• July 30, 2025 4:35 am

    पीएम धन धान्य योजना क्या है योजना कैसे लागू होगी

    पीएम धन धान्य योजना क्या है योजना कैसे लागू होगीपीएम धन धान्य योजना क्या है योजना कैसे लागू होगी

    भारत सरकार कृषि के क्षेत्र में लगातार नई-नई योजना लाती रहती है अभी कुछ वक्त पहले प्रधानमंत्री धन धन्य योजना भारत सरकार ने लागू करी है यह योजना है क्या इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है हर किसान जिस चीज के बारे में विचार कर रहा था जिस चीज के बारे में सोच रहा था उसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है । प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी किसानों के लिए लाभदायक योजना बनी है आज हम आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए

    पीएम धन धान्य योजना क्या है

    प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना 100 ऐसे जिलों को का चयन किया जाएगा जिसमें उत्पादकता बहुत ही काम है इस कार्यक्रम के तहत 1.7 करोड़ किसानों को सीधे फायदा होगा ताकि कृषि का उत्पादकता बढ़ सके और सिंचाई सुविधा भी सही हो सके

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने पीएम धन धान्य योजना को मंजूरी दे दी है
    यह योजना किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि को आधुनिक बनाने के लिए और सभी कृषि योजनाओं को एकीकृत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है

    इस योजना के बारे में 1 जनवरी 2025 को बताया गया था और इस योजना में 100 जिलों में जहां काम प्रोडक्शन होता है वहां लाया जाएगा ताकि वहां का प्रोडक्शन बढ़ाया जाए

    जब राज्यों का विकास होगा तभी देश का विकास होगा

    इसके बारे में केंद्रीय बजट में पहले ही जानकारी दे दी थी।

    हर राज्य में से एक जिला अवश्य लिया जाएगा

    36 कृषि योजनाओं का एकीकरण – इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की 36 योजनाएं जैसे पीएम किसान योजना पीएम फसल योजना फसल बीमा योजना कृषि सिंचाई योजना आदि को एकीकृत करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।

    इसकी अवधि 6 वर्ष रहेगी

    100 जिलों को कैसे चुना जाएगा

    • जहां भी क्रॉप का उत्पादन कम होगा उसे जिले को चुना
    • जहां भी क्रॉप कम लगाई जाती हैं जहां भी कर्ज से संबंधी समस्या है उस जिले को भी चुना जाएगा
    • जहां मिट्टी में मिट्टी की गुणवत्ता में कमी है
    • जहां योजना नहीं पहुंच पा रही है
    • जहां आर्थिक इच्छापन है
    • जहां सिंचाई की सुविधा नहीं है

    योजना कैसे लागू होगी

    • इस योजना में सर्वप्रथम जिला कृषि और सहायक गतिविधि योजना के तहत जिला धन धान्य समिति बनायी जाएगी ।
      जिसके अध्यक्ष जिला अधिकारी होंगे
      सदस्य प्रगतिशील किसान , कृषि अधिकारी ,स्थानीय विशेषज्ञ होगे
    • समितिया तीन स्तर पर होगी
    • जिला स्तर
      राज्य स्तर
      राष्ट्रीय स्तर
    • 36 स्कीम को एक किया जाएगा जिस जिले में जिसे स्कीम की जरूरत होगी उस स्कीम को लागू किया जाएगा 6 साल के अंदर उसे जिले को कृषि के क्षेत्र में सुधार सुधार लाना होगा

    योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

    • इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों कीआय को बढ़ाना
      आधुनिक कृषि को बढ़ावा देना
    • किसानों को योजना की बारे में
      बताना
    • कृषि उत्पादक को बढ़ाना
    • सिंचाई की सुविधाओं में सुधार करना
    • दालों में आत्मनिर्भरता
    • इसके फायदे क्या है
    • इस योजना के तहत
    • किसानों की लागत घटेगी
    • खाद्य उत्पादन उत्पादन और निर्यात में को बढ़ावा मिलेगा
      तकनीकी सहायता मिलेगी
    • सभी योजनाएं एक ही पोर्टल पर आ जाएगी

    निष्कर्ष

    हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके बताएं अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें ||

    भारत का संविधान क्या कहता है||(What does the Constitution of India say)

    भारत का संविधान क्या कहता है||(What does the Constitution of India say)

    भारत में भारत में बेरोजगारी दर क्या है?(what is the unemployment rate in india)

    भारत को क्यों रखना पड़ा अपना सोना गिरवी |(Why did India have to mortgage its gold)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »