• Sun. Dec 22nd, 2024

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?।।(JOSH app and how to make money with JOSH app)

    ByHimanshu Papnai

    Jul 3, 2022

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना हर कोई लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाए इसके बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है इंटरनेट में आज के वक्त वेबसाइट एप्लीकेशन आ गई है जिनकी सहायता से आप अपने घर में बैठे- बैठे कमा सकते हैं आप में से कई लोगों josh APP का नाम तो जरूर सुना होगा

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    आज के इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं josh App क्या है ? इस एप्लीकेशन में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं ? और इस एप्लीकेशन से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ? इन  टॉपिकों के ऊपर इस लेख में चर्चा करने वाले हैं इसलिए अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकें ।।

    जोश एप्लीकेशन क्या हैं ?

    जोश एप्लीकेशन  एक वीडियो अपलोडिंग एप्लीकेशन हैं जो कि most APP, mxt APP, Roposo APP आदि की तरह एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप वीडियो, फोटो, सॉन्ग आदि पब्लिश कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप के लिए स्टेटस से भी डाउनलोड कर सकते हैं जोश एप्लीकेशन एक बहुत ही मजेदार एप्लीकेशन है

    phonepe एप्लीकेशन क्या है और phonepe पैसे कैसे कमाए ?

    शेयर चैट एप्लीकेशन क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?।

    पेटीएम क्या है और पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ?

    रोजधन ऐप क्या है और रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए।।

    Like App क्या है और Like App से पैसे कैसे कमाए ?।

    जोश एप्लीकेशन को किसने बनाया

    Josh भारत का App हैं इस एप्लीकेशन के मालिक वीरेंद्र गुप्ता और उमंग बेदी  है जो कि डेलीहंट न्यूज कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया है इस एप्लीकेशन को 4 जुलाई 2020 को लांच किया गया जिस वक्त चीन के एप्लीकेशन  को बैन किया जा रहा था और उसके बाद इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती गई इसका इसका मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है 

    अपने डिवाइस में Josh APP डाउनलोड कैसे करें ?

    अपने डिवाइस में Josh APP को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं अपने डिवाइस में Josh APP को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में प्ले स्टोर या गूगल प्ले एप्लीकेशन को ओपन करना पड़ेगा और वहां आपको सर्च बॉक्स में   Josh APP लिखकर सर्च करना पड़ेगा वहां से आप शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं

    अगर आपको प्ले स्टोर सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं

    Josh APP kya hai

    2 : डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आप अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें

    3: आप आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं

    Josh APP अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?

    1: सबसे पहले अपने डिवाइस में Josh APP को ओपन करें

    2: उसके बाद आप न्यू अकाउंट की ऑप्शन में  क्लिक करें

    3: इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और send OTP के ऑप्शन में क्लिक कर देना है

    4: आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा उसके बाद sing in के ऑप्शन में क्लिक कर देना और आपका अकाउंट बढ़ जाएगा अपनी प्रोफाइल के ऑप्शन में क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल edit कर सकते हैं

    Josh APP इस्तेमाल कैसे करें

    इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आप उन स्टेपो को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं

    1: एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपसे भाषा सेलेक्ट करने को कहा जाएगा आप जिस भाषा में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा को सेलेक्ट करें

    2: भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन के होम पेट में कुछ वीडियो देखने को मिल जाएंगी और scroll करके आप next वीडियो देख सकते हैं

    3: (+) के आइकन में क्लिक करके आप अपनी वीडियो ,फोटो इस एप्लीकेशन में अपलोड कर सकते हैं

    4: नोटिफिकेशन के ऑप्शन में जाकर आप अपने अकाउंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपको की फोटो में कितने लाइक करा है आपको किसने फॉलो कर रहा है

    5: इस प्लेटफार्म के जरिए आप अपनी वीडियो या अपनी फोटो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  में भी शेयर कर सकते हैं

    Josh APP से पैसे कैसे कमाए ?

    अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और इस एप्लीकेशन की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे सरल तरीके बताएंगे जिनकी सहायता से आप इस एप्लीकेशन से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं

    1: Josh APP में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको रोज इस प्लेटफार्म में वीडियो अपलोड करनी है और अगर आप की वीडियो में लाइक, कमेंट और शेयर अधिक होंगे तो बहुत सी कंपनी आपसे promotion के लिए संपर्क करेगी और बदले में आपको पैसे देगी

    2: अगर आपकी वीडियो में अधिक से अधिक लाइक मिलने लग जाए तो आप अपनी bio में अपनी जीमेल आईडी अवश्य दे दे ताकि कोई भी कंपनी आपसे ईमेल के माध्यम से संपर्क कर पाए

    3: अपनी वीडियो इस प्लेटफार्म के अलावा अन्य  प्लेटफॉर्म Like App, share chat application, आदि ताकि वहां से  आप पैसे कमा सकें और आपकी वीडियो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर वायरल हो सके

    4: अगर यूट्यूब चैनल की तरह इस प्लेटफार्म में ज्यादा फैन फॉलोवर्स हो जाते हैं तो बहुत सी कंपनी आपसे sponsorship के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं और और आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं

    5: Josh APP पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप  किसी कंपनी के product का प्रचार इस प्लेटफार्म में करते हैं आपके द्वारा भेजे गए लिंक के द्वारा कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले कंपनी आपको कुछ पैसे देती है

    इस आर्टिकल पर मेरी राय

    आज के इस लेख में हमने आपको Josh APP क्या होता है और इस प्लेटफार्म में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं इस प्लेटफार्म के जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सभी विषयों के ऊपर चर्चा की । उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल बताई गई समस्त जानकारी आपको समझ में आ होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और यह आजकल आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं ताकि आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लाते रहे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं या इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता Josh APP पैसे कैसे कमाए जाए इस आर्टिकल को पढ़कर ये लोग इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से इस प्लेटफार्म से पैसे कमा सके ।।

    हमने अपने इस ब्लॉग में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए इस विषय के ऊपर हमने बहुत सारे आर्टिकल लिखे आप उन सभी आर्टिकल ओं को पढ़कर बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते हैं

    Comments are closed.

    Translate »