• February 18, 2025 7:42 pm

    my smart tips

    Best my smart tips

    आज के वक्त में ज्योतिष विद्या को हर कोई सीखना चाहता है ज्योतिष विद्या के जरिए आप किसी के जीवन में आने वाली समस्याओं को आसानी से समझ सकते हैं किस ग्रह का क्या प्रभाव रहेगा और किसका कब जन्म हुआ है इन सभी के बारे में ज्योतिष चलिए आप आसानी से जान सकते है। जब किसी की शादी की बात होती है तो हम लोग दूल्हे और दुल्हन की कुंडली को मिलते हैं यदि वह कुंडली मिल जाती है तो शादी होती है और यदि कुंडली नहीं मिलती है तो शादी में समस्या आती है आज हम आपको बताएंगे शनी की साढ़ेसाती में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल बताने जा रहे है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    साढ़ेसाती क्या होती है

    साढ़ेसाती का मतलब होता है जब शनि किसी राशि के दूसरे और 12वें भाव में प्रवेश करता है तो व्यक्ति को साढ़ेसाती लग जाती है और यह साढ़े सात साल तक चलती है और इसे सबसे अशुभ और कष्टदायक माना जाता है

    शनि की साढ़ेसाती के बारे में कुछ जरूरी बातें

    • साढ़ेसाती तीन चरणों में बाटी होती है हर चरण ढाई साल का होता है
    • शनि की साढ़ेसाती के दौरान व्यक्ति को मानसिक आर्थिक और पारिवारिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है
      शनि की साढ़ेसाती के दौरान व्यक्ति की हर काम खराब होते हैं
      व्यक्ति को गुस्सा और अहंकार भरा जाता है और व्यक्ति को धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है
      वही उसकी आंखों से संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न होनी शुरू हो जाती है

    साढ़ेसाती से बचने के लिए क्या करें

    • शनिवार के दिन काले जूते, चमड़े के चप्पल, लोहा और अनाज तथा बर्तन का दान करना चाहिए
    • शनिवार को स्नान के बाद जल में काले तिल मिलाकर देवों के देव महादेव का अभिषेक करना चाहिए
    • हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए

    2025 शनि देव की साढ़ेसाती कब से शुरू हो रही है


    • 29 मार्च 2025 को शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे इसके कारण मेष कुंभ और मीन में। 2025 शनि देव की साढ़ेसाती कब से शुरू हो रही है का प्रभाव रहेगा।
    • शनी लगभग ढाई साल के बाद अपनी राशि बदलता है
      मकर राशि को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी
    • 2025 में शनि धनु और सिंह राशि में शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा
    • कर्क और वृश्चिक राशि को शनि की ढैया मुक्ति मिलेगी

    कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती

    • कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा
    • शनि की साढ़ेसाती तीन चरण होते हैं पहले और दूसरा चरण कष्टदायक होता है लेकिन तीसरा चरण कष्टदायक कम होता है और थोड़ा बहुत फायदे भी मिलते हैं

    मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती

    • मीन राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चलेगा
    • यह सबसे ज्यादा कष्टदायक रहता है आर्थिक मानसिक और शारीरिक कष्ट देखने को मिलते हैं

    मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती

    • मेष राशि में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चलेगा जिसमें व्यक्ति के कार्यों में असफलताएं देखने को मिलेंगी

    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके बताएं अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें
    himanshupapnai@Mysmarttips.in

    सूर्य का फल कुंडली में क्या होता है।(What is the meaning of Sun in horoscope)

    कुंडली देखकर जन्मतिथि का पता करे ?

    सूर्य और शनि की युक्ति हो तो क्या प्रभाव रहता है।(What is the effect if Sun and Saturn are in conjunction)

    Translate »