• Sun. Dec 22nd, 2024

    कू एप्लिकेशन क्या हैं और कू एप्लिकेशन से पैसे कमाए ?।।(what is koo application and earn money from koo application)

    ByHimanshu Papnai

    Aug 4, 2022

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना हर कोई लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाए इसके बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है इंटरनेट में आज के वक्त वेबसाइट एप्लीकेशन आ गई है जिनकी सहायता से आप अपने घर में बैठे- बैठे कमा सकते हैं आप में से कई लोगों कू एप्लिकेशन का नाम अवश्य सुना होगा यदि आपने इस एप्लिकेशन का नाम नहीं सुना है तो चिंता मत कीजिए ।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ी हर एक जानकारी देने वाले हैं KOO एप्लिकेशन क्या है ? और KOO एप्लिकेशन के जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ?इन सभी विषयों के ऊपर आपके इस आर्टिकल पर चर्चा करने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप इस एप्लिकेशन के जरिए बड़ी आसानी से पैसे कमा सकें ।

    कू एप्लिकेशन क्या है ?

    यह एक भारतीय एप्लिकेशन है इस एप्लिकेशन को मार्च 2020 में लांच किया यह ऐप बिल्कुल ट्विटर की तरह ही कार्य करता हैं इस ऐप के जरिए देश में क्या चल रहा है उस विषय का पता लगा सकते हैं और उस विषय के ऊपर अपनी बात को लोगों के सामने बड़ी आसानी से रख सकते हैं और इस ऐप से आप किसी के साथ भी चैट कर सकते हैं फिलहाल इस ऐप अभी के वक्त तेलुगु, तमिल , मलयालम , मराठी , पंजाबी , ओड़िया , असमिया और  कन्नड़ आदि भाषाएं उपलब्ध है इस ऐप में अगस्त 2020 में भारत सरकार के द्वारा आयोजित आयोजित आत्म निर्भर भारत App Innovation challenge को भी जीता था ।

    इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं और rating 4.6 की हैं यह एप्लिकेशन धीरे-धीरे लोकप्रिय होते जा रही है और हर रोज इस एप्लिकेशन से नए-नए लोग जुड़े हैं और अपनी बातों को लोगों के सामने साझा कर रहे हैं इस एप्लिकेशन को अप्रमेय राधे कृष्ण ने बनाया हैं ।

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    Like App क्या है और Like App से पैसे कैसे कमाए ?

    शेयर चैट एप्लीकेशन क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

    phonepe एप्लीकेशन क्या है और phonepe पैसे कैसे कमाए ?

    कू एप्लिकेशन को डाउनलोड कैसे करें

    इस एप्लिकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लिकेशन को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में KOO लिखकर सर्च करें उसके बाद यह एप्लिकेशन आपको दिखाई देगी वहां से आप install के ऑप्शन में क्लिक करके बड़ी आसानी से इस एप्लिकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं 

    अगर आप प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो हमने नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दे रखा है आप डाउनलोड का ऑप्शन में क्लिक करके अपने डिवाइस में एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं ।

    Download

    KOO में अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?

    KOO एप्लिकेशन में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे आपको जानकारी दे रखी है कि आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हैं
    स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड करें ।
    स्टेप 2: एप्लीकेशन को ओपन करें इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाले ।
    स्टेप 3 : इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल रखा है उसमें एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी को डाल कर आप को वेरीफाई के ऑप्शन में क्लिक करना है
     स्टेप 4: और आपका अकाउंट  KOO एप्लीकेशन में बन जाएगा । इसके बाद आप सेटिंग में जाकर profile edit के ऑप्शन में क्लिक करें
    स्टेप 5: इसके बाद आप language की ऑप्शन में क्लिक करके और अपनी language चुनें । जिस language में आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं
     स्टेप 6: इसके बाद आपको अपना पूरा नाम , मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी देनी हैं और इस एप्लीकेशन में आपका अकाउंट बड़ी आसानी से बन जाएगा
    KOO एप्लिकेशन के जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
    इस एप्लिकेशन के जरिए पैसे कमाना बहुत ही आसान है हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप इस एप्लिकेशन के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें और इस एप्लिकेशन से पैसे कमाए ।
    1. किसी ब्रांड को sponsor करें।
    सभी brands यही चाहते हैं कि उनके प्रोडक्ट्स(product) की जानकारी जल्दी से जल्दी  लोगो के पास पहुंच जाए और आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट में बिताने लगे इसलिए ब्रांड्स (brands) भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले रहे और आज कू एक फेमस मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको बहुत से लोग यूज़ करते हैं कू पर  बांड्स कंपनीज अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए उन लोगों को चुनती है जिनके ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं और बांड्स कंपनीज ऐसे लोगों से अपने प्रोडक्ट्स को Sponsor  करवाती है और बदले में उन लोगों को पैसे देती हैं।आप कू अकाउंट की सहायता से किसी ब्रांड को sponsor करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन आप को फॉलो करने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए..
    2.एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing)  करें
    इस प्रकार की मार्केटिंग में किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे = flipakart, या amanzon के किसी प्रोडक्ट भी  प्रमोट करना  होता है उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वेबसाइट आपको एक लिंक देती है जब उस लिंक के द्वारा कोई व्यक्ति कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।
    3.कू एप्लिकेशन के जरिए अपने ब्लॉग में ट्राफिक भेजकर पैसे कमाए ?
    आप कू एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग का लिंक इस एप्लीकेशन में शेयर करके अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं 

    4.कू एप्लिकेशन के जरिए अपने YouTube में ट्राफिक भेजकर पैसे कमाए ?
    अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है और आपके यूट्यूब चैनल में बहुत कम ट्राफिक आता है तो आप इस एप्लीकेशन में आप अपना अकाउंट बनाकर लोगों को अपनी यूट्यूब चैनल के बारे में बता सकते हैं और अपनी सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकती हैं और यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं 
    5.अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए 
    अगर आपको अपना कोई भी प्रोडक्ट बेचना है तो आपको कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है आप कू की सहायता से अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसकी फोटो खींचकर उसे कू अकाउंट में अपलोड करें और description में उस प्रोडक्ट की कीमत और अपनी डिटेल्स डाल दे ताकि जो व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा वह आपसे संपर्क कर पाए।

    6. KOO एप्लिकेशन को रेफरल करके पैसे कमाए ?
    आप इस एप्लीकेशन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपने दोस्तों को रेफरल करके इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं आप के जरिए जो लिंक सोशल मीडिया या आपके दोस्तों को भेजा गया होगा इस लिंक के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट बनाता है तो बदले में आपको ₹10 से लेकर ₹50 तक मिल सकते हैं
    7. कू एप्लिकेशन से रोज पैसे कमाए
    इस एप्लीकेशन को आप 10 मिनट इस्तेमाल करके हर दिन पैसे कमा सकते हैं 10 मिनट इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में आपको 100 पॉइंट प्राप्त होंगे जिनकी वैल्यू ₹1 होगी और आप इस इनकम को अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं
    इस आर्टिकल पर हमारी राय

    इस आर्टिकल में हमने आपको koo के ऊपर चर्चा की और आपको बताया कि आप इस एप्लिकेशन की सहायता से पैसे कैसे कमा सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी और यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट हमसे पूछ सकते हैं आपको यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह कमेंट करके अवश्य बताए आप हमारी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं वह हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से इस एप्लिकेशन की सहायता से ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकें ।
    साथियों आपसे एक अनुरोध है इस बार का स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बहुत ही खास है क्योंकि इस बार हमारा देश आजादी के75 साल पूरा करने वाला है और इस शुभ अवसर पर  देशभक्ति की भावना को बाहर निकालिए और जिन्होंने ने भी देश के लिए बलिदान दिया उनकी याद में हर घर तिरंगा फहराए शान से ।
    Translate »