नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में किसी भी विषय के ऊपर कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम गूगल और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म उस विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं गूगल जैसे प्लेटफार्म होने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया हैं अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के वक्त में गूगल में वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे बड़ी आसानी से कमा सकते हैं हम अपने ब्लॉग में हमेशा आपको ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के नए-नए तरीकों के ऊपर जानकारी उपलब्ध कराते रहते हैं आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं
उस एप्लीकेशन का नाम Turtlemintpro App हैं शायद आप में से कई लोगों ने इस एप्लीकेशन का नाम अवश्य सुना होगा क्योंकि यह बहुत ही लोकप्रिय App है लेकिन आप उस एप्लीकेशन से पैसे कमाने कैसे कमाए जाए इस बारे में नहीं पता तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज हम अपनी इस ब्लॉग में इसी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने वाले हैं और आपको इस ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको इस एप्लीकेशन की बेसिक जानकारी मिल सके और आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकें जब मैंने गूगल में इस एप्लीकेशन के बारे में सर्च करा तो इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत ही कम लोगों ने लिखा है क्योंकि किसी को भी इस एप्लीकेशन के बारे में सटीक जानकारी नहीं है तो हमने सोचा कि आपको इस एप्लीकेशन के बारे में सटीक जानकारी हम आपको प्रदान करें आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को शेयर अवश्य करें ताकि हुए भी इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकें ।।
Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?
बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें।।
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे शुरू करें।।
Turtlemintpro App क्या हैं
साल 2019 करोना महामारी का प्रारंभ हुआ था तो हमने देखा कि कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया कई लोग बेरोजगार हो गए तो कई लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से बहुत अच्छे पैसे भी कमाए उस वक्त यूट्यूब में और ब्लॉगिंग के क्षेत्र अत्यधिक लोगों की बढ़ोतरी होने लग गई और कई लोग सफल होकर पैसे भी कमाने आने लग गए क्योंकि उनको ऐसी एप्लीकेशन और बेबसाइट के बारे में पहले से जानकारी थी जिनकी सहायता से वे ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकें Turtlemintpro App को उस वक्त बहुत ज्यादा लोग अपने डिवाइस में डाउनलोड करने लग गए
और इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने लग गए इस ऐप की सहायता से इंसुरेंस खरीदे और बेचे जाते हैं और सबसे ज्यादा फायदा उसको होता है जो इंश्योरेंस बेचता हैं इस एप्लीकेशन की सहायता से कॉलेज का छात्र हूं या कोई नौकरी करने वाला हो सभी लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर से लगभग 1 मिलियन से ज्यादा लोग इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और इस ऐप को रिव्यू 23k (4.5 ) लोगो ने प्ले स्टोर पर दिया है अब आप समझ ही गए होंगे कि आज के वक्त में इस एप्लीकेशन से कितने लोग पैसे कमा रहे हैं आपको इस एप्लीकेशन की सहायता से लोगों को इंश्योरेंस को बेचना है और बहुत ही अच्छे पैसे कमाने हैं अगर आप इस एप की सहायता से बहुत ही अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको लोगों से बात करना आना चाहिए तब जाकर आप इंसुरेंस बेचकर पैसे कमा सकते हैं
Turtlemintpro App को अपने डिवाइस में कैसे डाउनलोड करें
ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में सर्च करें Turtlemintpro App । और उसके बाद आपको यह एप्लीकेशन दिख जाएगी आपको इंस्टॉल के ऑप्शन में क्लिक करके अपने डिवाइस में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है
अगर आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से करने में में किसी भी प्रकार की कोई समस्या समस्या आ रही हो तो आप नीचे डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं
Turtlemintpro App कौन से देश की ऐप है
यह ऐप भारतीय एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन को महाराष्ट्र राज्य के जिले मुंबई से लांच किया गया है इसके को फाउंडर वह व्यक्ति हैं जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं जिनका नाम कुनाल शाह है जो कि CRED company के को फाउंडर भी है और उसके साथ इस कंपनी के दूसरे को फाउंडर
1: Anand Prabhudesai
2: Dhirendra Mahyavanshi है
इस कंपनी की total funding amount $ 197 मिलियन से भी ज्यादा है | इस कंपनी को साल 2015 में शुरू किया गया था और इस कंपनी का रियल नाम “Turtlemint Insurance Broking Servies Pvt Ltd” है यह एप्लीकेशन बहुत ही safe एप्लीकेशन है आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं
TurtlemintPro App से पैसे कमाने के लिए Insurant Agent या Point of Sales Person कैसे बने?
अगर आप इस एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप Insurant Agent या Point of Sales Person कैसे बन सकते हैं लेकिन अगर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तब भी आप इस ऐप के जरिए पॉलिसी बेच रहे हैं और यह गैरकानूनी कार्य है और अगर आप ऐसा कार्य करते हैं तो आपको पैसे तो नहीं मिलेंगे बल्कि जेल की हवा अवश्य खानी पड़ सकती है इसलिए हमने जो नीचे आपको बता रखा है कि आप Agent या Point of Sales Person कैसे बन सकते हैं इस विषय के ऊपर हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को अच्छे से पढ़ कर Agent या Point of Sales Person बनकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Point of Sales Person (POSP) बनने के लिए सबसे पहले आपको कुछ मानदंड पूरा करने होंगे, जैसे की
1: आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
2: आवेदक कम से कम दसवी उत्तीर्ण होना चाहिए
अगर दोस्तों आप इन्ही सारी मानदंड को Fulfill करते हो, तो आप POSP बन सकते है
सबसे पहले आप अपने डिवाइस मैं इस ऐप को ओपन करना है और साइन अप के ऑप्शन में क्लिक करना है
Leads वाली section में जाकर kyc complete करें
इसके बाद आप Learn With MintAcademy” ही ऑप्शन में क्लिक करें
इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको Insurance Agent बनने की 15 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है, जिसमे आपको जरूरी जानकारी प्रदान कियी जायेगी
और ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन एग्जाम होगा जिसमें अगर आप पास हो जाते हैं उसके बाद आप Insurance Agent बन जाते हैं
जब आप इस एग्जाम को पास कर देते हैं तो भारतीय बिमा विनिमयक और विकास प्राधिकरण (Ministry of Finance)” के जरिए आपको एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, जिसमे लिखा होगा की आप एक legal, Insurance Agent है और आप Insurance Policies बेचने का कार्य कर सकते है और इसके साथ साथ आपको लाइसेंस भी प्रदान किया जायेगा
TurtlemintPro App के जरिए पैसे कैसे कमाए
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ तरीकों के ऊपर हमने आपको नीचे जानकारी दे रखी है आप हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को अच्छे से पढ़ कर बड़ी आसानी से इस एप से पैसे कमा सकते हैं
1: refer and earn
2: पॉलिसी बेचकर पैसे कमाए
3: Quiz खेल कर पैसे कमाना
Refer And earn
इस एप्लीकेशन को रेफर करते किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं इस विषय में हमने नीचे आपको पूरी जानकारी दे रखी है आप हमारे द्वारा बताई गई पूरी जानकारी को प्राप्त करके बहुत ही अच्छा पैसा इस एप्लीकेशन कमा सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद आपको प्रोफाइल के ऑप्शन में जाये
स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Refer And earn का एक ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन में क्लिक करें
स्टेप 3: इसके बाद आपको invite के ऑप्शन में क्लिक करना है और अपने दोस्तों को App को रेफरल करना है और अगर आपको कोई दोस्त आपके द्वारा भेजे गए रेफरल लिंक के जरिए इस ऐप को डाउनलोड करके कोई पॉलिसी को बेचता है तो बदले में आपको ₹500 प्राप्त होते हैं जितने लोग आपके लिंक के जरिए अकाउंट बनाकर पॉलिसी को बेचेंगे उसने आपको अधिक से अधिक पैसे इस एप्लीकेशन से प्राप्त होगें
पॉलिसी बेचकर पैसे कमाए
इस एप्लीकेशन के जरिए आप पॉलिसी बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं हमने नीचे आपको बता रखा है कि आप इस एप्लीकेशन में पॉलिसी बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं
स्टेप 1: सर्वप्रथम आप एप्लीकेशन को ओपन करें और create an account के ऑप्शन में क्लिक करें
स्टेप 2: इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर continue के ऑप्शन में क्लिक करें और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर दें
स्टेप 3: उसके बाद आप Leads के ऑप्शन में क्लिक करें और अपनी केवाईसी पूरी कर लीजिए
स्टेप 4: केवाईसी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप सेल वाले ऑप्शन में क्लिक करें
स्टेप 5: आपको यहां तरह-तरह इंश्योरेंस के आप्शन दिखेंगे, जिसमे से जिस प्रकार के इंश्योरेंस आपके क्लाइंट को चाहिए, उस तरह के इन्सुरस के आप्शन पर क्लिक कर सकते है, जैसे की कार इंश्योरेंस , बाइक इंश्योरेंस आदि
स्टेप 6: जैसे कि मेरे दोस्त को बाइक का इंश्योरेंस चाहिए तो में बाइक इंश्योरेंस में आप्शन क्लिक करें ।
स्टेप 7: उसके बाद आपको बाइक का नंबर डालना है और Get quote वाले ऑप्शन में क्लिक करना है
स्टेप 8: अब आपको यहां इंश्योरेंस का टाइप को चुनना है इस विषय के ऊपर आप अपने क्लाइंट से पूछ सकते हैं अगर आप के क्लाइंट को इन दोनो में से comprehensive और third party जो भी आपके क्लाइंट को चाहिए उस ऑप्शन में उस ऑप्शन में क्लिक करें Leads name के ऑप्शन में क्लाइंट का नाम डालें और उसके बाद आप continue के ऑप्शन क्लिक करे
स्टेप 9: इसके बाद आपको विभिन्न कंपनियों की इंश्योरेंस पॉलिसी देखने को मिलेंगी आप कोई भी पॉलिसी अपने दोस्तों को शेयर यदि आपके लिंक के जरिए आपका दोस्त इस पॉलिसी को खरीदना है तो आपको उसके बदले में कुछ कैशबैक प्राप्त होता है
Kyc complete कैसे करे
आप इस एप्लीकेशन की केवाईसी कंपलीट कैसे कर सकते हैं इस विषय में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रखी और आप ही खुद की केवाईसी पूरी कर सकते हैं जब तक आप केवाईसी पूरी नहीं करेंगे तो आप इस एप्लीकेशन से पैसे नहीं कमा सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले आप ऐप को ओपन करें और complete your Verification By Filling Basic Details के ऑप्शन में क्लिक करना है अगर आपको यह ऑप्शन में नहीं दिख रहा है Leads के ऑप्शन में क्लिक करें और इसके बाद आपके सामने केवाईसी का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक करें
स्टेप 2: इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है और मोबाइल नंबर डालना है और save के ऑप्शन में क्लिक करना है
स्टेप 3 : उसके बाद आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड अपलोड करना है और save ऑप्शन में क्लिक करना है
स्टेप 4: इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी अपना नाम बैंक पासबुक की फोटो अपलोड करके सेव के ऑप्शन में क्लिक करना है
स्टेप 6: इसके बाद आपको अपनी क्लास 10 का प्रमाण पत्र अपलोड करना है और सेब के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने काम की डिटेल्स डालनी है कि आप क्या काम करते हैं और आपकी इनकम कितनी है यदि आप कोई कार्य नहीं करते तो आप अनइंप्लॉयमेंट के ऑप्शन में क्लिक कर सकते हैं औराई आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी अब आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं
पॉलिसी बेचने के लिए जरूरी क्या है
सबसे जरूरी है कि आपको पॉलिसी बेचने के लिए लोगों से बात करने का तरीका आना चाहिए आप जो पॉलिसी बेच रहे हैं उस विषय में आपको संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए और आपको अपने क्लाइंट से बिल्कुल सरल भाषा में बात करनी है और उस पॉलिसी के बारे में संपूर्ण जानकारी अपने क्लाइंट को देनी है ताकि क्लाइंट इनका आपकी पॉलिसी को ले और आप अच्छे पैसे कमा सकें ।
इस आर्टिकल पर हमारी राय
आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Turtlemintpro App के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और आपको बताया कि आप इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताएं और अधिक से अधिक लोगों को यह आर्टिकल शेयर करें ताकि जो लोग इस एप्लीकेशन के बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें हमारे आजकल पढ़कर संपूर्ण जानकारी मिल सके ।