• Fri. Dec 13th, 2024

    बैंक मैनेजर कैसे बनें ?(How become a bank manger ?)

    ByHimanshu Papnai

    Jul 12, 2021

     जिंदगी जीने के लिए क्या चाहिए रोटी ,कपड़ा ,मकान। लेकिन आज के समय में एक अच्छी नौकरी नहीं है तो ये चीजें पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट my smart tips  में। और आज हम बात करेंगे नौकरी के बारे में।

    नौकरी में बात हो बैंक मैनेजर की तो कहना ही क्या क्योंकि हर  युवा की पहली पसंद होती है कि वह बैंक मैनेजर की नौकरी पाये। क्योंकि ये नौकरी  सम्मानजनक और आराम की नौकरी है। जिसमें काफी अच्छा वेतन भी दिया जाता है इसीलिए लोगों की बैंक में नौकरी करने की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप बैंक मैनेजर कैसे बने ?

    अगर आप बैंक की सम्मानजनक नौकरी पाना चाहते हैं। तो आपको    उसके अनुसार मेहनत भी करनी पड़ेगी 

     

    बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता

    1: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो

    2: उम्मीदवार को बैंकिंग का अनुभव होना आवश्यक हैं।

    3: उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष या उससे से अधिक होना अनिवार्य है

    4: उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 60%  अकं होना अनिवार्य है। इससे कम अंकों वाली भी आवेदन कर सकते हैं। पर यह सुविधाएं बहुत कम बैंक देती है

    5: 12वीं में कॉमर्स वाले छात्रों को अधिक मान्यता दी जाती है। क्योंकि इन्हें बैंकिंग क्षेत्र का अनुभव होता है

    6: उम्मीदवार कोई कैदी नहीं होना चाहिए। और उसके ऊपर किसी भी प्रकार का पुलिस केस नहीं होना चाहिए

    7:English language का अनुभव होना चाहिए की बैंकिंग में ज्यादातर इंग्लिश भाषा का प्रयोग होता हैं।

    बैंक मैनेजर के लिए आवेदन कैसे करें ? 


    बैंक मैनेजर  बनने के लिए आपको  आने वाली बैंक भर्तियों का ध्यान रखना होगा जब  इसकी भर्ती आती है तब आपको आवेदन करना होगा। हर बैंक के लिए अलग-अलग भर्तियां आती हैं। आप इस वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं  ibps.in । किस वेबसाइट से आपको सारी सरकारी बैंकों में कब भर्ती आनेे वाली है उसका पता चलेगा

    प्राइवेट बैंकों में मैनेजर बनना आसान है क्योंकि इसमें आप अपने सर्टिफिकेट जमा करके आपको बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में  सफल होने के बाद आप बैंक मैनेजर बन जाते है

    बैंक मैनेजर की चयन प्रक्रिया

    1: प्रारंभिक परीक्षा

    2:मुख्य परीक्षा

    3: इंटरव्यू

    4: समुह विचार-विमर्श 

    1:  प्रारंभिक परीक्षा

    प्राथमिक परीक्षा मे  की नॉलेज को देखा जाता है इस परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा दे सकते है।

    2: मुख्य परीक्षा

    बैंक मैनेजर बनने के लिए यह दूसरा चरण होता है। ये परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से काफी कठिन होती हैं इस परीक्षा को वही दे सकता है जिसने प्राथमिक शिक्षा पास की हो।

    3: इंटरव्यू

    दोनों परीक्षा में सफल होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें आपसे सवाल पूछे जाते हैं आप उसका कैसा जवाब देते हैं उसके आधार पर आपको उत्तीर्ण  किया जाता है

    4: समुह विचार-विमर्श 

    बैंक मैनेजर बनने का यह अंतिम चरण होता है जो इंटरव्यू से काफी मिलता-जुलता है। इसमें कुछ अधिकारी और उम्मीदवार एक जगह में बैठकर उम्मीदवार को  कोई एक विषय देते हैं। और उम्मीदवार उस विषय में अपने विचार रखने होते हैं और इस में सफल होने के बाद आपको बैंक मैनेजर बना दिया जाता है

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हैं आपको बैंक हैं आपको बैंक मैनेजर के बारे में समस्त जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके आप पूछ सकते हैं

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »