नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना हर कोई लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाए इसके बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है इंटरनेट में आज के वक्त वेबसाइट एप्लीकेशन आ गई है जिनकी सहायता से आप अपने घर में बैठे- बैठे कमा सकते हैं आप में से कई लोगों Like APP का नाम तो जरूर सुना होगा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आज के इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं Like App क्या है ?इस एप्लीकेशन में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं ? और इस एप्लीकेशन से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ? इन टॉपिकों के ऊपर इस लेख में चर्चा करने वाले हैं इसलिए अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकें ।।
LIKE APP क्या हैं ?
लाइक ऐप फ्री शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्लीकेशन हैं और IOS एवं Android में चलता है इस एप्लीकेशन को सिंगापुर में जुलाई 2017 को Bigo technology के द्वारा बनाया गया था आप 4D मैजिक एवं डायनेमिक स्टीकर जैसे स्पेशल इफेक्ट अपने वीडियो में दे सकते हैं। इस एप्लीकेशन का पहले नाम Like था लेकिन बाद में इसमें परिवर्तन करके इसका नाम Likee रख दिया गया इस एप्लीकेशन को पूरी दुनिया में 350 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है डाउनलोडिंग में इस एप्लीकेशन का छठा स्थान है
जिस तरीके से आप शेयर चैट एप्लीकेशन और टिक टॉक जैसे एप्लीकेशन में short entertaining video बनाते हैं उसी तरीके से आप इस एप्लीकेशन में भी short entertaining video बना सकते हैं इस एप्लीकेशन में वीडियो बनाने के लिए आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत ही अच्छी वीडियो अपनी बना सकते हैं यह एप्लीकेशन इतनी लोकप्रिय है आज इस प्लेटफार्म में बहुत से बॉलीवुड कलाकार जैसे शाहिद कपूर , अर्जुन कपूर ,सपना चौधरी के अकाउंट है और यह बॉलीवुड कलाकार हमेशा इस प्लेटफार्म में एक्टिव रहते हैं जितनी लोकप्रियता टिक टॉक एप्लीकेशन ने पाई उतनी ही लोकप्रियता आज के वक्त में लाइक एप्लीकेशन की है इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं और आज के वक्त में हर कोई इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा है
तीन पत्ती क्या है और तीन पत्ती गेम से पैसे कैसे कमाए ?
पेटीएम क्या है और पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ?
पेटीएम क्या है और पेटीएम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?।
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं और इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कैसे कमाए।।
HTML और HTML5 क्या हैं ? HTML5 की विशेषताएं। पूरी जानकारी
Like APP अपने डिवाइस में डाउनलोड कैसे करें ?
इस एप्लीकेशन को आप अपने डिवाइस में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं उसके ऊपर हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने डिवाइस में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं
1: इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर या गूगल प्ले में सर्च बॉक्स में टाइप करें Likee APP अगर आपको प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं
2 : डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आप अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें
3: आप आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं
Like APP अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?
1: सबसे पहले अपने डिवाइस में Like एप्लिकेशन को ओपन करें
2: इसके बाद आपके सामने भाषा सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आप अपनी भाषा चुनें जिस भाषा में आप इस एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं
3: इसके बाद आप अपना अकाउंट फेसबुक के जरिए या गूगल अकाउंट के जरिए बना सकते अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर से भी इस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना सकते हैं
4: अकाउंट के बनते ही आप लॉगिन हो जाते हैं
LIKE APP से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और इस एप्लीकेशन की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे सरल तरीके बताएंगे जिनकी सहायता से आप इस एप्लीकेशन से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं
1: लाइक ऐप लाइव स्ट्रीमिंग करके Likee एप्लीकेशन से पैसे कमाए ?
जब आप इस एप्लीकेशन पर Live broadcast करते हैं तो आपके दोस्त या अन्य यूजर्स आप को गिफ्ट देते हैं यह गिफ्ट कुछ स्टीकर्स होते हैं जिनको आपके दोस्त या अन्य यूजर्स खरीद कर आपको भेंट करते हैं और आप इन स्टीकर्स को इस एप्लीकेशन में बेचकर पैसे कमा सकते हैं
इस एप्लीकेशन में Live broadcast बनाने के लिए कुछ मानदंड रखे गए हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है आप इन मानदंडों को पढ़कर इस एप्लीकेशन में Live broadcast कर सकते हैं
1: Live broadcast बनाने के लिए आप की उम्र 16 साल से अधिक होनी चाहिए
2: आपने इस एप्लीकेशन में 3 या उससे अधिक ओरिजिनल शॉर्ट वीडियो पहले बनाई हो
3: पिछले 30 दिनों में आपने इस एप्लीकेशन की कोई भी पॉलिसी नहीं तोड़ी हो
4: इस एप्लीकेशन में आपके 1000 या उससे अधिक फैंस होने चाहिए
5: आप इस एप्लीकेशन में लेवल कंप्लीट कर चुके हो
अगर आप इन सभी नियमों का पालन बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे हैं तब आप लाइव Live broadcast के लिए एलिटिबल हो जाएगे ।
2: like india contest में हिस्सा लेकर पैसे कमाए ?
आप इस एप्लीकेशन में like india contest में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक ऐसी वीडियो बनानी होगी जो वायरल हो जाए contest में भाग लेने के लिए आपको likee एप्लीकेशन के dashboard को ओपन करना पड़ेगा और फिर मैसेज के ऊपर क्लिक करके उसके बाद contest के ऑप्शन में क्लिक करना है इसके बाद आप Go के ऑप्शन में क्लिक करें और contest में भाग ले पर आपको कॉन्टेस्ट के हिसाब से अपनी वीडियो बनानी होगी और सही तरीके से हेशटैग चुनाव करके कवर टाइटल देना है और उसके बाद वीडियो को पब्लिश कर देना है
समय – समय पर आपको ikee india की तरफ से contest organise किया जाता है और अगर आप इस contest में विजय होते हैं या टॉप 10 में आते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन से बहुत महंगे उपहार दिए जाते हैं
3: Like APP पे #tag challenge मे भाग ले के पैसे कमाए ?
आप जब इस प्लेटफार्म में इसी वीडियो को देखते हैं तो आपने देखा हुआ की वीडियो के नीचे बहुत सारे tag का इस्तेमाल किया जाता है हमे इन tag को देखकर यह समझ आता है कि यह वीडियो किस टॉपिक से संबंधित है और इस वीडियो में क्या बताया गया बहुत सारी बड़ी कंपनियां अपना प्रोडक्ट लांच होने पर उस प्रोडक्ट से संबंधित tag Likee APP डाल देते हैं अगर आप उस tag के ऊपर सबसे पहले वीडियो बनाते हैं और लोग आपकी वीडियो को अधिक से अधिक लाइक शेयर कमेंट करते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको गिफ्ट या पैसे दिए जाते हैं आपको उस कंपनी की तरफ से 50$ या $100 गिफ्ट के रूप में मिल सकता है क्या आपको कंपनी का कुछ अच्छा सा प्रोडक्ट गिफ्ट के रूप में मिल सकता है
यह जरूरी नहीं है कि उस tag पर किसी ने वीडियो बना दिया तो आप नहीं बना सकते हैं आप वीडियो बना सकते हैं जरूरी यह होता है कि आपकी वीडियो में लाइक शेयर और कमेंट कितने आये ।
कई लोग सोच रहे होंगे कि कंपनी ने अपना कोई प्रोडक्ट लॉन्च करा और उस प्रोडक्ट से संबंधित tag इस प्लेटफार्म में डाल दिया तो हमें सबसे पहले कैसे पता लगे कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट से संबंधित कौन से tag डाल रखे हैं इसकी जानकारी हमने आपको नीचे बता रखी है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट में लगाए गए tag पता कर सकते हैं
1: सबसे पहले अपने डिवाइस में एप्लीकेशन को ओपन करें
2: उसके बाद सर्च बॉक्स में link india page लिखें और सर्च करें
3: सर्च हो जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे हेशटैग दिखाई देंगे जो हेशटैग सबसे ऊपर होगा वह नया कंपनी के द्वारा डाला गया नया हेशटैग होता है उसी के ऊपर आपको अपना वीडियो बनाकर Link एप्लीकेशन में अपलोड करना होगा ।
4: Brand sponsorship से पैसे कमाए ?
जैसे आप सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म में स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाते हैं वैसे ही आप किस प्लेटफार्म से भी पैसे कमा सकते हैं अगर किस प्लेटफार्म में आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो कंपनी आपको sponsored करेगी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए और इसके बदले आपको कंपनी पैसे देती है
5: खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए ?
आप इस प्लेटफार्म के जरिए प्रोडक्ट का प्रचार करके उसे बेच सकते हैं इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित वीडियो बनानी पड़ेगी उदाहरण के लिए अगर आप पेंटिंग बेचते हैं तो आप उस पेंटिंग के ऊपर ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं और अगर उस वीडियो अधिक से अधिक लोग देखते हैं शेयर करते हैं तो आपका प्रोडक्ट के उसी हिसाब से बिकने की संभावना बढ़ जाती है ।
इस आर्टिकल पर हमारी राय
आज के इस लेख में हमने आपको Link APP क्या होता है और इस प्लेटफार्म में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं इस प्लेटफार्म के जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सभी विषयों के ऊपर चर्चा की । उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल बताई गई समस्त जानकारी आपको समझ में आ होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और यह आजकल आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं ताकि आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लाते रहे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं या इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता like APP पैसे कैसे कमाए जाए इस आर्टिकल को पढ़कर ये लोग इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से इस प्लेटफार्म से पैसे कमा सके ।।
Comments are closed.