• Sun. Dec 22nd, 2024

    गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें।(How to get Google Adsense approval)

    ByHimanshu Papnai

    Mar 4, 2023

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में पूरी दुनिया में इंटरनेट का शासन चल रहा है अगर हमें किसी भी विषय के ऊपर कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम उसे गूगल में सर्च करके बड़ी ही आसानी से उस विषय के ऊपर अपनी जानकारी प्राप्त कर लेती हैं आज के वक्त में कई लोग यूट्यूब में वीडियो बना रहे हैं और फेमस होकर खूब अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो कई लोग आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जिंदगी में हर कोई फेमस होना चाहता है हर कोई पैसे कमाना चाहता है लेकिन आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए जाए इसके ऊपर जानकारी कम लोग डालते हैं जिसके कारण कई लोगों को सही जानकारी नहीं पाती है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की भी कई लोग कोशिश करते हैं दिन भर फोन में लग कर उन्हें कुछ मुनाफा नहीं होता है ?और कई गूगल ऐडसेंस के लिए कोशिश करते हैं लेकिन मिलता नहीं इसका क्या कारण है यह हम आपको इसलिए होते हैं और अगर गूगल ऐडसेंस नहीं मिलता है तो क्या करें यह भी हम बताएंगे इसलिए अपने दोस्तों को और अपने परिवार वालों को हमारी इस आर्टिकल को शेयर करें और हमारी द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगती कमेंट करके अवश्य बताएं ।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    My smart tips Blog क्या है।

    ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    ब्लॉगिंग की महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे में जाने ।

    बैकलिंक क्या है और क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये ?।।

    सभी देशवासियो को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाइयां अपने माता-पिता का सम्मान करें बड़ों का आदर करें और सनातन संस्कृति का सम्मान करें प्रचार प्रसार करें पूरे विश्व में भारत देश का नाम रोशन करें

    छात्रों के लिए मेरा संदेश:  और जिन छात्रों का इस बार क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं हैं उन सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप अच्छे से अपने पेपरों को दीजिए और अपने गुरु अपने माता-पिता का सम्मान करें और राज 12 और 10 के छात्रों से मेरा अनुरोध है कि आप इस देश का भविष्य है क्योंकि युवा देश का भविष्य होता है और किसी देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए युवाओं का विकसित होना और युवाओं का पढ़ना बहुत जरूरी है इसलिए पढ़ाई करें लेकिन लेकिन पढ़ाई इस मकसद से ना करें कि आपको सिर्फ पास होना है लेकिन इस मकसद से करें कि अपने माता-पिता का नाम रोशन करें और अपने गुरुओं का नाम रोशन करना है मेरी ओर से एक बार फिर सभी छात्रों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां आप अपने परीक्षा में बहुत ही अच्छा करें यह मेरी भगवान से प्रार्थना है

    BLOG  क्या होता हैं ?

    BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है

    Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।

    ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?

    15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है  । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है

    ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।

    Bolgging क्या होता हैं ?

    ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉक को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में  कहते हैं।

    ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।

    ब्लॉगिंग को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है 

    ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है

    1: पर्सनल ब्लॉगिंग

    2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग

    1:पर्सनल ब्लॉगिंग = पर्सनल गूगल ब्लॉगिंग को hoddy ब्लॉगिंग भी कहा जाता है  जिनके पास कुछ कहानियां ,सच्ची घटना होती है जिनको को यह सब के साथ शेयर करते है। यह कहानियां उनके निजी जीवन के बारे में भी हो सकती है। या किसी और के जीवन के बारे में भी हो सकती हैं। ऐसा ब्लॉग  अक्सर फेमस लोग बनाते हैं ताकि वे अपनी बात आम लोगों तक पहुंचा सके। इन लोगों को ब्लॉगिंग से पैसे कमाना नहीं होता है यह बस इनकी hoddy होती है. पर्सनल ब्लॉग सेलिब्रिटी द्वारा लिखा जाता है इसीलिए आम लोग इन लोग को पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को करीब से जान सके.

    2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग  = यह वह लोग करते हैं जो ब्लॉग को अपना बिजनेस समझते हैं इससे वे इतना पैसा कमा लेते हैं जिससे वे अपने सपने और अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं  इसमें मेहनत के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है तभी मेहनत का फल मिलता है

    प्रोफेशनल ब्लॉगर बहुत से तरीके ब्लॉग monetize करके पैसे कमाते हैं जैसे= गूगल ऐडसेंस , किसी कंपनी के एड लगाकर , इत्यादि से

    इन सभी में से गूगल ऐडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉग से बिल्कुल अलग होता हैं। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

    और अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाना है तो आपको धैर्य लगन और मेहनत करनी होगी ब्लॉगिंग करने इतना आसान नहीं है और आप सोच रहे हैं कि आज मैंने ब्लॉगिंग शुरू कर दी और कल से  पैसे आने लग जाएंगे। तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल गलत सोच  रहे हैं। उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत है।

    गूगल ऐडसेंस क्या है ?

    ऐडसेंस एक गूगल का प्रोडक्ट है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर automatic text ,video , और images ads दिखाता हैं । और इन ads से आपकी earning होती है।

    गूगल ऐडसेंस से  earning कैसे होती है

    गूगल ऐडसेंस में दो माध्यमों से earning होती हैं । 

    1: imapression

    2: click

    Impression = आपके एड्स रोज कितनी बार देखे गए उसके हिसाब से इसमें आपकी   earning होती हैं।

    Click = आपकी वेबसाइट में दिखाए गए ऐड में क्लिक कितने लोगों ने करा उसके हिसाब से आपकी अर्निंग होती है

    जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में $100 हो जायेगे। तब आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें

    कई लोग ब्लॉग बनाते ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं। जिस कारण से उनको ऐडसेंस अकाउंट नहीं मिल पाता है क्योंकि उनके ब्लॉग में आर्टिकल ज्यादा नहीं होते हैं। जिस कारण से उन्हें अप्रूवल नहीं मिल पाता है ।


    आप जब भी अपने ब्लॉग के ऐडसेंस लिए अप्लाई करें तब आप इस बात का ध्यान रखना कि आपके ब्लॉक में 15 से ज्यादा पोस्ट हो और unique post   होनी चाहिए तब जाकर आपको आसानी से  सब Adsense मिल जायेगा

    ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल होने के बाद इन बातों का ध्यान रखें

    कई लोग ऐसी गलती कर देते हैं जिनके उनका एडसेंस अकाउंट डिसेबल हो जाता है आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट का CTR पर ध्यान देते रहना है आपके  ऐडसेंस अकाउंट का सीटीआर अगर 15 % ऊपर चला जाता है तो आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है

    गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ना मिलने पर क्या करें

    अगर आपको  गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि कई सारी ऐसी कंपनियां हैं जो गूगल ऐडसेंस की तरह ही आपके ब्लॉग में ऐड लगाती हैं जिनमें से कुछ कंपनियों के बारे में हम आपको जानकारी देते हैं जिनके आज आप अपने ब्लॉक में लगाकर पैसे कमा सकते हैं और आपको अप्रूवल भी बहुत जल्दी मिल जाता है

    1: appbroda

    2: adsterra

    3: adsproper 

    4: Amazon ads

    5: network martking

     यह हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं जिनके आज आप अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इन वेबसाइटों को गूगल में सर्च करें और इन वेबसाइटों में अपना अकाउंट बनाकर इस वेबसाइट के आज अपनी वेबसाइट में लगाएं और पैसे कमाए 

    लेकिन ध्यान देने की बात adsproper वाली वेबसाइट आपको तभी अप्रूवल देती है जब आपकी वेबसाइट में लगभग 3000k तक का ट्रैफिक आता हूं और कोई लोग कहेंगे कि तब तो हम गूगल ऐडसेंस से ही अप्रूवल ले लेते हैं लेकिन गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपने  लिखे हैं वह यूनिक होने चाहिए तभी जाकर आपको गूगल ऐडसेंस इससे अब apporval  में मिलता है

    लोगों के ईमेल का जवाब = कई लोग कहेंगे कि आप भी अपनी वेबसाइट में एक आर्टिकल को बार-बार अपनी वेबसाइट में डालते रहते हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि जब मैं अपनी जिन आर्टिकल ओं को बार-बार डालता हूं मैं उन्हें आपको कुछ नहीं जानकारियां भी देता हूं हमने आपको ऐसी ओके ऊपर बताया हमने आप को ट्रैफिक के बारे में बताया हमने आपको आर्टिकल कैसे लिखते हैं इस विषय में बताया और हमने आपको ब्लॉक और ब्लॉगिग क्या है seo के बारे में संपूर्ण जानकारी दी कोई भी यूट्यूब पर आपको शुरू से जानकारी नहीं देता लेकिन हमारी टीम ने हम लोगों ने पूरी कोशिश की कि आपको सही जानकारी दें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है और हम अपने कर्तव्य को पूरी तरह निभा भी रहे कई लोग कहते हैं कि आप इंग्लिश में आर्टिकल को इंग्लिश हमारी इंटरनेशनल लैंग्वेज है तो वह इस बात को अच्छे से समझ ले कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व है और हम हिंदी मातृभाषा में अपने लेख को हिन्दी लिखेगे क्योंकि यह हमारा परम कर्तव्य हैं इसलिए ई-मेल ना करें कि आप हिंदी में लिखेंगे तो कम पैसे कमाएंगे और इंग्लिश में लिखेंगे तो अच्छे पैसे कमाएंगे हमें आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य है  ।

    Seo क्यों क्या है और यह क्यों जरूरी है इस विषय के ऊपर जानकारी आपको होनी चाहिए

    SEO क्या होता हैं

    SEO  का पूरा नाम = search engine optimization  हैं । SEO से आप बिना एक पैसे लगाए अपने ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल  में टॉप   रैंकिंग ला सकते हैं।

    लेकिन seo धीरे-धीरे काम करता है आज आपने ब्लॉक का SEO. करा दो आप के ब्लॉग को गूगल की टॉप रैंक कमाने में कुछ समय लगता सकता  हैं ।

    SEO दो प्रकार का होता है

    1. On page SEO

    2. Off page  SEO 

    ON PAGE SEO क्या होता हैं ?

    ब्लॉग को रैंक कराने के लिए हम जो भी एक्टिविटी करते हैं उसे ऑन ON page SEO कहते हैं. इसमें ब्लॉक का meta tage से लेकर blog description तक जो जो परिवर्तन होते हैं ON page seo के अंदर आता है

    Off page seo क्या होता हैं ?

    Off page SEO को करने में बहुत समय लगता है वे सारी गतिविधियां जिन्हें हम blog पर बाहरी रूप से करते हैं उसे off SEO  कहते हैं।

    SEO वह अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कैसे करें ?

    1: GOOGLE में अपने  blog  index कराये

    Step 1: सबसे पहले आपको गूगल में   Google search console  सर्च करना है ।

    Step 2. उसके बाद आपको आपने ब्लॉग का  URL डालना है जिसे आप गूगल में इंटेक्स कराना चाहते हैं

    इसके बाद आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में आ जायेगा।

    2: ब्लॉग की स्पीड चेक करें

    Blog की स्पीड आपके blog को गूगल इंजन में रैंकिंग कराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आपकी ब्लॉग की स्पीड कम होगी तो यूज़र आपके ब्लॉग में नहीं आ पाएगा क्योंकि आपकी वेबसाइट देर में खुलेगी । जिससे आपके ब्लॉक में ट्राफिक नहीं आएगा और आपका ब्लॉक गूगल की सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग कभी नहीं आ पाएगा।

    अपने ब्लॉग की स्पीड कैसे चेक करें ?

    Step 1. अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा page speed insights .

    Step 2. उसके बाद आपको अपने ब्लॉक का URL डालना है जिस ब्लॉग की आप स्पीड चेक करना करना चाहते हैं.

    ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको यह काम करने पड़ेंगे

    1: ब्लॉग  कम से कम फोटो डालें फोटो 100 kb कम की होनी चाहिए.

    2. Java script का उपयोग कम करें. 

    ब्लॉग की सेटिंग सही करें

    1: सबसे पहले आपको blog की सेटिंग में जाना हैं वहां पर आपको  privacy में जाकर Visible to search engines के ऑप्शन को ऑन करना हैं।

    2: आपको ब्लॉग की सेटिंग में जाना है और वहां crawlers and indexing के ऑप्शन में जाकर custom robots .txt के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां आपको sitemapडालना है .

    Sitemap created कैसे करें

    Step 1: आपको गूगल में सर्च करना है site map generator करने के लिए इस लिंक को क्लिक .https://www.labnol.org/blogger/sitemap/

    Step 2: इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का URL डालना है और आपके ब्लॉग का Sitemap में तैयार हो जाएगा. 

    Site 3: और आपको अपने ब्लॉग का Sitemap को custom robots.txt में add करना  हैं

    कीवर्ड रिसर्च करें

    कीवर्ड रिसर्च  बहुत जरूरी है जब कोई व्यक्ति गूगल में जो कीवर्ड सर्च करता है उस keyword से संबंधित आर्टिकल भी होगा होंगे वह उसके सामने आ जाएंगे।

    कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?

    1: उससे पहले आपको गूगल में सर्च करना है keyword. Io

    2: उसके बाद आपको जिस विषय के बारे में लिखा है उसका टाइटल डालना है.

    3. कीवर्ड रिसर्च हो जाने के बाद उन्हें आपको ब्लॉक के पोस्ट सेटिंग में जाकर search description  डालना हैं।

    4: जब भी कोई व्यक्ति उस keyword सर्च करेगा  जिसके बारे में आपने लिखा है तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी.

    फोटो सेटिंग सही करें

    जब भी आप ब्लॉग में कोई फोटो डालते हैं तो आपको फोटो की सेटिंग में जाकर all text  और  title text   डालना होगा.

    Meta tage अपने ब्लॉग में डाले

    1: आपको से पहले गूगल  में सर्च करना है meta teg generator .

    2. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और आपने वेबसाइट के अंदर किन चीजों के ऊपर लिखा है वह डालना है

    3. इसके बाद आपका mate tag generator क्रिएट हो जाएगा

    2. उसके बाद आपको ब्लॉक की सेटिंग में आना है Mata tage  के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां meta tage डालना है जो आपने क्रिएट करें.

    Google analytics में blog को add करें 

    आपको Google analytics मैं अपनी ब्लॉग को ऐड करना है पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉग में लोग का कहाॅ से आ रहे हैं  ।

    Google analytics में अपने ब्लॉग को add कैसे करें

    सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Google analytics  .

    उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का URL वहां पर लिखना है. और आपकी वेबसाइट Google  analytics  add हो जाएगी.

    Spam score चेक करें अपनी वेबसाइट का चेक कैसे करें

    आपको अपने ब्लॉग का spam score चेक करना होगा  spam score चेक करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा 

    1: Spam score. उसके बाद आपके ब्लॉक का spam score आ जाएगा अगर यह 15  प्रतिशत से ऊपर है यह आपके ब्लॉग के लिए खतरनाक हो सकता हैं।

    2: इसके बाद आपको सभी लिंक कॉपी करने हैं जो आपको दिखाई जा रहे हैं.

    Spam score कम कैसे करे?

    1: Spam score कम करने के लिए आपको disallow link सर्च करना है

    2: सर्च करने के बाद आपको उन सभी link की टेस्ट फाइल बनानी है जो आपने वहां से कॉपी किए थे और इसके बाद अपलोड कर देना है

    3 :कुछ दिनों बाद आपके blog का spam score कम हो जाएगा

     आर्टिकल बड़ा लिखें

    आपको अपने ब्लॉग का आर्टिकल आकर्षित और बड़ा लिखना है ताकि लोग उसको बार-बार पड़े और आपके ब्लॉग में बार बार आए

    सभी वेबमास्टर में अपनी website करें.

    Bing ,yahool, webwiki इन सभी साइड मे अपनी वेबसाइट ऐड करे।

    फेसबुक , टि्वटर,linked सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट को शेयर करें

    आर्टिकल का  Lable बनाये

    आपने जो आर्टिकल लिखा है उसका टेबल बनाएं ।।  आर्टिकल मैं टेबल बनाने के लिए आपको आर्टिकल की सेटिंग में जाना होगा और टेबल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और उसके बाद आपने किस विषय के ऊपर लिखा है उसे डालना होगा वह आपके आर्टिकल का table होगा।

     Backlinks बनाये

    आपको अपने ब्लॉग की वेबसाइट का backlinks बनाने होंगे जिसे यूजेस कई माध्यमों से आपके आ सके। आपको गूगल में सर्च करना है  DROP my link . उसके बाद आपको अपना एक कीवर्ड लिखना है जिसके बारे में आपने आर्टिकल लिखा है और उसके बाद आपको कैटेगरी को चुनना है उसके बाद आपको कितने backlinks चाहिए वह डालना है उसके बाद आपके backlinks आ जायेगे। लेकिन आप उन सब का spam score और DA ,PA चेक करें

    मेरी राय इस आर्टिकल पर


    आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि आप हम लोगों से लगता जुड़ते जा रहे हैं हम आपको कई महीने से ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि हम एक आर्टिकल को बार-बार डाल दें तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमें को बार-बार इसलिए डाल रहे हैं ताकि जिस किसी को भी ब्लॉगिंग में कुछ समस्या आ रही है हम उसे सॉल्व कर सके और वह लोग जीत सके और पैसे कमा सके साथियों पढ़ाई कीजिए और पढ़ाई करना भी जरूरी है सोशल मीडिया से सिर्फ पैसा कमाना जरूरी नहीं है क्योंकि जब तक आप शिक्षित नहीं होंगे तो आप कुछ नहीं कर सकते है अपने माता-पिता को नाम रोशन करें अपने गुरुओं का सम्मान करें और हमारे आर्टिकल आपको कैसे लगते हैं कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद


    Comments are closed.

    Translate »