• Sun. Dec 22nd, 2024

    एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बने | (How to become an agriculture field officer)

    नमस्कार साथियों . हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी स्वस्थ और कुशल होंगे कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार लगातार कार्य कर रही है और किसी भी चीज को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने योजनाएं भी समय पर निकलती रहती है. आज के वक्त में कई युवा कृषि के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं और कई लोग अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं कृषि के क्षेत्र में समय-समय पर नई- नई जब आती रहती है

    और हमारी टीम आपको इस विषय के ऊपर जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते रहती हैं कि कृषि के क्षेत्र में कौन-कौन सी जॉब आ रही है हमने आपको NABARD Grad A , AO , AAO जैसी कई job के बारे में पहले ही जानकारी उपलब्ध कर दी है आज हम आपको बताएंगे एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की नई वैकेंसी जो 2024 में आई है उसके ऊपर समस्त जानकारी देंगे कि आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं और आप कब से कब तक अप्लाई करेंगे आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए इन सभी विषयों के ऊपर जानकारी आज इस आर्टिकल में दी जाएगी इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए और अधिक से अधिक लोग को शेयर करें ताकि हर किसी को इस विषय के ऊपर जानकारी मिल सके.

    नाबार्ड क्या है ? (NABARD kya hai)

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?

    एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?

    कृषि अधिकारी क्या होता है

    एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर क्या होता है

    एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर हर प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंकों में होता है इसका कार्य कृषि से संबंधित लोन किसानों को देना होता है और सरकारों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को बताना और उन योजनाओं का फायदा किसानों को दिलवाना .

    शैक्षणिक योग्यता

    इस जॉब को प्राप्त करने के लिए आपको BSC agriculture/ horticultural/animals husbandry/forestry/ agriculture engineering/dairy technology/food technology से अपना कोर्स किया होना चाहिए  ये कोर्स 4 साल का होता है 1 साल इस कोर्स मे ट्रेनिंग होती है इसके बाद इस जॉब पात्र हो जाते हैं

    आयु सीमा

    जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से30 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के नियमों के अनुसार कुछ अनुसूचित जाती, विकलांग को कुछ वर्षों की छूट दी जाती है जो इस तरह हैं

    :एससी/एसटी =5year

    : ओबीसी= 3year

    :पीडब्लयूडी=10year

    कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए आवेदन

    कृषि क्षेत्र के बनने के लिए IBPS परीक्षा तैयारी करनी चाहिए.IBPS इस परीक्षा को करवाता है इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है.

    1. प्रारंभिक परीक्षा

    2. मुख्य परीक्षा

    3. इंटरव्यू

    B.प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न;

    पेपरप्रश्नमार्क्स
    English50 प्रश्न25 मार्क्स
    रीजनिंक50 प्रश्न50 मार्क्स
    क्वाटिंटेटिव एप्टीटुड50 प्रश्न50 मार्क्स

    कुल समय =2 घंटे

    आप इस परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा दे सकते हैं

    C:मुख्य परीक्षा पैटर्न

    प्रोफेशनल नॉलेज 60 प्रश्न = 60 मार्क्स

    Note=  इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए आप अपना उत्तर लिखते वक्त सावधानी पूर्व लिखें

    इंटरव्यू

    इंटरव्यू में आपसे जॉब से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं हम आपसे खेती के बारे में पूछ सकते हैं पहले प्रश्न को ध्यान से समझ ले फिर उसका जवाब दें

    2024 में कृषि फील्ड अधिकारी के लिए आवेदन कैसे करें

    1. साल 2024 में कृषि फील्ड अधिकारी के लिए आवेदन करने की तिथि 1 अगस्त 2024 से लेकर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे
    2. शुल्क जमा करने की तिथि 1 अगस्त 2024 से लेकर 21 अगस्त 2024 तक होगी
    3. अक्टूबर में आपका प्रारंभिक परीक्षा (preliminary)एडमिट कार्ड आ जाएगा
    4. और प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर या दिसंबर में आ जाएगा
    5. दिसंबर में आपकी मुख्य परीक्षा निर्धारित की जाएगी
    6.  जनवरी या फरवरी आपका रिजल्ट आ जाएगा मुख्य परीक्षा का
    7. इंटरव्यू आपका फरवरी या मार्च 2025 में निर्धारित किया जाएगा
    8.  अप्रैल तक आपकी नियुक्ति हो जाएगी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के रूप में.

    कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं

    • आप भारतीय होनी चाहिए
    • अपने इन कोर्सों को किया होना चाहिए horticultural/animals husbandry/forestry/ agriculture engineering/dairy technology/food technology से अपना कोर्स किया होना चाहिए  ये कोर्स 4 साल का होता है 1 साल इस कोर्स मे ट्रेनिंग होती है इसके बाद इस जॉब पात्र हो जाते हैं
    • फील्ड कृषि अधिकारी की सैलरी क्या होती है
    • एक फील्ड कृषि अधिकारी की सैलरी 55000 से लेकर 60000 के बीच तक होती है

    कृषि फील्ड अधिकारी का प्रमोशन कैसे होता है

    सबसे पहले आप officer scale-1

    Manger scale-2

    Senior Manger -3

    Chief General manager

    Assistance General manager

    Deputy general manager

    Executive direction

    Charmanand managing director

    आपका ऑफिसर officer scale 1 (afo) मैं आपकी नियुक्ति होती है और उसके बाद आपका प्रमोशन होते रहता है.

    फील्ड कृषि अधिकारी के रूप में आपका का काम क्या होता है

    सरकार के द्वारा चलाई जा रही नई योजनाएं उनके बारे में आपको किसने को जानकारी देनी होगी और किसानों को उनका फायदा दिलवाना होगा

    किसानों को कृषि से संबंधित लोन आपको दिलवाना होगा

    ध्यान दें इन बातों को =

    यदि आपको इस विषय के ऊपर ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं उसका लिंक हमने आपको दे दिया है आप उसमें जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

    https://www.ibps.in/index.php/crp-updates/

    जब आपके सामने यह प्लेटफॉर्म खुल जाए

    तो आपको CRP-SPL-XlV मैं क्लिक करना है और अप्लाई के ऑप्शन में जाकर अप्लाई करते कर दीजिए और आप अपना फार्म आसानी से भर सकते हैं

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »