• May 4, 2025 12:42 pm

    स्पीड ब्रीडिंग क्या होता है और इसकी शुरुआत कहां से हुई

    स्पीड ब्रीडिंग है क्यास्पीड ब्रीडिंग है क्या

    एग्रीकल्चर पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है पूरे विश्व में 195 देश उपस्थित है पूरे विश्व में 800 करोड़ की जनसंख्या होने के बावजूद 10 मिलियन लोगों को खाना पहुंच सकते हैं लेकिन फुट में इतनी कमी क्यों आ रही है जितना फुट उत्पादन होता है

    • उसमें से 55% मनुष्य के लिए
    • 36% पशुओं के के लिए
    • 9% कंपनियों के लिए उत्पादित होता है

    यह बड़े दुख की बात है कि कहीं पर बहुत ज्यादा फुट बेकार चला जाता है यानी खराब चल जा हो जाता है और कहीं पर मिल नहीं रहा । जिस तरीके की फुट की कमी आ रही है और जिस तरीके की फूट बेकार चला जा रहा है क्या आने वाले समय भी ऐसी रहेगा तो इसका उत्तर है नहीं।

    स्पीड ब्रीडिंग है क्या


    साल 2050 तक जनसंख्या के बढ़ने के साथ-साथ हमें अपने फुट उत्पादन की दर को भी बढ़ना होगा।
    हम तक जो भी खाद्य सामग्री पहुंचती है वह कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरती है किसी भी पौधे को खेत में लगाने से लेकर उसकी हार्वेस्टिंग करने तक फिर बाद में इसकी प्रोसेसिंग करने तक बहुत समय लग जाता है

    यदि हम इस समय को काम कर दे खाद्य सामग्री लोगों तक पहुंचने में समय कम लगेगा और खाद्य उत्पादन की दर में भी सुधार होगा लेकिन होगा कैसे यह होगा यह होगा स्पीड ब्रीडिंग के जरिए चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं स्पीड ब्रीडिंग है क्या। इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।।

    स्पीड ब्रीडिंग है क्या

    इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें जाना होगा नासा । नासा की शुरुआत 1959 में हुई थी इस विषय के ऊपर सर्वप्रथम नासा के द्वारा ही जानकारी प्रदान की गई थी
    जब किसी पौधे को 22 घंटे लाइट दी जाती है और 2 घंटे का डार्क पीरियड दिया जाता है कंट्रोल एनवायरमेंटल की कंडीशन में

    स्पीड ब्रीडिंग है क्या


    प्रकाश संश्लेषण के जरिए पौधे अपना खाना बनाते हैं जब हम पॉलीहाउस में पौधे लगाते हैं तो हम एनवायरमेंटल कंडीशंस को मध्य नजर रखते हुए हर चीज पर ध्यान रखते हुए पौधों को लगाते हैं हम temp ह्यूमैनिटीज लाइटिंग हर चीज को कंट्रोल करते हैं स्पीड ब्रीडिंग के तहत हम पौधे को लाइट प्रोवाइड करते हैं जो डे लाइट प्रोवाइड
    प्रोवाइड करते हैं वह हम करते हैं 18 – 22 घंटे


    यदि कोई फसल का अभी समय नहीं हुआ है तो हम उसी की कंडीशन को उसी के एनवायरमेंटल को ग्रीन हाउस में लाकर उस फसल को उगा सकती है

    स्पीड ब्रीडिंग है क्या
    स्पीड ब्रेकिंग में हम किसी पौधे को 22 घंटे की लाइक प्रोवाइड करते हैं और 2 घंटे से आराम देते हैं यानी 2 घंटे से लाइट में नहीं रखा जाता है रिसर्च में पाया गया कि यदि पौधों को 22 घंटे की लाइट देते हैं तो पौधे खराब नहीं होते उनमें किसी प्रकार की डिजीज नहीं लगती बल्कि वह अपना चक्र आधे साल में ही पूरा कर देते हैं । चना , गेहूं में तो यह सफलतापूर्वक हूं और जिन्हें लाइट कम चाहिए उन पौधों पर अभी काम चल रहा है

    स्पीड ब्रीडिंग है क्या

    उन पौधों पर अभी काम चल रहा है। यदि हम स्पीड ब्लीडिंग काम पूरा हो जाए तो हम जो हाइब्रिड वैरायटी बनाते हैं वह बहुत ही कम समय में बन जाएगी आज हमने आपको बताया स्पीड ब्रेकिंग क्या है और यह कैसे काम करेगी ||

    2024 में एग्रीकल्चर जॉब कौन-कौन सी आई है

    एग्रीकल्चर विभाग की प्राइवेट सबसे बड़ी कंपनियां कौन-कौन सी है।?( Which are the biggest private companies of Agriculture Department)

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?(Who are the 10 biggest bloggers of India and how much is their income)

    निष्कर्ष


    आज हमने आपको स्पीड रीडिंग के बारे में बताया उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई हुई यदि कोई सवाल कमेंट करें बताएं ||

    himsnshupapnai@mysmarttips.in

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »