भारत एक कृषि प्रधान देश है जनसंख्या की दृष्टि से भारत विश्व में दूसरे नंबर पर आता है लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार भारत को पहले नंबर पर दिखाया गया है जनसंख्या की दृष्टि से । भारत लगातार कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति पूर्ण कार्य कर रहा है माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है इस संकल्प को आपको और हमको मिलकर पूरा करना है कृषि के क्षेत्र में भारत लगातार नए-नए कार्य कर रहा है कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग भी भारत के युवा अच्छे तरीके से समझ रहे हैं
समय-समय भारत सरकार ने कृषि के क्षेत्र में की नई योजनाएं भी निकलती रहती है
राष्ट्रीय बांस मिशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
एम किसान एप्लीकेशन
कृषि बाजार एप
एग्रीकल्चर मोबाइल एप
डीडी किसान चैनल
पूसा कृषि एप
समय-समय पर भारत सरकार ने किसानों के लिए कार्य किया है भारत सरकार नई-नई योजनाओं के तहत किसानों को खुश करने का और किसानों के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करके उनके लिए कुछ कार्य करने का संकल्प बन चुकी है आज कृषि के क्षेत्र में गेहूं उत्पादित करने में हम लोग तीसरे नंबर पर चावल उत्पादित करने में हम लोग दूसरे नंबर पर विश्व में आते हैं लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था जय जवान जय किसान यानी देश के विकास के लिए किसान और जवान दोनों की जरूरत है आज हम आपको भारत सरकार ने कृषि के क्षेत्र में कुछ नई वैकेंसी निकली है उन वैकेंसियों के बारे में आपको जानकारी देंगे कि उनकी आपको फॉर्म कैसे भरने हैं कितनी वैकेंसी आई है और किस-किस सेक्टर में वैकेंसी कब तक रहेगी इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।
2024 में एग्रीकल्चर की सरकारी जॉब
NTPC LIMATED
NTPC LImated मैं बीएससी एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट में ग्रेजुएट में छात्रों के लिए( जूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास) के पदों पर जब निकल गई है
50 पदों के लिए (जूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास) के पदों के लिए भर्ती होनी है
नियुक्ति की अवधि 1 वर्ष रखी गई है और नियुक्ति की अवधि को सरकार बाद भी सकती है
जूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास के लिए आपके प्रति महीना ₹40000 दिया जाएगा
NTPC LImated की योग्यता
आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर किया हुआ होना चाहिए
जूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं रखी गई है मात्र इंटरव्यू रखा गया है इंटरव्यू के जरिए ही आपको नियुक्ति दी जाएगी
जूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास के लिए उम्र 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
एनटीपीसी में आप आवेदन कैसे कर सकते हैं
एनटीपीसी में आपको फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट careers. NTPC.co.in पर पर जाएं ।
वेबसाइट पर जाकर आपको होम पेज पर भर्ती संबंधित अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा उसमें जाकर क्लिक करें
और वह जो भी आपसे निजी जानकारी मांगी जाएगी वह जानकारी वहां डालें
और इसके बाद अपना शुल्क जमा करें और उसका प्रिंट आउट ले लीजिए आवेदन का शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए ₹300 रखे गए हैं SC और ST के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है
राष्ट्रीय बीज निगम में जॉब के लिए आवेदन
राष्ट्रीय बीज निगम में आवेदन 26 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक उम्मीदवार भर सकता है अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी आई हुई है
Deputy General Manager:- 1
Assistant Manager:- 1
Management Trainee (HR):- 2
Management Trainee (Quality Control):- 2
Management Trainee (Electrical Engineering):- 1
Senior Trainee (Vigilance):- 2
Trainee (Agriculture):- 49
Trainee (Quality Control):- 11
Trainee (Marketing):- 33
Trainee (Human Resources):- 16
Trainee (Stenographer):- 15
Trainee (Accounts):- 8
Trainee (Agriculture Stores):- 19
Trainee (Engineering Stores):- 7
Trainee (Technician):- 21
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है कुछ पदों के लिए मास्टर्स की योग्यता मांगी गई है लेकिन ज्यादातर के लिए बीएससी एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट हुए छात्रों के लिए आई है के बारे में अगर आपको ज्यादा जानना है तो आपको नीचे हमने एक लिंक दिया है आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर किसी के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
indiaseeds.com
राष्ट्रीय बीज निगम में सैलरी क्या रहेगी
राष्ट्रीय बीज निगम 2024 में जिन-जिन पदों के लिए वैकेंसी आई है उन पदों के हिसाब से ही सैलरी रखी गई है आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपने पद के अनुसार सैलरी चेक कर सकते हैं आपको कितनी सैलरी दी जाएगी
राष्ट्रीय बीज निगम का सिलेबस क्या है
राष्ट्रीय बीज निगम में आपकी लिखित परीक्षा में 100 नंबर के प्रश्न आएंगे जिसमें से 70 कृषि विज्ञान से संबंधित होंगे और 30 प्रश्न रीजनिंग और जनरल इंग्लिश से संबंधित होंगे
22 दिसंबर 2024 को आपका एग्जाम हो जाएगा के बाद जिन विद्यार्थियों का इसमें सिलेक्शन होगा उनका इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
राष्ट्रीय बीज निगम का फॉर्म कैसे भरा जाएगा.
राष्ट्रीय बीज निगम में अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट indiaseeds.com मैं जाकर अप्लाई कर सकते हैं और इस विषय के ऊपर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं हम आपको नीचे इसकी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं 30 नवंबर 2024 से पहले आवेदन कर ले बीज निगम के लिए ।
निष्कर्ष उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई कि यदि कोई सवाल है कमेंट करके पूछ सकते हैं जानकारी के लिए हमें ईमेल कर सकते है
Mysmarttips.in@gmail.com