब  बगीचा था उस बगीचे में उनका काफी समय बीता था वे  सेब  मुकम्मल का फल मानते थे जब वे कंपनी बनाने जा रहे थे कंपनी के नाम  सूचियों में सबसे ऊपर एप्पल का नाम दिया था और यह नाम उन्होंने ही दिया था

    एंड्राइड फोन का आविष्कार कब हुआ

    एंड्राइड फोन का आविष्कार Andy Rabin  ने किया था । सन 2005 में गूगल ने इसे खरीद लिया । Andy Rabin को Google ने Android developer का मुख्य बना दिया उसके बाद मार्च 2013 में Andy Rabin ने गूगल कंपनी को छोड़ने का फैसला किया और दूसरे प्रोजेक्ट   काम करने का फैसला किया इसके बाद एंड्रॉयड कंपनी में उतार चढ़ाव नही मिला।Andy Rabin के कंपनी छोड़ने के बाद इनकी जगह पर आए sundar  pachai  ।sundar pacha भारत के रहने वाले हैं पहले ये chrome head हुआ करते थे.

    आईफोन और एंड्रॉयड फोन में अंतर क्या है

    1: एंड्राइड गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जबकि आईफोन एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर  रन करता हैं।

    2: एंड्राइड में ओवर हीटिंग और हैकिंग की समस्या होती है जबकि आईफोन में ओवर होटिंग और हैकिंग की समस्या नहीं आती है

    3: एंड्रॉयड फोन को दुनिया भर में बहुत सारी कंपनियां बनाती है लेकिन आईफोन को सिर्फ एप्पल कंपनी बनाती है

    4: एंड्राइड फोन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं लेकिन आईफोन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अमेरिकन कंपनी एप्पल बनाती है

    5:  एंड्रॉयड फोन के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पुरानी मोबाइलों में नहीं चलते हैं लेकिन आईफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने मोबाइल में भी चलते हैं

    6: नया एंड्राइड मोबाइल खराब होने पर उसी कंपनी के सपोर्ट में जाना पड़ता है लेकिन आईफोन खराब होने पर भारत के किसी भी एप्पल  स्टोर में जाकर आईफोन ठीक करवा सकते हैं

    7: एंड्राइड फोन का कैमरा iPhone कैमरे की तुलना एवरेज होता है लेकिन आई फोन का कैमरा DSELR को भी मात दे देता है।

    8: एंड्राइड फोन में अपडेट जल्दी-जल्दी नहीं मिलता लेकिन आईफोन नया अपडेट आपको जल्दी जल्दी मिलता है

    9: एंड्रॉयड फोन को आप अपने हिसाब से  कस्टमाइज कर सकते हैं लेकिन आईफोन को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज नहीं कर सकते इसमें केवल आप वॉलपेपर चेंज कर सकते हैं

    10: एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में 20 लाख से अधिक ऐप और गेम है जिन्हें आप इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन आईफोन में आप कुछ ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं

    11: एंड्राइड फोन में सिक्युरिटीज लो होता है जिसको हैक करने करने का खतरा बढ़ जाता है आईफोन का सिक्युरिटीज  मजबूत होता है जिससे इसको हैक करना नामुमकिन हैं।

    12:एंड्राइड फोन का कैमरा 20 मेगापिक्सल का कैमरा 8 मेगापिक्सल  के बराबर हैं। आईफोन का 3 GB RAM वाले एंड्राइड के  6GB RAM के बराबर है

    दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »