• Sun. Dec 22nd, 2024

    डोमेन से पैसे कैसे कमाए।(How to make money from domain)

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत हैं आज के वक्त में पूरी दुनिया में इंटरनेट का शासन चल रहा है अगर आप अपनी खुद की एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डोमेन नेम की जरूरत पड़ेगी क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये डोमेन नेम होता क्या है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है किसी भी वेबसाइट के डोमेन नेम के कारण ही इंटरनेट में आप उस वेबसाइट की पहचान कर पाते हैं  और आसानी से उस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं इंटरनेट के इस जाल में किसी भी वेबसाइट पहुंचने के लिए आप उस वेबसाइट को डोमेन नेम यानी पता सर्च इंजन को बताना पड़ता है और सर्च इंजन उस वेबसाइट की संपूर्ण जानकारी आपके सामने ले आता है आज के  इस लेख डोमेन नेम क्या होता है और यह कैसे काम करता है ? और डोमेन नेम खरीद कर पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल मिलेंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    Domain name क्या होता हैं ? (Domain name kya hai)

    Domain name किसी वेबसाइट तक पहुंचने का एक पता (address) होता है जिसे आप सर्च इंजन में लिखकर उस वेबसाइट के सर्वर (server) तक पहुंच सकते हैं डोमेन नेम को DNS के नाम से भी जानते है DNS का पूरा नाम = डोमेन नेम सर्वर (domain name server) होता है किसी भी डोमेन नेम के पीछे उस वेबसाइट का आईपी ऐड्रेस (internet protocol address)छिपा होता है और इंटरनेट में उस वेबसाइट की डोमेन नेम को सर्च करते ही उस बेवसाइट के IP address के कारण आप उस वेबसाइट के सर्वर तक आसानी से पहुंच सकते हैं ।
    चलिए आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं किसी किसी भी वेबसाइट के डोमेन नेम के पीछे उस बेवसाइट का IP address (internet protocol address) छुपा होता है यह IP address (internet protocol address) डोमेन नेम में इसलिए होता है ताकि हम किसी वेबसाइट को आसानी से पहचान सके क्योंकि जो आईपी एड्रेस होता है जो कि अंको में लिखा पता है और इसे याद रखना बहुत ही मुश्किल है यदि आप किसी वेबसाइट URL के सहायता से उस वेबसाइट के बेवपेज पहुंचे होगें और उस बेवसाइट के URL  में भी डोमेन नेम होता हैं जैसे -https://www.mysmarttips.in/p/about-us.html
    यह इसी बेवसाइट का about-us का URLहैं mysmarttips.in इस वेबसाइट का डोमेन नेम है डोमेन नेम के आगे लिखा हुआ /p/about-us.html वह इस वेबसाइट में उपस्थित बेवपेज पता हैं ।
     
     
     
     
     
    Domain name काम कैसे करता हैं 
    आप आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि डोमेन नेम काम कैसे करता है तो हम आपको आगे बताने जा रहे हैं कि आखिर डोमेन नेम काम कैसे करता है चलिए जानते हैं जब आप सर्च इंजन में किसी वेबसाइट का पता या डोमेन नेम डालते हैं तो उस वेबसाइट के डोमेन के पीछे उस वेबसाइट सर्वर का आईपी ऐड्रेस छिपा होता है इस कारण हम डोमेन नेम के सहायता उस डोमेन सर्वर तक पहुंच जाते हैं यानी कहीं ना कहीं कोई ना कोई वेबसाइट किसी ना किसी सर्वर से होस्ट  होती है उस होस्टिंग सर्विस का पता यानी आईपी ऐड्रेस वेबसाइट डोमेन नेम से जुड़ा होता है इसलिए जब हम सर्च इंजन में किसी वेबसाइट के डोमेन नेम या उस वेबसाइट के पते को सर्च करते हैं तो वेबसाइट का डोमेन उस सर्वर को  चिन्हित करता हैं जिसका पता उस डोमेन नेम से जुड़ा होता है और हम उस बेवसाइट तक पहुंच जाते हैं ।

    डोमेन नेम कहां से खरीदें

    डोमेन नेम खरीदने के लिए
    1: Godaddy
    2: Bluehost
    3: namechepa
    4:  EwebGuru
    5: name.com
    6: znetlive
    7: Bigrock
    किसी एक प्लेटफार्म को गूगल में सर्च करना है और उसमें अपना अकाउंट बनाना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है जो आपने सोचा है अगर वह नाम पहले किसी ने नहीं लिया होगा तो वह आपको मिल जाएगा

    डोमेन नेम कैसा होना चाहिए

    अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं डोमेन नेम आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए बहुत ही जरूरी है आपकी वेबसाइट को लोग आपके डोमेन के माध्यम से ही पहचानते हैं यदि आप डोमेन खरीदना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कौन से नाम से डोमेन अपना डोमेन खरीदू तो आज में आपको अपना अनुभव बताऊंगा कि आपको कौन सा डोमेन खरीदना चाहिए
    1: हमेशा TOP level domain ( शीर्ष स्तरीय डोमेन) ही खरीदें क्योंकि यह बहुत ही लोकप्रिय डोमेन है और लोग इनमें भरोसा करते हैं
    2: हमेशा बहुत ही आसान डोमेन खरीदें जिसे आप आसानी से पढ़ सकें और जो याद रहे
    3: आप जो भी डोमेन खरीदने की सोच रहे हैं वह वेबसाइट के कंटेन्ट से मिलता जुलता होना चाहिए या आपके व्यापार से ।

    डोमेन खरीद कर पैसे कैसे कमाए(domain se paise kamaye) domain fliping।

    डोमेन खरीद कर अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे इसके बारे में नीचे हम आपको बता रहे हैं
    1: सबसे पहले उसे नाम को खरीदे जो बहुत चर्चा में चल रहा हो इस बात का आपको ध्यान रहे कि यदि आप कोई ऐसा नाम ले रहे हैं जो देश-विदेश में बहुत चर्चा में चल रहा है तो वह नाम बहुत महंगा भी होगा उसे अपने नाम रजिस्टर करें ।
    2: Domain fliping में आप बहुत सारे डोमेन नेम खरीद कर उन्हें आसानी से भेज सकते हैं जब दिल्ली में सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए काम कर रही थी Oddeven.com वेबसाइट बहुत ही चर्चा में चली उसे वक्त किसी ने ₹500 में खरीद लिया था। और उसके बाद दिल्ली में इस डोमेन नाम की बहुत चर्चा चली और इस डोमेन के मालिक ने इस डोमेन को लाखों में बेचा।
    3: जिस वेबसाइट से आप अपना डोमेन खरीदेंगे उसे वेबसाइट से अपना डोमेन बेच भी सकते हैं
    4: डोमेन खरीदने से पहले रिसर्च अवश्य करें कि कौन सा विषय चर्चा में चल रहा है अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ेगा ।
    निष्कर्ष
    आप डोमेन से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी उम्मीद करते हैं आपको समझ में आ गया होगा यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं।
    Mysmarttips.in@gmail.com
    Translate »