• December 19, 2025 12:18 pm

    अरावली पर्वत श्रृंखला क्या है

    अभी कुछ वक्त पहले अरावली पर्वत श्रृंखला के विषय के ऊपर यूट्यूब कई सोशल मीडिया में बहुत सारी जानकारी हमें मिल रही थी आज हम बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर्वत श्रृंखला के लिए कौन सा नियम निकाल रखा है और आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए अरावली पर्वत पर्वत श्रृंखला के बारे में सुप्रीम कोर्टने क्या कहा।

    अरावली पर्वत श्रृंखला के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो पर्वत 100 मी या उससे अधिक का है वह अरावली कहलाएगा बाकी अरावली नहीं करेंगे अब इससे यह होगा कि अरावली पर्वत श्रृंखला से वे पर्वत बाहर हो जाएंगे जो 100 मीटर से नीचे है जिसके कारण यह सुरक्षा दृष्टि से बाहर हो जाएगा और यहां सरकार खनन कर सकेगी पहले जहां अरावली को सुरक्षा थी वहां अब अरावली के हुए पर्वत सुरक्षा से बाहर हो गए हैं जो 100 मीटर से नीचे के दायरे में आते हैं। अरावली जो की राजस्थान से लेकर दिल्ली तक पर्वत श्रृंखला है जो की एक प्रमुख भूमिका निभाता है राजस्थान राजस्थान में।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल कमेंट करके बताएं ।

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    राजस्थान कृषि भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें|(How to Apply for Rajasthan Agriculture Recruitment)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »