वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर होता है।(What is the difference between website and blog)

नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त अपना व्यवसाय लोगों तक पहुंचाने के लिए एक वेबसाइट होना बहुत जरूरी होता है कई लोग वेबसाइट और ब्लॉग  को एक ही मान लेते हैं लेकिन मैं इस विषय के ऊपर जानकारी नहीं होती है की वेबसाइट अलग चीज है और ब्लॉग अलग चीज है । वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए जबकि ब्लॉग बनाने के लिए किसी प्रकार की जरूरत नहीं होती है हम यह कह सकते हैं की वेबसाइट का ही छोटा रूप ब्लॉग है । कई लोग यूट्यूब में इन दोनों को एक ही बताते हैं जो कि गलत है दोनों अलग-अलग चीज हैं  ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करे।।What is the difference between website and blog

बेवसाइट क्या होती है

वेबसाइट और ब्लॉग दोनों अलग-अलग चीज वेबसाइट के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए और कुछ विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिनके बारे में हमने नीचे आपको बता रखा है

1: java Lanuages 

2: C++ Lanuages

3: C Lanuages

4:  HTML Lanuages

5: PHP Lanuages

6:  CSS

इन्ही Lanuages के जरिए आप किसी वेबसाइट को बना सकते हैं लेकिन blog शुरू करने के लिए आपको इन विषयों की जानकारी नहीं होती है । ब्लॉगिंग वेबसाइट का छोटा रूप होता है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है लेकिन याद रहे दोनों अलग-अलग होते हैं

ब्लॉग किसे कहते हैं

BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है

गूगल एड्स क्या हैं और गूगल एड्स इसमें अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

Admob क्या है ?Admob से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉग की एसईओ सेटिंग कैसे करें

Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।

ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?

15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है

ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।

Bolgging क्या होता हैं ?

ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉक को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में  कहते हैं।

ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।

ब्लॉगिंग को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है 

ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है

1: पर्सनल ब्लॉगिंग

2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग

1:पर्सनल ब्लॉगिंग = पर्सनल गूगल ब्लॉगिंग को hoddy ब्लॉगिंग भी कहा जाता है  जिनके पास कुछ कहानियां ,सच्ची घटना होती है जिनको को यह सब के साथ शेयर करते है। यह कहानियां उनके निजी जीवन के बारे में भी हो सकती है। या किसी और के जीवन के बारे में भी हो सकती हैं। ऐसा ब्लॉग अक्सर फेमस लोग बनाते हैं ताकि वे अपनी बात आम लोगों तक पहुंचा सके। इन लोगों को ब्लॉगिंग से पैसे कमाना नहीं होता है यह बस इनकी hoddy होती है. पर्सनल ब्लॉग सेलिब्रिटी द्वारा लिखा जाता है इसीलिए आम लोग इन लोग को पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को करीब से जान सके.

2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग  = यह वह लोग करते हैं जो ब्लॉग को अपना बिजनेस समझते हैं इससे वे इतना पैसा कमा लेते हैं जिससे वे अपने सपने और अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं  इसमें मेहनत के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है तभी मेहनत का फल मिलता है

प्रोफेशनल ब्लॉगर बहुत से तरीके ब्लॉग monetize करके पैसे कमाते हैं जैसे= गूगल ऐडसेंस , किसी कंपनी के एड लगाकर , इत्यादि से ।

इन सभी में से गूगल ऐडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉग से बिल्कुल अलग होता हैं। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में हमने आपको वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर होता है इसके बारे में बताएं उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं

Mysmarttips.in@gmail.com 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ