नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है। भारत सरकार ने बच्चों के लिए वात्सल्य पेंशन स्कीम लाई है इस पेंशन स्कीम के तहत बच्चों के माता-पिता प्रतिमा हजार रुपए इस पेंशन स्कीम में निवेश करेंगे और बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद इस पेंशन योजना को नई पेंशन योजना के तहत तोड़ दिया जाएगा . आज हम आपको बताएंगे वात्सल्य पेंशन स्कीम क्या है और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं वात्सल्य पेंशन स्कीम का खाता खोलने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए इसलिए हमारी आर्टिकल को पूरा जरूर पढे और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें.
गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?
एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं
वित्त मंत्री सीतारमण जी ने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू करी है एनपीएस वात्सल्य पेंशन योजना के फायदे के बारे में निर्मला सीतारमण जी ने बताया बताया था और एनपीएस को बेहतर बनाने के लिए एक समिति बनाई गई थी टीवी सोमनाथं के अध्यक्षता में इस समिति को बनाया गया था और इस समिति ने बहुत ही बेहतर कार्य भी किए थे आज हम आपको बता रहे हैं वात्सल्य पेंशन स्कीम का लाभ आप कैसे ले सकते हैं कैसे आप वात्सल्य पेंशन स्कीम के लिए खाता खोल सकते हैं वात्सल्य पेंशन योजना खाता खोलने के लिए आपको किसी भी बैंक अकाउंट है या पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते हैं
वात्सल्य पेंशन योजना क्या है
वात्सल्य पेंशन योजना भारत सरकार के द्वारा लाई गई एक स्कीम है इसमें बच्चों की माता-पिता / अभिभावक अपनी नाबालिक बच्चों की ओर से इस बात से पेंशन योजना को शुरू कर सकते हैं जब तक उस बच्चों की उम्र 18 साल नहीं हो जाती है तब तक हर साल उसके माता-पिता उसे खाते में 1000 रुपए का निवेश करेंगे
वात्सल्य पेंशन योजना के तहत जोड़ने की योग्यता क्या है
वात्सल्य पेंशन योजना को भारत का कोई भी नागरिक अपने बच्चों के लिए शुरू कर सकता है
बच्चों की उम्र 18 वर्ष से काम की उम्र बच्चों की होनी चाहिए
इस खाते को ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है आपको इसमें पैन कार्ड आधार कार्ड की आवश्यकता होती है
एनपीएस- वात्सल्य से क्यों जुड़े ?
वित्तीय सुरक्षा के लिए
वित्तीय जिम्मेदारी सीखना
भविष्य की वित्तीय में लचीलापन
लंबी अवधि के निवेश के साथ चक्रवर्ती ब्याज का लाभ
लंबी अवधि की निवेश के लिए प्रोत्साहन
18 साल का होने से पहले पैसे निकालने का क्या विकल्प है
यदि बच्चे की उम्र 18 साल नहीं है उससे पहले ही व्यक्ति पैसे निकालना चाहता है तो व्यक्ति को वत्सल पेंशन स्कीम में शामिल होने के 3 साल के बाद वह निकाल सकता है और वह उस राशि का 25% तक ही निकल सकता है ।
जिस बच्चे के नाम पर यह खाता खोला गया है उसके माता-पिता बच्चों की 18 साल पूरे होने तक 3 बार पैसे निकाल सकते हैं
यदि किसी बीमारी या शिक्षा के लिए इस खाते में से 75% से अधिक निकासी की जा सकती है
बच्चों को 18 साल हो जाए उसके बाद
जब बच्चे को 18 साल पूरे हो जाएंगे उसके बाद यदि यह खाता जारी रखना चाहता है तो उसका खाता नियमित सभी एनपीएस खाते में परिवर्तित हो जाएगा।
18 वर्ष का होने के 3 महीने के भीतर नाबालिक की नई केवाईसी की जाएगी
संचित राशि का कम से कम 80% वार्षिक योजना में पुनः निवेश किया जा सकता है और शेष 20% एक मुक्त राशि के रूप में निकाला जा सकता है
यदि संचित निधि 250000 है तो पूरी राशि एक बार में ही निकल जा सकती है
मृत्यु के दुर्भाग्यपूर्ण मामलों में
ग्राहक की मृत्यु संपूर्ण धनराशि अभिभावकों को लौटा दी जाएगी
अभिभावक की मृत्यु ने केवाईसी के माध्यम से एक और अवयव को पंजीकृत किया जाना है
माता-पिता दोनों की मृत्यु कानूनी अभिभावक योगदान दिए बिना तब तक बने रह सकते हैं जब तक ग्राहक 18 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता
एनपीएस वत्सल के साथ पेंशन धन का संचय
मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति ₹10000 प्रति साल 18 साल एनपीएस वात्सल्य योजना में पैसे जमा करता है तो उसे कितने रुपए दिए जाएंगे
रेट ऑफ़ रिटर्न 10% है तो उसे व्यक्ति को ₹500000 मिलेंगे
और यदि कोई व्यक्ति 60 साल तक ₹10000 जमा करता है और रेट ऑफ रिटर्न 10% के हिसाब से उसे 2.75 करोड रुपए उसे मिलेंगे
यदि रेट ऑफ़ रिटर्न 11. 59% होगा तो उस व्यक्ति को वह व्यक्ति हर साल ₹10000 जमा कर रहा है 60 साल आयु तक तो उस व्यक्ति को 5.97 करोड रुपए मिलेंगे
यदि कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र तक ₹10000 जमा कर रहा है और रेट ऑफ रिटर्न 12 . 86 % है तो उसके हिसाब से उस व्यक्ति को 11.05 करोड रुपए प्राप्त होंगे
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत आप हर ₹1000 से शुरू करके कितने पैसे इसमें निवेश कर सकते हैं और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं
निष्कर्ष
आज हमने बताया एनपीएस- वात्सल्य योजना के बारे में इस योजना का लाभ आप बैंक में जाकर या किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता ओपन कर सकते हैं यह स्कीम PFRDA द्वारा चलाई जा रही है
आपको यह खाता खोलने के लिए पैन कार्ड ,आधार कार्ड ले जाना होगा । उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com