• October 20, 2025 4:06 pm

    धन्य धान योजना क्या है

    भारत-एक कृषि प्रधान देश है जहां का बच्चा-बच्चा कृषि पर निर्भर है समय-समय पर भारत सरकार नई-नई योजनाएं निकलती रहती है आज भारत सरकार प्रधानमंत्री धन्य धन्य योजना और दलहन आत्मनिर्भर योजना का शुभारंभ किया जा रहा है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री धन्य धान योजना और दलहन आत्मनिर्भर योजना क्या है

    धन्य धान योजना

    प्रधानमंत्री धन्य धन्य योजनाप्रधानमंत्री धन्य धन योजना के तहत 100 ऐसे गांव का चयन किया जाएगा जहां उत्पादन बहुत ही काम होता है और यहां के उत्पादन को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे इस योजना को 28 अगस्त 2025 को लांच किया गया था

    दलहन आत्मनिर्भर योजना

    दलहन आत्मनिर्भर योजना इस योजना को इसलिए लॉन्च किया गया ताकि भारत दालों में आत्मनिर्भर हो सके भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन दलों का होता है दलों के उत्पादन में भारत की रैंक विश्व में एक है लेकिन तब भी और देश से भी दलों को इंपोर्ट करता है जितना दलों में हमारा उत्पादन होता है उसे बढ़ाने के लिए यह द मिशन शुरू किया गया है इस मिशन की शुरुआत 2025 से लेकर 2030 तक रहेगी और इसमें कुल बजट ₹11,440 करोड़ का कुल बजट आवंटित किया गया है।यह मिशन छह वर्षों (2025-26 से 2030-31) की अवधि के लिए है और इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दी है।

    इस मिशन का मुख्य उद्देश्य दालों का उत्पादन बढ़ाना और आयात पर देश की निर्भरता को कम करना है। इसमें विशेष रूप से अरहर (तुअर), उड़द और मसूर के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

    विकसित कृषि संकल्प अभियान =

    यह अभियान एक तरीके से land to lap project 1979 जैसा ही था जिसमें लैब में श्री किसने की समस्याओं को सुलझाया जा रहा था और विकसित कृषि संकल्प अभियान में वैज्ञानिक किसान के पास जा रहे थे और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका हाल बता रहे थे 29 में से 12 जून तक इस योजना को दो सप्ताह तक चलाया गया था।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई यदि कोई सवाल कमेंट करके

    रुपए में गिरावट क्यों आती हैऔर रुपए की शुरुआत कहां से हुई ?

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    सहायक कृषि अधिकारी क्या होता है और सहायक कृषि अधिकारी कैसे बने।(What is Assistant Agriculture Officer and how to become Assistant Agriculture Officer)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »