• Mon. Dec 23rd, 2024

    यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं।(How to make youtube channel)

    ByHimanshu Papnai

    Oct 20, 2022

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज हर कोई ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहता है और ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के दो माध्यम सबसे बड़े हैं पहला तरीका है यूट्यूब प्लेटफार्म में अपना चैनल बनाकर पैसे कमाना और दूसरा तरीका है ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना । लेकिन इन दोनों माध्यमों से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म की बेसिक जानकारी आपके पास होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके पास इन दोनों के प्लेटफार्म की बेसिक जानकारी नहीं होगी तो आप इन प्लेटफार्म  के बारे में कुछ नहीं जान पाएंगे और ना ही सफल होंगे हम अपने ब्लॉग में ब्लॉगिंग के बारे में तो लिखते रहते हैं लेकिन यूट्यूब के बारे में कम लिखते हैं आपको हम एक बात बता देते हैं 

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    कि यूट्यूब अपनी प्राइवेसी में लगातार परिवर्तन कर रहा है उस विषय के ऊपर भी हम आज इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे और साथ ही में आपको यूट्यूब में कैसे सफल हो और यूट्यूब और ब्लॉगिंग में क्या अंतर है तथा यूट्यूब की नई प्राइवेसी क्या है इन सभी विषयों के ऊपर आज के इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको यूट्यूब से संबंधित समस्त जानकारी मिल पाए और इस लेख को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग अपने चैनल से पैसे कमाना चाहते चाहते हैं वह हमारे इस लेख को पढ़कर यूट्यूब की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकें और यूट्यूब प्लेटफार्म से अधिक से अधिक पैसे कमा सकें ।

    ब्लॉगिंग में सफल होना है इस कोडिंग को अपने ब्लॉग में करें ?

    ग्रोमो ऐप क्या है और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

    ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

    कू एप्लिकेशन क्या हैं और कू एप्लिकेशन से पैसे कमाए ?।।

    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए

    यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

    यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी एक जीमेल आईडी बनानी पड़ेगी हमने नीचे आपको बता रखा है कि आप खुद की जीमेल आईडी कैसे बना सकते हैं हाथ नीचे दी गई समस्त जानकारी को पढ़कर बड़ी आसानी से अपनी जीमेल आईडी बना सकते हैं

    जीमेल आईडी कैसे बनए ?

    A:  सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Gamil.com 

    B:  उसके बाद आपको created account  क्लिक करना है

    C: उसके बाद आपको fast name ,last name , और जो ईमेल आईडी आप बनाना चाहते हैं उसे लिखना है उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है जो पासवर्ड   आप रखना चाहते हैं। जो पासवर्ड याद रखेंगे वह 8 शब्द का या 8 शब्दों से अधिक का होना चाहिए। 

    D:  इसके बाद आपको next ऑप्शन में क्लिक करना

    E:  उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है इसको आप डाल भी सकते हैं और नहीं भी अगर आप एक यूट्यूब चैनल बना रहे हैं  तो इसमें अपना मोबाइल नंबर  डाल दे । क्योंकि अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं इस मोबाइल नंबर से आप अपना पासवर्ड रिकवर भी कर सकते है।

    F: इसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ लिखना है और इसके बाद आपको अपना gender  लिखना हैं।

    G: आपने जो मोबाइल नंबर डाला है  उसमें 6 अंको का ओटीपी आएगा को का ओटीपी आएगा उसे डालना हैं ।

    J: इसके बाद आपके सामने privacy and Terms का एक पेज खुलेगा आपको नीचे की तरफ को आना है और आपको एक ऑप्शन दिखेगा I agree ऑप्शन में क्लिक करना है और आपका जीमेल आईडी बन जाएगा..

    2: यूट्यूब में जाएं

    A. यूट्यूब में जाने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा sign in उसमें क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी लिखनी हैं। और साइन इन करना है

    B.  उसके बाद आप यूट्यूब में लॉगिन हो जाएंगे आपको एक आइकन दिखेगा अपनी जीमेल आईडी का उसमें क्लिक करना है और create channel  के ऑप्शन में क्लिक करना.

    C. उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखना है और create के ऑप्शन में क्लिक करना हैं । उसके बाद आपको यूट्यूब चैनल बन जाएगा .

    D. उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा अपलोड इमेज का। अपलोड के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको एक ईमेल डालनी होगी।

    E. उसके बाद आपके सामने यह ऑप्शन आएगा Tell viewers your tube channel  आयेगा। यहां वह अपने यूट्यूब चैनल के बारे में लिखना है आप अपने ट्यूब चैनल में क्या क्या टॉपिक डालेंगे

    F. उसके बाद आप सोशल मीडिया (Facebook, Twitter, Instagram)के अकाउंट के यूआरएल डाल दीजिए। और सेव के ऑप्शन में क्लिक करें ।

    3: मोनेटाइज कब होता है यूट्यूब चैनल कैसे पता लगाएं

    A. अपने यूट्यूब चैनल पर आइकन के ऑप्शन में क्लिक करेंगे 

    B.इसके बाद आपको youtube studio के ऑप्शन में क्लिक करना है 

    C.उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे और एक ऑप्शन होगा  monetization उसमें क्लिक करें.

    D. और अपनी लोकेशन अपडेट करनी  होगी। यूट्यूब चैनल के लिए मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब का एक नियम है जब तक आपके 1000 सब्सक्राइबर्स और 4 घंटे का वॉच टाइम पूरा नहीं हो जाता है। तब तक आपका यूट्यूब चैनल monetization नहीं होगा। 

    E. जब आपका 4 घंटे का  वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस का एक अकाउंट बनाना होता है।

    4.Youtube चैनल को वेरीफाई कैसे करें

    A.आपको मेनू (≡)आइकन के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद your channel ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा  कस्टमाइज चैनल का उसमें क्लिक करना है और आपका youtube studio परिवर्तन आ जाएगा

    B. उसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको अकाउंट सेटिंग का ऑप्शन क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने अकाउंट में क्लिक करना है

    C. और आपको चैनल स्टेटस के ऑप्शन में क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक वेरीफाइड का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक कर देना है 

    D. इसके बाद मोबाइल नंबर पूछेगा और आप जो मोबाइल नंबर डालेंगे उसमें एक ओटीपी आएगा उसे डालना है और आपका चैनल वेरीफाइड हो जाएगा।

    5.यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड कैसे करें

    A. अपने यूट्यूब चैनल के मेनू ≡)आइकन में क्लिक करना है। और उसके बाद your studio के ऑप्शन में क्लिक करना है.

    B. उसके बाद आपके सामने अपलोड वीडियो के एक ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक करना है और अपनी वीडियो अपलोड करनी है.

    C. उसके बाद अपनी वीडियो टाइटल लिखना है। उसके बाद और नीचे की तरफ को आएंगे डिस्क्रिप्शन  का ऑप्शन मिलेगा वहां आपको अपनी वीडियो के बारे में चार पांच लाइनें लिखनी है.

    D .उसके बाद आपको थंबनेल का ऑप्शन मिलेगा वहां आपको थंबनेल अपलोड करना हैं।

    E. उसके बाद आपको tage डालना है. कि आपकी वीडियो किससे संबंधित है

    F .उसके बाद आपके सामने पब्लिश का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक करना हैं और आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी।

    यूट्यूब और ब्लॉग में क्या अंतर है

    BLOG  क्या होता हैं ?

    BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है

    Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।

    यूट्यूब की शुरुआत पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर साल 2005 में की साल 2006 में नवंबर के महीने गूगल ने यूट्यूब प्लेटफार्म को 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया इस प्लेटफार्म में आप अपना खुद का चैनल बनाकर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है ब्लॉग में आप अपनी बात वह विचारों को आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करते हैं बल्कि यूट्यूब में वीडियो के रूप में प्रस्तुत करते हैं और इन दोनों ही प्लेटफार्म उसे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं

    यूट्यूब में सफल होने के तरीके क्या हैं

    सबसे विषय का चुनाव करें 

    यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले विषय का चुनाव करना होगा। आपको उस विषय का चुनाव करना है जिसके बारे में आपको अच्छी नॉलेज  हो। आप उसके आप बारे में लोगो को  बता सके ।और जिस विषय को लोग ज्यादा सर्च करते हो । आप किसी भी विषय में चैनल बना सकते हैं ।अगर आपको पढ़ानाअच्छा लगता है तो आप पढ़ाई के के ऊपर चैनल बना सकते हैं अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप टेक्नॉलॉजी के ऊपर चैनल बना सकते हैं 

    क्या ना करे

    कभी भी देखा देखी ना करें माना आपके दोस्त ने टेक्नोलॉजी से संबंधित चैनल  बनाया है अपने दोस्तों को देखकर आप ने अपना टेक्नोलॉजी संबंधित चैनल बनाया लेकिन आपको टेक्नोलॉजी संबंधित कोई जानकारी नहीं है तो आप टेक्नोलॉजी  के बारे में कुछ नहीं बता पाएंगे और आप यूट्यूब सुपरस्टार  नहीं बन सकते ।

    2: Research करना जरूरी है?

    कई लोग वीडियो बनाते वक्त इस बात को इग्नोर कर देते हैं। और जल्दबाजी में वीडियो अपलोड कर देते हैं वे Research नहीं करते जिसके परिणाम स्वरूप वीडियो में कुछ कमियां रह जाती है तथ्यो मैं गड़बड़ हो जाती है परिणाम यह होता है कि कमेंट बॉक्स बॉक्स में लोगों द्वारा गालियां खानी पड़ती है क्योंकि वीडियो upload होने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकता । उसके बाद सिर्फ एक ही रास्ता बचता है। वीडियो को डिलीट करके उसे फिर एडिट करें लेकिन

    अगर वीडियो में अच्छे view आ गए उसके बाद डिलीट करने का मन नहीं करता.इसलिए वीडियो बनाने के बाद इस बात का ध्यान रखें

    3.Scrip लिखना जरूरी है 

    अच्छी वीडियो बनाने के लिए एक अच्छी Scrip अति आवश्यक है। आपका क्या बोलना है कैसे बोलना है और कब बोलना है यह सब आप पहले से लिखकर रख ले। ताकि आप कोई महत्वपूर्ण बिंदु वीडियो में बताना भूले ना। अधिक जानकारी के लिए जिस टॉपिक पर  बना रहे हैं उसके बारे में गूगल में सर्च करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ताकि आपके वीडियो से उसे सारी जानकारी मिल जाए वह निराश होकर ना जाए और आपके चैनल को सब्सक्राइब कर दे।

    4  Voice quality पर अधिक ध्यान दें

    एक वीडियो की की सफलता के लिए सबसे बड़ा योगदान Voice quality का होता है अगर आपने एक अच्छी वीडियो बनाई है लेकिन वॉइस क्वालिटी खराब है तो आपका वीडियो खराब कहलाएगा। अगर  video मे आपकी आवाज साफ सुनाई नहीं दे   है बैकग्राउंड शोर चल रहा है इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है यूजर पूरी वीडियो नहीं देखेगा। वह बीच में ही छोड़ के चले जाएगा और फिर आपकी वीडियो कभी नहीं देखेगा

    5.Voice quality कैसे सुधारे

    आपको सबसे अधिक ध्यान वॉइस क्वालिटी में देना आप वीडियो में जो भी बोल रहे हैं वह साफ-साफ नहीं देना चाहिए बैकग्राउंड में कोई शोर नहीं होना चाहिए इसके लिए आप क्वालिटी का नाइस कैंलिशन (mic) का इस्तेमाल करें.

    6.Edit audio file 

    रिकॉर्डिंग के होने के बाद Voice को एडिट करना अति आवश्यक है। इस काम  को आपको वीडियो एडिट करने से पहले करना है आप अपने वीडियो में से audio अलग करिए और उसे audacity नामक सॉफ्टवेयर से audio file को एडिट कीजिए इसकी मदद से आप बैकग्राउंड noise को हटा सकते हैं और आप अपनी आवाज को तेज और वजनदार बना सकते हैं.

    7.वीडियो एडिट करें

    यह seo के लिए भी बहुत आवश्यक है अगर आप अपनी वीडियो की रैंकिंग अच्छी करना चाहते हैं तो आपको यह करना पड़ेगा जब भी आप यूट्यूब में कोई वीडियो डालते हैं तो उसका टाइटल अवश्य लिखें और आपने वीडियो के अंदर  जो बता रखा है उसे text के रूप में भी लिखे । यूजर को टाइटल को देखकर आपकी वीडियो देखने का मन करें और वह आपकी वीडियो देखे।

    8.यूट्यूब वीडियो SEO

    seo का पूरा नाम= search engine optimization होता है यह वीडियो का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए वीडियो को अपलोड करने के बाद आप उसका proper seo करे।

    1. थम्बनेल (thumbail)

    वीडियो का  थम्बनेल  ऐसा होना चाहिए आपके चैनल में कोई भी आए। वीडियो का  थम्बनेल देखकर वह वीडियो में क्लिक करें थम्बनेल में वही होना चाहिए जो आपकी वीडियो में है।

    2 :टाइटल

    आपको कभी भी टाइटल लंबा और बोरिंग नहीं रखना है आपका वीडियो का टाइटल इतना छोटा होगा उतना ही ही प्रभावशाली होगा टाइटल आपकी वीडियो के बारे में बताता है कि आपने किसके ऊपर वीडियो बनाई है इसलिए टाइटल को अच्छे से डाले।

     3:डिस्क्रिप्शन

    कई लोग डिस्क्रिप्शन को फालतू की चीज मत कर छोड़ देते हैं लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती है डिस्क्रिप्शन  seo का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है अब आप सोच रहे होंगे डिस्क्रिप्शन में लिखे क्या तो इसका जवाब है आपने वीडियो में क्या क्या लिखा है और आप किसके बारे में बता रहे हैं और लोगों को उसके बारे में क्यों देखना चाहिए आपको यह सब लिखना है और आपको डिस्क्रिप्शन में अपनी सोशल मीडिया के लिंक जोड़ने हैं 

    4: टैग्स (tage)

    एक अच्छा  Tage आपकी वीडियो को वायरल कर सकता है इसलिए आपको tage लिखने से पहले  गूगल और YouTube में Research करना होगा टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाई है और आपको 10 keyword को सेलेक्ट कर देना है  याद रहे कि keyword छोटे होने चाहिए. और कभी भी 15 से tage ना डालें.

    9.यूट्यूब मार्केटिंग

    वीडियो अपलोड करने के बाद उसकी जमकर मार्केटिंग करना मार्केटिंग करना अति आवश्यक है। वरना लोगों को कैसे पता चलेगा कि आपका भी यूट्यूब चैनल हैं। कपींटशन इतना बढ़ गया है आपको एक ही टॉपिक पर हजारों वीडियो मिल जाएंगी इतनी सारी वीडियो में कोई आपकी वीडियो कैसे देखें इसके लिए आपको एक अलग इंतजाम करना पड़ता है आपको अपनी  वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करना है और अपने कॉलेज और स्कूल के दोस्तों को भेजना है और उनसे कहना है  और लोगों को शेयर करो इसके बाद आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लग जाते हैं।

    10.धैर्य रखें

    कई लोग यूट्यूब चैनल बना लेते हैं लेकिन धैर्य नहीं रखते हैं। वे सोचते हैं कि आज यूट्यूब चैनल बना दिया और से  कल पैसे आ जाएंगे। तो वे लोग बिल्कुल गलत सोच रहे हैं आपको भेजी के साथ काम करना होगा और समय-समय पर यूट्यूब में  वीडियो डालते रहना पड़ेगा और समय-समय पर लोगों के पूछे के सवालों के जवाबआपको देने पड़ेंगे। तभी आप एक यूट्यूब सुपरस्टार बन पाएंगे

    यूट्यूब प्लेटफार्म में नयी पइवेसी क्या है

    यूट्यूब अपने-अपने प्लेटफार्म में कुछ परिवर्तन किए हैं जो हर किसी को जानना जरूरी है क्योंकि अगर आप इन विषयों के बारे में नहीं जानेंगे तो आप एक सफल youtuber नहीं बन पाएंगे इसलिए नीचे हमने आपको यूट्यूब की कुछ नहीं प्राइवेसी  के बारे में जानकारी दे रखी है आपने पढ़े और उन्हें अपने यूट्यूब चैनल में फॉलो करें

    1: यूट्यूब हैंडल का इस्तेमाल कैसे करें

    सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट ओपन करना है जिस जीमेल आईडी से आपने अपने यूट्यूब चैनल बना रखा है वहां आपको यूट्यूब के द्वारा एक मेल प्राप्त हुआ होगा उस ई-मेल का विषय youtube handles होगा उस ईमेल को ओपन करें और उस ईमेल के लास्ट में choose handles का एक ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन में क्लिक करें और उसके बाहर आपके सामने एक नया पीस खुलेगा और आपका जिस नाम से यूट्यूब चैनल होगा उस नाम से पहले से ही आपका youtube channel handle reserved क्या होता है यूट्यूब के द्वारा लेकिन अगर आप इसमें चेंज करना चाहते हैं तो आप change handle के ऑप्शन में क्लिक करें और अपना youtube handles को चेंज करें

    अगर आप इस तरीके से अपने यूट्यूब handles मैं किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर पा रहे हैं तो आप youtube studio मैं जाए अगर आपकी इस प्लेटफार्म को मोबाइल में ओपन कर रखा है तो अपने मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में कर ले और उसके बाद इस प्लेटफार्म को अपने मोबाइल में ओपन करें और उसके बाद आप channel customization के ऑप्शन में क्लिक करें और उसके बाद आप basic info के ऑप्शन में क्लिक करें वह आपको एक ऑप्शन दिखेगा handle का इसमें क्लिक करें अपने यूट्यूब चैनल का हैंडल को बदलें और रोज अपनी यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड करें और यूट्यूब में सफल होकर लोकप्रियता के साथ-साथ खूब पैसे कमाए.

    आज के लेख में हमारी राय

    आज का यह लेख उन सभी व्यक्तियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उनका यूट्यूब चैनल सही से ग्रोथ नहीं कर रहा है यूट्यूब की बेसिक जानकारी आज की इस आर्टिकल में हमने आपको दी तथा यूट्यूब में क्या क परिवर्तन हो रखें और विषय के बारे में भी आज हमने इस लेख में चर्चा की उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताए की समस्त जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारा यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही लेकर आते रहे इसलिए को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करें जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते वह हमारे इस लेख को पढ़कर बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सके और एक सफल youtuber बन सके

    Translate »