• Fri. Dec 13th, 2024

    केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रही योजनाएं।(Schemes run by the Central Government for farmers)

    ByHimanshu Papnai

    Dec 19, 2023

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है अक्सर हमने देखा है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए निम्न योजना निकलती रहती है लेकिन किसानों को उनके बारे में पता नहीं होता है लगातार हमारी टीम इस कार्य को कर रही है और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर किसान तक पहुंचाने का कार्य कर रही है हमारे देश ऐसे प्रधानमंत्री भी आए जो किसान परिवार चाहते थे । मैं आपको याद दिला दूं की लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था किसी देश को विकास के मार्ग को आगे ले जाना है तो किसान और जवान को मजबूत करना होगा और चौधरी चरण सिंह जी भी किसान परिवार से आते थे उन्होंने भी किसानों के लिए नई नई योजनाएं निकाली इसीलिए उन्हें किसानों का मसीहा भी कहते हैं ।

    हमारे देश में जितने भी प्रधानमंत्री अभी तक हुए उन्होंने सर्वप्रथम किसने को रखा क्योंकि अगर अगर किसान मजबूत होगा उसकी अर्थव्यवस्था अच्छी होगी । तो देश का प्रत्येक वर्ग विकसित होगा आज भारत चावल उत्पादित करने में हो या गेहूं उत्पादित करने में हो या गाना उत्पादित करने में हो विश्व में बहुत ही अच्छे नंबर पर आता है आप सोच सकते हैं कि हम कितना लगातार विकास हो रही है सरकार के द्वारा चलाई जा रही जो योजनाएं किसानों के लिए। वह हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं किसानों के लिए केंद्र सरकार और हर प्रदेश की राज्य सरकार जो कार्य कर रही है यह बहुत ही उत्तम है इसकी में प्रशंसा करता हूं और युवाओं से निवेदन है कि आप भी किसानों का दुख दर्द समझे क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है नीचे आपको हमने केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बता रखा है और प्रत्येक राज्य के बारे में चाहे वह उत्तराखंड हो चाहे वह मध्य प्रदेश हो चाहे वह छत्तीसगढ़ हो चाहे उत्तर प्रदेश से हूं प्रत्येक राज्य के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे बहुत ही मेहनत से हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं ।

    गूगल एड्स क्या हैं और गूगल एड्स इसमें अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

    Admob क्या है ?Admob से पैसे कैसे कमाए

    ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

    Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

    ब्लॉग की एसईओ सेटिंग कैसे करें

    केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना किसानों के लिए

    किसानों के लिए जो जो योजनाएं चलाई जा रही है उसके बारे में हमने आपको नीचे पूरी जानकारी दे रखी है अभी हम सिर्फ योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और इन योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी अगले आर्टिकल में दी जाएगी ।

    1: किसान ट्रैक्टर योजना

    2.किसान मित्र योजना

    3.कृषि उड़ान योजना

    4.पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

     5.पीएम किसान सम्मान निधि योजना

    6.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

    7.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

    8.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

    9.किसान क्रेडिट कार्ड योजना

    10.पशुधन बीमा योजना

    11.प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना

    12.मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना

    13.कुसुम सोलर पंप वितरण योजना

    14.कृषि इनपुट अनुदान योजना

    15.स्माम किसान योजना 

    16.राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना

    17.स्वायल हेल्थ कार्ड योजना

    18.कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

    19.चारा और चारा विकास योजना

    20.राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

    21.परम्परागत कृषि विकास योजना

    22.अल्पकालीन फसली ऋण योजना

    23.खेत तलाई अनुदान योजना

    24.सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना

    25.किसान विकास पत्र

    26.मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

    27.राष्ट्रीय गोकुल मिशन

    28.डेयरी उद्यमिता विकास योजना

    29.राष्ट्रीय बागवानी मिशन

    30.राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए)

    31.राजीव गांधी किसान न्याय योजना

    32.किसान सूर्योदय योजना

    33.मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना

    34.मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

    35.मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

    36.झटपट बिजली कनेक्शन योजना 

     37.मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

    38.मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

    39.यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी)

    40.बीज ग्राम योजना

    41: प्रधानमंत्री किसान धन योजना

    इस आर्टिकल पर हमारी राय

    इन योजनाओं के बारे में आपको अगले आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी आपको यह आर्टिकल पसंद है तो कमेंट करें अधिक जानकारी के लिए आप हमें मेरी भी कर सकते हैं बहुत ही मेहनत से हमने आर्टिकल लिखा है इसे लाइक करें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »