• Sun. Dec 22nd, 2024

    Off page SEO क्या होता है। (What is Off Page SEO)

    ByHimanshu Papnai

    Mar 20, 2024 #blogging

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है। कई लोगों की यह परेशानी होती है कि हम लोग बहुत वीडियो बनाते हैं यूट्यूब में। यह हमने खुद की वेबसाइट बनाई है और उसमें आर्टिकल भी लिखे है लेकिन गूगल में सर्च करने पर हमारे आर्टिकल नहीं दिखते या हमारी वीडियो नहीं दिखती हैं । सबसे पहले आप यह जान लीजिए गूगल एक प्लेटफार्म होता है गूगल आपको कोई भी जानकारी नहीं देता हैं ।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    हम जैसे व्यक्ति जो आपके लिए आर्टिकल लिखते हैं उन्हीं की जानकारी गूगल आपको दिखाता है लेकिन गूगल अपने प्लेटफार्म में किसी को पहले रैंक कैसे देता है इसे आपको जानना होगा गूगल सर्च कंसोल यानि (SEO) search engine optimization को सिखाना पड़ेगा गूगल कुछ चीज देखता है जिसके जरिए आपको गूगल में रैंक मिलती है कुछ विषयों के बारे में नीचे आपको जानकारी दे रहे हैं

    1: कीवर्ड रिसर्च

    2: on page SEO

    3: off page SEO

    4: बैकलिंक

    ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

    भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

    गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

    एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

    अपना रिज्यूम कैसे बनाएं

    कीवर्ड रिसर्च का मतलब है कोई गूगल में क्या सर्च कर रहा है वह आपको पता होना। क्योंकि अगर आपको यह पता रहेगा की कोई व्यक्ति गूगल में क्या सर्च कर रहा है तो आप इस पर आर्टिकल लिखेंगे तो उसके रैंक होने की चांस बढ़ जाते है। चाहे आप youtube में वीडियो क्यों ना बना रहे हो। youtube मैं भी रैंक होने के लिए आपको इन विषयों का ध्यान रखना होगा। आज के वक्त में बड़ी-बड़ी कंपनियां  अपनी आर्टिकल अपनी वीडियो या अपने प्रोडक्ट को रैंक करने के लिए SEO expet को रख रहे हैं और एक SEO expet इस विषय की जानकारी होती है कि आपका आर्टिकल कि आपकी वीडियो या आपके प्रोडक्ट को गूगल में सेंड कर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचा जाए। इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप अपने आर्टिकल को अपने प्रोडक्ट को क्या यूट्यूब में अपनी वीडियो को रैंक कैसे कर सकती है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

    SEO क्या होता है

    गूगल एक प्लेटफार्म होता है गूगल कोई भी आर्टिकल या कोई भी वीडियो नही बनता है । आप और हम जैसे लोग गूगल में वीडियो अपलोड करते हैं या आर्टिकल अपलोड करते है

    गूगल में search engine optimization कहा जाता है SEO। इसके कुछ नियम होते हैं यदि आपकी वीडियो या आपका आर्टिकल इसके नियमों का पालन करता है तो यह आपके आर्टिकल को गूगल में और यूट्यूब में आपकी वीडियो को रैंक करता है । इसी के माध्यम से कोई वेबसाइट गूगल में रैंक करती है और कोई वेबसाइट गूगल से बाहर होती है आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक चाहिए आपको इसे समझना पड़ेगा।

    Seo कितने प्रकार का होता है

    Seo तीन प्रकार के होते हैं

    1: on page SEO

    2: off page SEO

    3: Technical seo

    ON PAGE SEO क्या होता हैं ?

    आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में जो भी कार्य कर रहे हो चाहे आप अपनी वेबसाइट में कोई आर्टिकल लिख रही हो, या आप अपनी वेबसाइट में कुछ भी बदलाव कर रहे हो वैसे ही चाहे अपने यूट्यूब चैनल में कोई नहीं वीडियो अपलोड कर रहे हो या कुछ बदलाव कर रहे हो वह सभी ON PAGE SEO आता है

    Off page  SEO

    इस विषय के ऊपर बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है क्योंकि इस विषय के ऊपर हम लोग जानकारी प्राप्त नहीं करना चाहते है Off page  SEO  थोड़ा समय लगता है क्योंकि इस टॉपिक को इतना जल्दी कोई नहीं सीख सकता है Off page  SEO क्या-क्या चीज आती है इसके बारे में हमने नीचे आपको बता रखा है

    1: बैकलिंक ( किसी अन्य वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का लिंक डालना Off page  SEO  के अंदर आता है )

    2:  Guest post

    3: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म में अपनी वेबसाइट के लिंक शेयर करना Off page  SEO के अंदर आता है

    4: अपनी यूट्यूब चैनल या अपनी वेबसाइट के विज्ञापन अलग-अलग प्लेटफार्म में लगाना Off page  SEO के अंदर आता है

    5: किसी अन्य वेबसाइट में कमेंट करके अपनी वेबसाइट के लिंक डालना या अपने यूट्यूब चैनल का लिंक डालना भी Off page  SEO  आता है ।

    6 : फेसबुक में अपनी वेबसाइट के ग्रुप बनाना इंस्टाग्राम में अपने ग्रुप बनाना व्हाट्सएप में अपने ग्रुप बनाना और वहां अपनी वेबसाइट के लिंक शेयर करना भी Off page  SEO आता है

    7: यानी कहीं बाहर से आपकी वेबसाइट में कोई भी व्यक्ति आ रहा है तो वह Off page  SEO माध्यम से आ रहा है इस बात का ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट या आपका यूट्यूब चैनल जितना पुराना होगा और जितना अपडेट आप अपनी वेबसाइट या अपने यूट्यूब चैनल को करते रहेंगे उतना गूगल भी आपकी सहायता करेगा यानी रैंक करने में आपके आर्टिकल को और आपके यूट्यूब चैनल को

    Technical seo

    इसका मतलब है कि जो भी आपकी वेबसाइट Technical requment चीजों जरूरत होती है उसे कहा जाता है Technical seo।

    Seo की और भी प्रकार होते हैं जैसे – black hat seo,white hat seo,grey hat seo , negative seo।

    Seo कैसे काम करता है

    1: सबसे पहले गूगल का boat आपकी वेबसाइट को देखा है और आपने जो आर्टिकल या जो वीडियो बनाई है उसकी पूरी जांच करता है।

    2: उसके Google यह देखा है कि आपकी वेबसाइट या आपका यूट्यूब चैनल का कितना seo पर्सेंट हुआ है

    3: उसके बाद गूगल में आपका आर्टिकल इंडेक्स होता है और उसी के हिसाब से आपके आर्टिकल को गूगल में और यूट्यूब में।

    कैसे करे अपनी वेबसाइट / अपने youtube चैनल का SEO।

    Seo कैसे करना है इसके बारे में हमने नीचे आपको जानकारी दे रखी है

    1: कीवर्ड रिसर्च करें

    2:आर्टिकल यूनिक लिखें और यूट्यूब चैनल में अपनी वीडियो यूनिक ही डालें

    3: बैकलिंक अवश्य बनाएं

    4: वेबसाइट की स्पीड अच्छी करें

    5: Mata tage, website page,  template responsive, का इस्तेमाल अवश्य करें

    6: सही जानकारी दें

    7: फोटो का कम इस्तेमाल करें अपनी वेबसाइट में

    8: आर्टिकल को कहीं से कॉपी करके ना डालें

    9: Google AI का इस्तमाल नहीं करें आर्टिकल लिखने के लिए।

    10: Guest post अवश लिखे।

    11: Spam score चेक करें उस वेबसाइट का आप बैक लिंक बना रहे हैं

    12: Google search console, Bing, जैसे प्लेटफार्म में अपनी वेबसाइट को इंडेक्स अवश्य करें

    13: अपनी वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखें

    14: कमेंट का जवाब अवश्य दें

    15:  Google ads, Facebook ads,instgram ads जैसे  प्लेटफार्म  मैं विज्ञापन चलाये और अपनी वेबसाइट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं

    16: फेसबुक मैं अपना पेज अपनी वेबसाइट का ग्रुप अवश्य बनाएं

    17: इंस्टाग्राम में अपनी वेबसाइट का अकाउंट अवश्य बनाएं

    18: ट्विटर में अपनी वेबसाइट का अकाउंट अवश्य बनाएं

    19: यदि आपका यूट्यूब चैनल है तो अपनी वेबसाइट भी बनाएं और यदि आपकी वेबसाइट है तो अपना यूट्यूब चैनल भी बनाएं

    20: गलत जानकारी बिल्कुल ना दे क्योंकि अगर एक बार आपने गलत जानकारी दे दी और किसी को पता चल गया तो दोबारा आपकी वेबसाइट में आयेगा।

    21: धैर्य रखें क्योंकि एक दिन में आप पैसा नहीं कमा सकते है my smart tips 4 साल से लगातार कार्य कर रही है अब आप सोच सकते हैं कि हमारा धैर्य कितना है।

    22: जिस विषय में आपकी रुचि है इस विषय में आर्टिकल लिखें या अपने यूट्यूब में वीडियो डालें

    23: किसी भी वेबसाइट के लिए SSL सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है अब आप कैसे पता लगाएंगे कि इसी वेबसाइट SSL सर्टिफिकेट है या नहीं तो इस बात को आप ध्यान रखें । जिस कुछ वेबसाइट की डोमेन नेम के आगे से https  लिखा होगा । https के जरिए यह पता लगाया जाता है कि आपकी वेबसाइट कितनी सुरक्षित है क्योंकि हैकर आपकी वेबसाइट को अगर हैक करना चाहे तो इतनी आसानी से नहीं कर सकता है क्योंकि आपकी वेबसाइट के पास SSL सर्टिफिकेट होता है।

    24: दूसरों की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट के बारे में कमेंट करें

    25: यूट्यूब चैनल में डिस्क्रिप्शन में अपनी वेबसाइट के बारे में अवश्य लिखें

    26: अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ जैसे प्लेटफार्म में अवश्य ऐड करें

    27: अपनी वेबसाइट के डिस्क्रिप्शन को अवश्य लिखें

    28: अपनी वेबसाइट का logo अवश्य डालें

    29: अपनी वेबसाइट में इस विषय के ऊपर आर्टिकल लिखे जाते हैं इसके बारे में जानकारी डालें

    30: अपना आर्टिकल हमेशा बड़ा लिखे

    31: यदि आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं उस आर्टिकल के बीच में अपने पुराने आर्टिकल  लिंक डाल दे। ताकि जो यूजर आपकी वेबसाइट मां आ रहा है वह आपकी पुराने आजकल लोग भी पढ पाये।

    नोट :

    यदि आप seo फ्री कोर्स करना चाहते हैं yoast की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फ्री में सीख सकते हैं

    निष्कर्ष

    उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आप को समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं या आपको ब्लॉगिंग सीखनी है और अपने आर्टिकल को google में रैक कराना है तो आप हमें ईमेल कर सकती हैं हम पूरी सहायता करेंगे

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »