नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है तो आप कहेंगे बेरोजगारी । एक तरीके से आप सही सोच रहे हैं हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हो गई है लेकिन हमें इस विषय विचार करना चाहिए कि देश में लगातार बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है जबकि हम अर्थव्यवस्था की दृष्टि से विश्व में पांचवें नंबर पर आते हैं इस विषय के ऊपर हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए हमारे द्वारा बताए गए जानकारी को पूरी पड़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें क्योंकि इस विषय के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानना बहुत ही जरूरी है कि हमने अपने टॉपिक से हटकर आपको कुछ बता रहे हैं लेकिन इस विषय के बारे में उत्सुकता है क्योंकि इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करके आप अपने करियर के बारे में सोच सकती है क्योंकि आज के वक्त में सबसे जरूरी अपना कैरियर होता है लेकिन आज की युवा पीढ़ी अपने करियर की चिंता नहीं करती वे सोचते हैं घर वाले कोई बिजनेस कर रहे हैं तो हम भी बिजनेस करेंगे अगर हमने कुछ अलग करने की सोची है तो हमें पहले खुद को बदलना होगा फिर जाकर दूसरों को बदल करने की सोचनी पड़ेगी अगर हमको देश को विकसित करना है तो हर किसी को देश को विकास की ओर को ले जाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा ।
आज हम जानते हैं भारत में बेरोजगारी की क्या हाल है और कमेंट करके अवश्य बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी विषय के ऊपर हम आपको जानकारी बताने वाले हैं आज तक किसी ने इस विषय के ऊपर जानकारी देने वाले हैं कुछ किसी के ऊपर जानकारी बहुत ही कम लोगों को है ।
ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?
JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?
भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।
एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स
भारत में बेरोजगारी
आजादी के बाद भारत में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है आज तक न जाने भारत में कितनी सरकारी आ गई है लेकिन बेरोजगारी की समस्या आज भी है यह सोचने का विषय है कि भारत में बेरोजगारी की दर क्यों बढ़ रही है भारत में नई-नई कंपनियां आ रही है और GDP रैंक बढ़ रही है लेकिन फिर भी भारत में बेरोजगारी कम नहीं हो रही भारत के लोग काम करना चाहते हैं कंपनियां नौकरियां भी निकलती है लेकिन फिर भी लोग बेरोजगार घूम रहे हैं एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के कई युवाओं ने नौकरी ढूंढना ही छोड़ दिया है ।
भारत एक युवा आबादी वाला देश है और इस देश में 50% आबादी 25 साल के कम उम्र वाले युवाओं की है वही 90 करोड़ की work force है । work force मैं वही लोग आते हैं जो कार्य ढूंढ रहे हैं या यह कार्य करना चाहते हैं और इस मामले में हम विश्व में पहले स्थान पर आते हैं लेकिन इतनी बड़ी जनसंख्या को रोजगार देना आसान नहीं है। economist के अनुसार कोविद-19 से बड़ी समस्या बढ़ती हुई बेरोजगारी है । साल 2019 की रिपोर्ट में भारत में 3 करोड लोग बेरोजगार थे और कोविड-19 यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है आज भारत में 7.8% सबसे ज्यादा बेरोजगारी है
सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा राज्य में है इस राज्य में 34.5% लोग बेरोजगार है और दूसरे नंबर पर राजस्थान आता है इस राज्य में 28.5% लोग बेरोजगार हैं अगर भारत को साल 2030 से पहले बेरोजगारी की समस्या को खत्म करना है तो भारत को 90 मिलियन जॉब के अवसर खोजने होंगे हमारे देश में महिलाओं की आबादी 48% है और अगर बात करें GDP मैं महिलाओं क का कुल योगदान 18 % महिलाओं का GDP में काम योगदान होना देश की तरक्की में फर्क पड़ता है हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में 95% महिलाएं योगदान दे रही है देश की तरक्की में ।
आप सोच रहे होंगे जो काम महिलाएं करेंगे वह काम पुरुष करें तो क्या घाटा है तो हर किसी के कार्य करने का अलग-अलग तजुर्बा होता है मान लीजिए किसी परिवार में पांच लोग हैं और पैसे कमाने वाला एक व्यक्ति है तो उसे परिवार में उसे व्यक्ति के ऊपर खर्च बढ़ेगा और उसे व्यक्ति के ऊपर बोझ भी होगा वहीं अगर परिवार कोई महिला भी कार्य करती है तो परिवार का बोझ उसे व्यक्ति से कम होगा और खर्च भी काम होगा
ठीक उसी प्रकार एक देश है हमारा देश 140 करोड़ का परिवार है और देश की पूरी जिम्मेदारी कार्य करने वाले लोगों के हाथों में आ जाती है बेरोजगारी बढ़ाने के कारण उन लोगों के ऊपर कार्य का भार पड़ जाता है बेरोजगारी कई प्रकार की होती है
1: = यह बेरोजगारी कृषि के क्षेत्र में देखने को हमको ज्यादा मिलती है मान लीजिए गेहूं का समय है किसान गेहूं काट रहा है उसने गेहूं भेज दिए उसके बाद किसी फसल का समय नहीं है तो किसान खाली हो गया और इसी को कहते हैं सीजनल बेरोजगारी । एक उदाहरण और लेते हैं अभी ठंडी का मौसम है तो गर्मी के कपड़े ज्यादा बिकते हैं और गर्मी के मौसम में यह लोग खाली हो जाते एक तरीके से कहीं तो बेरोजगार हो जाते हैं
2: एक बड़ी समस्या है स्किल का ना होना । यदि आपके पास कार्य है और आपको उसे कार्य करना नहीं आता यानी आपके पास स्किल नहीं है तो उसे काम को अच्छे से नहीं कर सकते और आप बेरोजगार हो जाएंगे
3: दूसरी सबसे बड़ी समस्या है दो लोग एक ही नौकरी में काम करना एक बार एक व्यक्ति काम करेगा तो दूसरा व्यक्ति खाली रहेगा ऐसे में एक व्यक्ति हमेशा बेरोजगार ही रहेगा
आज की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि किस तरीके से सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के वक्त में सोशल मीडिया पैसे कमाने का एक माध्यम बन रहा है निम्न प्रकार से सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं
1: डिजिटल मार्केटिंग
2: seo के बारे में जानकारी प्राप्त
3: वीडियो बनाकर और आर्टिकल लिखकर
कुछ वक्त पहले भारत सरकार ने रेलवे में 90000 नौकरियां निकली थी जिसमें 2.8 फॉर्म भरे थे लोगों ने जिन्होंने फार्म भरा उसमें से 3000 छात्रों ने phd करी हुई थी अब आप सोचिए देश में बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है अभी भी केंद्र सरकार के पास 10 लाख पद खाली है और ज्यादातर युवा आज ssc और psc और सरकारी जॉब के लिए अपने दो-तीन साल लग रहे हैं जो की अच्छी बात है लेकिन पूरा जीवन इसमें लगाना अच्छी बात नहीं है आज भारत के लोग चीन का भाई bycoat कर रहे हैं लेकिन यह आसान नहीं है क्योंकि आज कई देश चीन के ऊपर निर्भर है क्योंकि आज एप्पल कंपनी अपना मोबाइल चीन में बना रही है। लेकिन भारत सरकार युवाओं के लिए स्किल अच्छी करने के लिए नहीं योजना निकाल रही है आप सोचिए जिन छात्रों को cv बनाना resume नहीं आता रिज्यूम बनाना नहीं आता उनका क्या होगा।
1: बेरोजगारी से की समस्या उत्पन्न होती है उदाहरण के लिए भुखमरी। भारत सरकार समय-समय पर भुखमरी की समस्या से बचने के लिए कई कदम उठाती है जैसे राशन , आदि। लेकिन कई लोग सोचते हैं कि सरकार के द्वारा सब कुछ मिल रहा है तो कार्य क्या करने की क्या जरूरत है यही सोच बर्बाद कर रही है आज की युवाओं को ।
2: बेरोजगारी के कारण आज का युवा नशे में जा रहा है जिससे उसके परिवार को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है
3: बेरोजगार होने के कारण कई लोग आज आत्महत्या कर रहे हैं यह हमें समय-समय पर देखने को मिल रहा है
पढ़ाई करने के बाद अगर अपनी मनचाही जब ना मिले तो निराश स्वाभाविक है। बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जैसे राज्यों से लोग शहरों की तरफ को जा रहे हैं जिस कारण से शहरों की जनसंख्या बढ़ रही है और गांव से पलायन हो रहा है कई गांव ऐसे हो गए हैं जहां कोई नहीं रहता अब क्योंकि सब जॉब करने चले गए हैं बाहर शहरों में ।
सरकारी जॉब के चक्कर में आज का युवा प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहता चाहे प्राइवेट जॉब में कितना ही अच्छा पैकेज मिल रहा हो । और यह सही नहीं है आज की युवाओं को अपनी मार्केटिंग के हिसाब से अपनी स्किल को बढ़ाना होगा सरकार को भी आगे आना होगा और भारत के प्रत्येक व्यक्ति को यह बात समझनी होगी कि भारत सरकार इतनी सरकारी जॉब नहीं निकल सकती की हर किसी को सरकारी जॉब में रखा जा सके । आज के वक्त में अगर आपके पास स्केल है तो भारत में बहुत सारी जब आपके लिए हैं इसलिए लगातार कार्य करते रहिए अपनी स्किल को अच्छा करिए और अपनी बातों को समय-समय पर रखते रहिए हमारी इस प्लेटफार्म में ।
हमारी राय आज इस लेख में
किसी कार्य को करने के लिए उसे कार्य की समझ होना बहुत जरूरी होता है मात्र पढ़ाई करने से आप किसी चीज को नहीं सीख सकते है उसके लिए आपको कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है की आवश्यकता होती है हम लोग इस वेबसाइट को लगभग 3 साल से चला रहे हैं और लगातार आपके सामने नए-नए विषयों के ऊपर जानकारी देते रहते हैं आपको आज हमारे द्वारा बताई गई जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं और यदि आपको राजीव दीक्षित जी के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बताइए इसलिए हम बहुत जल्द राजीव दीक्षित जी के बारे में आपके लिए कुछ रोचक जानकारी लाने वाले हैं हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और कमेंट करके बताएं यह आर्टिकल आपको कैसा लगा । यदि आपको किसी अन्य विषय के ऊपर जानकारी चाहिए तो आप में ईमेल कर सकते हैं हमने अपना ईमेल पता नीचे आपको दे रखा है
Mysmarttips.in@gmail.com
शुभकामनाएं =
दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है आप सभी my smart tips Blog की ओर से दीपावली छठ की महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।। दीपावली और छठ जैसे कई त्यौहार हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं दर्शाते हैं इन त्योहारों से मैं कुछ सीखने को मिलता है अपनी संस्कृति का पता चलता है ।
Leave a Reply