• Sat. Dec 21st, 2024

    एनसीईआरटी की फ्री कोचिंग कैसे लें |(How to get free coaching of NCERT)

    ByHimanshu Papnai

    Dec 18, 2024 #news
    एनसीईआरटी की फ्री कोचिंग कैसे लेंएनसीईआरटी की फ्री कोचिंग कैसे लें

    जब भी हम शिक्षा प्राप्त करने की सोचते हैं या कहीं कोचिंग लेने की सोचते हैं तो उसकी फीस को देखकर हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं क्योंकि एक कोचिंग की फीस इतनी होती है कि एक आम व्यक्ति उस फीस को नहीं दे पाता है ऐसे में नेशनल कौंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च और ट्रेनिंग( राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) जिसकी स्थापना 27 जुलाई 1961 को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा की गई और इसका मुख्यालय दिल्ली में है |


    एनसीईआरटी में छात्रों के लिए फ्री कोचिंग सर्विस का ऑप्शन खुला है हर कोई छात्र इसमें भाग ले सकता है और एनसीईआरटी के द्वारा समय-समय पर आपकी टेस्ट और आपको हर एक टॉपिक अच्छे से पढ़ाया जाएगा यदि आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं और फ्री में एनसीईआरटी कोचिंग सर्विस लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

    vidya laksmi yojana

    एक राष्ट्र, एक चुनाव योजना क्या है|(What is one nation one election scheme)

    वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना क्या है|(What is One Nation One Subscription Scheme)

    भारत में भारत में बेरोजगारी दर क्या है?(what is the unemployment rate in india)

    GST क्या है और कितने प्रकार की होती है।(What is GST and how many types are there)

    एनसीईआरटी होता क्या है


    • एनसीईआरटी का राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद होता है इसकी शुरुआत 1961 में की गई थी इसका मुख्य कार्य स्कूली शिक्षा के लिए शैक्षिक नीतियां बनाना
    • किताबों को प्रकाशित करना
      शिक्षकों के सतत पर व्यवसायिक- विकास के लिए दिशा निर्देश देना ।

    एनसीईआरटी की फ्री कोचिंग कैसे ले


    • मेडिकल इंजीनियरिंग और एसएससी जैसे बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं के लिए जो छात्र तैयारी कर रहे हैं उनके लिए NCRT और SATHEE (Self-Assessment, Test and Help for Entrance Examination) एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके जरिए NEET,JEE,CUET जैसे प्रतियोगिता की तैयारी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे ।
    • इसका फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करना होगा यह लिंक SATHEE का ऑफिशियल की वेबसाइट है https://jeetest.prutor.ai/jee-test-series/#login

    • और इसमें अपना अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के बाद आप उसे परीक्षा का चयन करें जिसकी आप तैयारी कर रहे हैं
      यह पोर्टल 10:00 बजे सुबह से शाम के 6:00 तक खुला रहेगा बाकी छुट्टियों के दिन या पोर्टल बंद रहेगा

    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई यदि कोई सवाल है कमेंट कीजिए |अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें
    Mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »