• Sun. Dec 22nd, 2024

    कृषि विकास केंद्र क्या है और इसके लाभ क्या है।(What is Krishi Vikas Kendra and what are its benefits)

    ByHimanshu Papnai

    Apr 30, 2023 #news

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां के राज्य कृषि के क्षेत्र में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभा रहे हैं उत्तर प्रदेश, बिहार  ,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कई राज्य कृषि के क्षेत्र अपनी भूमिका निभा रहे हैं पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चावल सबसे ज्यादा उत्पादित करने वाले राज्य चावल उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर और गेहूं उत्पादित करने में भारत तीसरे नंबर में पूरे विश्व में आता है जनसंख्या की दृष्टि से हम पूरे विश्व में पहली नंबर पर आते हैं हमने चीन को इस साल पीछे कर दिया है भारत सरकार किसानों के प्रति नई नई योजनाएं ला रही है <

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी अथक प्रयासों भारत मैं कृषि के क्षेत्र को एक नए रूप देने का कार्य किया जा रहा है आज के वक्त में युवा छात्र भी कृषि के क्षेत्र में अपनी भूमिका ही निभा रहे हैं जहां पहले युवा कृषि के क्षेत्र को दिखा रहे थे वही आज के युवा कृषि क्षेत्र को सम्मान दे रहे हैं जो किसान पहले रोता था जो किसान पहले अपना दुख किसी को नहीं बताता था वह किसान मोदी सरकार के उसमें मुस्कुरा रहा है लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था जय जवान जय किसान यानी देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने को किसान और जवान दोनों की जरूरत होती है लेकिन आज के वक्त में जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा बहुत जरूरी है क्योंकि समय के साथ चलना पड़ता है कृषि के क्षेत्र में विज्ञान का बहुमूल्य योगदान है क्योंकि विज्ञान के जरिए कृषि के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिससे किसान का उत्पादन अधिक मात्रा में हो रहा है कई संस्थाएं भी इसी क्षेत्र में अपने योगदान दे रही हैं

    आज हम आपको एक ऐसी ही संस्था के बारे में बताने जा रहे इसलिए उस संस्था का नाम है कृषि विकास केंद्र से आप सरल भाषा में केवीके(kVK) कहते हैं कृषि विकास केंद्र किसानों की हर तरीके से सहायता कर रहा है अगर आपके फसल में disease का अटैक हो जाए या insect कृषि विकास केंद्र में जाकर इन विषयों के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी फसल को अच्छे तरीके से फसल का उत्पादन बढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको मैं बता दूं कि कृषि के क्षेत्र में मैं अभी अध्ययन कर रहा हूं देहरादून से । और जिन्हें के ऊपर हमें जानकारी दी जाती है उन्हीं में सरल भाषा में आपके सामने प्रस्तुत करते रहता हूं आप हमारे लेखों को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें क्योंकि युवाओं को कृषि के बारे में जानकारी होनी चाहिए और किसानों के प्रति सम्मान की भावना हर किसी के मन में होनी चाहिए क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है और अन्न का सम्मान करें और जो अन्य उगाता है उसका सम्मान करें यह एक शिक्षित व्यक्ति का धर्म होता है

    कृषि विकास केंद्र(KVK) क्या है

    माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार की कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी के नेतृत्व के द्वारा कृषि के क्षेत्र में नई नई योजनाएं लाई जा रही है और कृषि के क्षेत्र को विकास के मार्ग पर ले जाने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है सबसे पहले पांडुचेरी में साल 1974 स्थापित किया गया था कृषि विकास केंद्र अभी के वक्त में पूरे देश 721 हो गई है जो लगातार बढ़ती जा रही है कृषि विकास केंद्र का संबंध भारतीय कृषि अनुसंधान (ICAR) रहता है भारतीय कृषि अनुसंधान समय पर किसानों के की यह नई  टेक्नालॉजी , फर्टिलाइजर और और फसल के उत्पादन नए-नए तरीके लाते करता है कृषि विकास केंद्र फसल में होने वाले किसानों की समस्याओं का समझता है और उसका समाधान निकलता है ताकि किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए

    अगर आप किसी के छात्र हैं तो कृषि विकास केंद्र के जरिए आपने नए विषयों के ऊपर जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं कृषि विकास केंद्र युवाओं को रोजगार देने के नए-नए का जी कर रहा है कृषि विकास केंद्र के जरिये आप मधुमक्खी पालन , मशरूम उत्पादन मछली पालन जैसे कई विषयों पर जानकारी लेकर अपने लिए रोजगार का एक माध्यम खोल सकते हैं आज देश में कई युवा कृषि विकास केंद्र के साथ जुड़कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं क्योंकि कृषि विकास केंद्र में हर कोई किसानों के प्रति भाव पूर्ण रूप से प्रेरित है

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

    भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

    गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

    एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

    कृषि विकास केंद्र रोजगार में क्या भूमिका निभा रही है

    भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में पहले नंबर पर आ चुका है और देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ऐसे में कृषि विकास केंद्र के जरिए आप कई विषयों के ऊपर जानकारी लेकर खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं कृषि विकास केंद्र में आपको मधुमक्खी पालन मशरूम उत्पादन और मछली पालन के विषय में जानकारी मिलती रहती है इन जानकारियों को प्राप्त करके आप खुद का रोजगार खोल सकते हैं और अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं कई युवा विकास केंद्र के साथ जुड़कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और कृषि के क्षेत्र में अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं

    विकास केंद्र का कार्य क्या हैं

    कृषि विकास केंद्र कार्य निम्न प्रकार से हैं हमने आपको नीचे इस विषय के ऊपर जानकारी दे रखी है आप देख सकते हैं

    1: भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसानों के प्रति ने योजनाओं के बारे में किसानों को सूचित करना

    2: फसल संबंधित समस्याओं का समाधान करना

    3: किसान नई ने टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देना

    4: अच्छे बीज किसानों को देना जिससे किसानों का उत्पादन अधिक मात्रा में हो और उन्हें अच्छे पैसे प्राप्त हो सके

    5: स्वरोजगार के लिए युवाओं को मधुमक्खी पालन मशरूम उत्पादन और मछली पालन की जानकारी देना ताकि युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सके

    6: किसानों की मिट्टी की जांच करना

    आज के आर्टिकल पर हमारी राय

    हम आपके लिए समय-समय पर नए नए विषयों के ऊपर जानकारी लाते रहते हैं आज हमने आपको बताया कि किस तरीके से कृषि विकास केंद्र किसानों के जीवन में अहम भूमिका निभा रहा है और केंद्र सरकार  नए योजनाएं किसानों के प्रति ला रही है आप हमारी आर्टिकल  को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करे हमने किसी के और भी आर्टिकल अपनी  हमें कृषि से संबंधित अपनी वेबसाइट में डाले हैं आप उन्हें पढ़िए और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें उन वेबसाइटों के लिंक हमने अपने इस आचरण में डाल रखे हैं आप पढ़िए और आप कोई आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं ताकि आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहें

    Translate »