• Tue. Jan 14th, 2025

    आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए 10 तरीके(10 ways how to earn money by writing articles)

    नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज हम किसी विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो गूगल से हम उसी के ऊपर जानकारी प्राप्त कर लेते है लेकिन क्या आपने सोचा है ? कि गूगल में इन जानकारियों को कौन डालता है कोई व्यक्ति उस विषय के ऊपर अपनी वेबसाइट में अपने विचारों को व्यक्त करता है और उस वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल को गूगल आपको बताता है क्योंकि गूगल एक प्लेटफार्म है गूगल में करोड़ों वेबसाइट  सम्मिलित हैं और उन वेबसाइटों के अनेको विषयों के ऊपर आर्टिकल किसी व्यक्ति ने लिखे गये हैं लेकिन आप सोच रहे होंगे कि उस व्यक्ति को क्या मिलता है उस व्यक्ति को मिलती है लोकप्रियता और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए एक मंच ।क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को अपने विचारों को व्यक्त करने का एक मंच मिल जाए तो वह व्यक्ति निश्चित ही अपने जीवन में सफलताओं को प्राप्त करेगा हम यह नहीं कहते है ।कि सिर्फ  सोशल मीडिया की अपने विचारों को व्यक्त करने का एक माध्यम है आज के वक्त में अपने विचारों को व्यक्त करने का अलग-अलग तरीका है सोशल मीडिया में कोई अपने विचारों को व्यक्त करता है तो उसके विचारों को लोगों को सुनने का और समझने का एक माध्यम सोशल मीडिया है क्योंकि आज के सोशल मीडिया में युवा भी है और नौकरी पेशा व्यक्ति है जीवन के इस पड़ाव में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है इसे हम अपने जीवन का एक हिस्सा ही माने।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    जहां सोशल मीडिया कुछ गलत भी है सही भी है लेकिन जो युवा पीढ़ी आज की है अपनी कीमत करने के चक्कर में कई चीजें भूल चुकी है कई युवा हमें मैसेज करते हैं कि आर्टिकल कैसे लिखते हैं तुम मैंने सोचा क्यों ना एक छोटा सा सारांश आपको बता दिया जाए कि आजकल लिखते हैं अधिक अगर आपको हमारे द्वारा बनाई गई जानकारी समझ में आए तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और कमेंट अवश्य करें

    गूगल एड्स क्या हैं और गूगल एड्स इसमें अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

    Admob क्या है ?Admob से पैसे कैसे कमाए

    ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

    Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

    ब्लॉग की एसईओ सेटिंग कैसे करें

    आर्टिकल क्या होता है

    किसी विषय के ऊपर अपने विचारों को और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना ही आर्टिकल कहलाताहै आर्टिकल को हिंदी में लेख कहते हैं मान लीजिए आपको भारत की किसी के ऊपर विषय दिया है और आपसे कहा जाता है कि आप कॉपी में भारत की कृषि व्यवस्था के ऊपर अपने विचार लिखिए तो आप कॉपी में भारत की कृषि व्यवस्था के ऊपर जो भी लिखेंगे जैसे अब भारत कृषि क्या है भारत में कृषि की क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही हैं हरित क्रांति क्या है इन सभी विषयों के ऊपर जो भी आपके शब्द होंगे उसे कहा जाएगा लेख ।अगर आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे ब्लॉगिंग मैं अपने आर्टिकल लिखने हैं तो आपको कई विषयों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा उनमें से कई विषय बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी को आर्टिकल लिखना नहीं आता किस बात के ऊपर चर्चा करनी है यह पता नहीं होता अपनी बातों को किस तरीके से जनता के सामने रखना है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसी कारण से कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोकप्रियता तो नहीं कमाते है लेकिन समय पर बर्बाद अवश्य करते है

    आर्टिकल लिखते वक्त किन बातों ध्यान रखे।

    1: अपने विचारों को स्पष्ट रूप से लिखें (यानी सरल भाषा में लिखें)

    2: बैकलिंक्स का अवश्य प्रयोग करें

    3: h1 ,h2  ,h3 ,h4 का प्रयोग आर्टिकल लिखते वक्त अवश्य करें

    4: आर्टिकल बड़ा लिखे

    5: कहीं से कॉपी ना करें

    6: किसी दूसरी वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाते वक्त उस वेबसाइट का इस spam score को अवश्य चेक करें

    7: उस विशेष के ऊपर जानकारी संपूर्ण प्राप्त करें तभी आर्टिकल लिखें

    8: किसी भी प्रकार की गलत शब्दों का प्रयोग ना करें

    9: कॉपीराइट इमेज का प्रयोग ना करें और इमेज जो आप लगा रहे हैं उसका साइज 600×314 ही रखे ।

    आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए

    आर्टिकल लिखना हर किसी के बस की बात नहीं है आर्टिकल लिखने के लिए आपको एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है यानी एक वेबसाइट की । आप ब्लॉगर,  वर्डप्रेस जैसे कई सारे प्लेटफार्म आज उपलब्ध है जिनके माध्यम आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन की आवश्यकता होती है और डोमेन आप Godaddy माध्यम से खरीद सकते हैं एक डोमिन का price 599 RS एक डोमिंग खरीदने से पहले किन विषयों पर विचार करना चाहिए उनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है
    1: डोमेन हमेशा छोटा होना चाहिए
    2: आप जिस विषय के ऊपर अपनी वेबसाइट वेबसाइट बना रहे हैं उसी विषय के ऊपर आपका domain name होना चाहिए।
    3: डोमेन हमेशा com या in ही ले ।
    4: अपनी डोमेन को गूगल सर्च कंट्रोल से  जोड़े ताकि आपका डोमेन गूगल में सर्च करने पर आ सके
    5: लगातार अपनी वेबसाइट में काम रहे ।

    आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के लिए :

    1: अपनी वेबसाइट में आर्टिकल लिखकर और गूगल ऐडसेंस ऐड लगाकर पैसे कमाए
    2: किसी दूसरे की वेबसाइट में आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
    3: Freelancer Writer बनें और आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें (IWritter ,hirewitter इन दो  बेवसाइट के माध्यम से दूसरो के लिए आर्टिकल पैसे कमा सकते हैं)
    4: e book लिखकर पैसे कमाए
    5: न्यूज़ आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
    6: बैकलिंक बेचकर पैसे कमाए
    7: daliyhunt मैं आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
    8: दूसरी कंपनी की ऐड लगाकर पैसे कमाए
    9: Guest post के माध्यम से पैसे कमाए
    10: अपनी लिखे हुए आर्टिकल को फेसबुक पेज ,फेसबुक ग्रुप, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म में शेयर करके पैसे कमाए
    11: आर्टिकल से संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर और उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाए

    नोट : अगर आप Mysmarttips.in के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं Mysmarttips.in@gmail.com 

    इस आर्टिकल पर हमारी राय

    आज के वक्त में पैसे कमाना बहुत ही जरूरी है और ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने की नए-नए तरीकों के ऊपर हम आपको जानकारी देते रहते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पूर्ण रूप से सत्य होती है हम अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करने के लिए किसी भी प्रकार के आर्टिकल नहीं लिखते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अगर आपको समझ में आई तो कमेंट करके अवश्य बताएं और अधिक से अधिक लोगों को हमारे आर्टिकल शेयर करें हमने इस विषय के ऊपर बहुत ही आर्टिकल लिखे है और बैकलिंक से संबंधित आर्टिकल भी हमने लिखे अगर आपको किसी अन्य विषय के ऊपर जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आप हमारे साथ मिलकर काम करना चाहते हैं तो आप Mysmarttips.in@gmail.com ईमेल करे । हमारा सौभाग्य है कि आप हमारे साथ जुड़ रहे हैं और हमसे सवाल पूछ रहे हैं आप लोग सो रहे होंगे कि आजकल हम लोग आर्टिकल कम क्यों डाल रहे इसका जवाब है कि आजकल उन विषयों के ऊपर जानकारी सही से नहीं मिल पा रही है जिस विषय के ऊपर हम आपको जानकारी देना चाहते हैं इसीलिए हम उन विषय को जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और सही जानकारी प्राप्त होने पर हम आपको उनमें विषय पर जानकारी देंगे
    Translate »