• October 21, 2025 8:55 am

    किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता हैऔर किसान क्रेडिट कार्ड से क्या फायदा मिलता है किसानों को ।

    ByHimanshu Papnai

    Oct 21, 2025 #INDIA, #news

    नमस्कार भारत सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं निकलती रहती है कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार लगातार ने तकनीक का प्रयोग कर रही है कुछ वक्त पहले किस पर काश एक नई टेक्नोलॉजी आई हुई थी इसके ऊपर मैंने अपना रिसर्च पेपर भी लिखा हुआ है भारत सरकार ने जो योजनाएं निकाली उसमें किसान क्रेडिट कार्ड सम्मान निधि योजना फसल बीमा योजना राष्ट्रीय फसल मिशन योजना , राष्ट्रीय बांस योजना और परंपरागत कृषि विकास योजना समृद्ध किसान योजना निकाली जहां पहले हम किसी के क्षेत्र में भौतिक कम उत्पादन करते थे

    1966 के बाद हरित क्रांति के समय के बाद हमने कृषि के क्षेत्र में लगातार वृद्धि की है जब अमेरिका से गेहूं आते थे उसे वक्त भी अमेरिका हमें आंख दिखाता था आज हम बात करने वाले हैं 1998 में एक ऐसी ही स्कीम आई जिसने किसानों के भविष्य को बदल दिया किसान क्रेडिट कार्ड। किसान क्रेडिट कार्ड होता क्या है।

    किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है ।

    किसान क्रेडिट कार्ड 1998 में भारत सरकार के द्वारा किसानों को एक क्रेडिट कार्ड दिया जाता है और किसान को जब अपनी फसल के लिए या अपनी फसल के लिए आवश्यक वस्तुएं चाहिए होती है तो उसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उन्हें पैसे मिल जाते हैं और बाद में उसे पैसों को अगर वह वक्त पर चुका देते हैं तो उन्हें बाद में छूट भी मिलती है भारत सरकार ने समय-समय पर किसानों के फायदे के लिए इसकी लिमिट को भी बढ़ाया है अभी किसान क्रेडिट कार्ड 5 साल के लिए दिया जाता है और बहुत ही कम ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाता है चार फ़ीसदी ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाता है ।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हैं हमारी जरा बताइए जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके बताएं अधिक जानकारीके ईमेल करें

    .सहायक कृषि अधिकारी क्या होता है और सहायक कृषि अधिकारी कैसे बने।(What is Assistant Agriculture Officer and how to become Assistant Agriculture Officer)

    Quantum magnus क्या है ।

    वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना क्या है|(What is One Nation One Subscription Scheme)

    एक राष्ट्र, एक चुनाव योजना क्या है|(What is one nation one election scheme)

    एक राष्ट्र, एक चुनाव योजना क्या है|(What is one nation one election scheme)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »