नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज हमारे देश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है और आज का युवा इस बेरोजगारी से बचने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर रहा है और आज का युवा ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग क्षेत्र में आ रहा है लेकिन ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा समझ न होने के कारण वे लोग ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल हो जाते हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में आने की सोच रहे हैं और अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग स्पीड कैसे चेक करते हैं और ब्लॉग स्पीड को कैसे बढ़ाएं इन सभी विषयों के ऊपर आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि वे लोग भी अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ा सकें और अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन में रैंक कर सके और ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे कमा सके
1: ब्लॉग की स्पीड बढ़ाना क्यों जरूरी है
आज के वक्त अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं और ब्लॉकिंग क्षेत्र से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग की स्पीड अच्छी करनी होगी क्योंकि अगर आपके ब्लॉग की स्पीड अच्छी होगी तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के आजकल गूगल सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन में रैंक होने की संभावना अधिक हो जाती है और आपके ब्लॉग में या वेबसाइट में ट्राफिक भी आने लग जाता है जिससे आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र से खूब अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ती है
2 :ब्लॉग की स्पीड चेक करें
A : अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में टॉप में लाना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग की स्पीड अच्छी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके ब्लॉक की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो कोई भी यूजर आपके blog को ओपन करेगा तो आपके ब्लॉक ओपन होने में देर लगाएगा और यूजर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करेगा.
B : इस वेबसाइट से अपने ब्लॉग की स्पीड चेक कर सकते हैं ।https://developers.google.com/speed/pagespeed/insights/
C : सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में क्लिक करना है और आपको अपने blog का यूआरएल डालना है उसके बाद आपको analyze के ऑप्शन में क्लिक करना है।और आपके ब्लॉग की स्पीड का आपको पता चल जाएगा।
D :आपके blog की स्पीड अगर 0-49 के बीच की है तो यह बहुत खराब स्पीड है अगर आपके ब्लॉक की स्पीड 50 -89 के बीच की है तो आपके blog की स्पीड मध्यम है और अगर आपके ब्लॉक की स्पीड 90 -100 के बीच की है तो आपके ब्लॉग की स्पीड बहुत अच्छी है और यह गूगल के टॉप रैंक में आ सकती है.
3 : ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाएं.
A: आप जब ब्लॉगर अपने blog में template लगाते हैं तो आप बिल्कुल सिंपल template लगाएं क्योंकि अगर आप सिंपल template अपने blog में नहीं लगाते हैं तो आपके blog की स्पीड कम हो जाएगी।
B : अपनी ब्लॉग में इमेज कम से कम लगाएं और आप जो भी इमेज लगाते हैं उसका साइज 600 × 314 होना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग में ज्यादा इमेज लगा देते हैं तो आपके ब्लॉक की स्पीड कम हो जाती है यह इसलिए होता है क्योंकि इमेज खुलने में ज्यादा टाइम लगाती है
C : आपको अपनी ब्लॉग के layout की ऑप्शन में जाना है और आप एक main post का एक ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करना है उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा number of posts on main page( मुख्य पृष्ठ पर पदों की संख्या) कम डालनी है ।
माना आपने number of posts on main page के ऑप्शन में नंबर की संख्या डाली 14 तो आपके होम पेज में 14 पोस्ट दिखेंगी और आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी क्योंकि 14 पोस्ट खोलने में बहुत समय लग आएंगी इसलिए आप अपने ब्लॉग मेंnumber of posts on main page की संख्या पांच डाले।और आपका ब्लॉग 0pen होने में कम समय लगेगी और आप और आपके ब्लॉक की स्पीड पड़ेगी।
D : आपको blog के layout ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां आप और एक ऑप्शन मिलेगा add gadget । नये ब्लॉगर अपने ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए खूब सारे gadget का इस्तेमाल कर देते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि उनकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है और उनके blog में ट्रैफिक नहीं आता जिस कारण से वह परेशान होकर ब्लॉगिंग क्षेत्र को छोड़ देते हैं. आपको अपने blog में कम से कम दो या तीन gadget अपने blog में इस्तेमाल करना है
4 : ब्लॉग या बेवसाइट की स्पीड अच्छी होने के क्या-क्या फायदे हैं
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड अच्छी होने के क्या-क्य फायदे होते हैं उसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है आप उन्हें पढ़कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड अच्छी होने के फायदे जान सकते हैं
A : अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट स्पीड अच्छी होगी तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के आर्टिकल गूगल सर्च इंजन या में रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है
B : आपके ब्लॉक में ट्राफिक बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है
5 : ब्लॉग या बेवसाइट की स्पीड अच्छी होने के क्या-क्या नुकसान हैं
ब्लॉग किया वेबसाइट की स्पीड अच्छी ना होने के कई नुकसान उनमें से म मुख्य नुकसान हमने आपको नीचे बताए हैं उन्हें पढ़कर आप ब्लॉक की स्पीड अच्छी ना होने के कई नुकसान हमने आपको नीचे बता रखे आप उन्हें पढ़कर साइट या ब्लॉग के नुकसान जान सकते हैं
A : अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं हुई तो ब्लॉग या वेबसाइट की गति धीमी हो जाती है और कोई व्यक्ति अगर आपकी वेबसाइट में आता है तो आपकी वेबसाइट बहुत धीमी चलती है और वह आपक वेबसाइट को पूरा नहीं देखता है और वहां से चला जाता है जिसके कारण आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पाते हैं
B : अगर आप की वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो आपका ब्लॉग कभी भी गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा।
C : अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं हुई तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट ऑर्गेनिक ट्राफिक बहुत ही कम आएगा जिसकी वजह से आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र से पैसे नहीं कमा सकते हैं
इस आर्टिकल मेरी राय
साथियों हमने आपको आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी की उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी अपनी ब्लॉग की स्पीड अच्छी कर सकें और ब्लॉग से पैसे कमा सकें
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताएं।