• Sun. Dec 22nd, 2024

    मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें ?(how to blog from mobile)

    ByHimanshu Papnai

    Feb 20, 2022
    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हमारे देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आज का युवा इस बेरोजगारी से बचने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहता है कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर खूब अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन कई लोग सोचते हैं कि ब्लॉगिंग क्षेत्र में आने के लिए आपके पास लैपटॉप होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तब भी आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से ब्लॉगिंग क्षेत्र में आकर पैसे कमा सकते हैं और आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से ब्लॉगिंग क्षेत्र में कैसे आ सकते हैं और कैसे ब्लॉगिंग से क्षेत्र से पैसे कमा सकते हैं इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी अपने स्मार्टफोन से ब्लॉगिंग क्षेत्र में कैसे आए इसके बारे में पता चल सके और वे लोगों भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आकर पैसे कमा सकें।।
    मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
    मोबाइल से ब्लॉगिंग करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप मोबाइल के माध्यम से अच्छा आर्टिकल लिखते हैं तो आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप अपने मोबाइल से अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं इसके ऊपर हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है आप उसे पढ़कर अच्छे से फॉलो करें तब जाकर आप अपना एक नया ब्लॉग बना पाएंगे और गूगल ऐडसेंस ऐड करके अच्छे पैसे कमा सकेंगे
    1: गूगल पर जाए 
    आपको सर्वप्रथम अपने फोन या लैपटॉप में गूगल ओपन करना है और blogger search करना है
    2: blogger के link पर क्लिक करें 
    जब आप गूगल पर ब्लॉगर सर्च करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको blogger का link मिल जाता हैं अगर आपको link नहीं मिलता है तो आप इस link को में क्लिक कर सकते हैं https://www.blogger.com/ ।
    3:  साइन इन  (sign in) के ऑप्शन पर क्लिक करें
    जब आप  इस लिंक में क्लिक करते हैं तो तो आपको साइन इन  (sign in ) काहे का ऑप्शन मिलता है और अगर आपका blogger पर पहले से कोई अकाउंट है तो आपको create a blog ऑप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार से ऑप्शन का हिसाब कर सकते हैं
    4: blogger पर login करे 
    अगर आपका पहले से blogger कोई पर अकाउंट नहीं है तो आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा और ना पहले से कोई अकाउंट है तो आप automatic home page पर  डायरेक्टर हो जाएंगे.  blogger मैं अपना नया अकाउंट बनाने के लिए आप की इमेल आईडी पूछी जाएगी आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।
    5:  create a blog 
    जैसे ही आप next ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आप blogger के home page पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको अपने blog चैट संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जो निम्न प्रकार होंगी। 
    1:title  ( टाइटल)

    2: address (पता)

    3: theme (थीम)
    टाइटल (title)
    टाइटल के ऑप्शन में आपको अपने ब्लॉक का नाम डालना है जो भी अपने आप अपने blog का नाम सोचा है उसे डालें ।
    Address (पता)
    Address के ऑप्शन में आपको अपने blog का address (पता) डालना है जो कि कुछ इस तरह का का होता है www.mysmarttipsblogsport.com
    Theme
    Theme के ऑप्शन में आपको कई सारी फ्री थीम मिल जाती है आपको जो अच्छी लगे आप अपने ब्लॉक के लिए सिलेक्ट करें और फिर create a blog के ऑप्शन में क्लिक करें जब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है असके बाद आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल पैसे कमा सकते हैं 
    मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
    मोबाइल से ब्लॉगिंग आप 2 तरीकों से कर सकते हैं
    1: Google Chrome 
    2 : मोबाइल एप्लीकेशन
    Google Chrome 
    मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आप गूगल क्रोम का का उपयोग कर सकते हैं जो जो कि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का एक अच्छा उपाय है और ब्लॉग में आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। 
    मोबाइल एप्लीकेशन
    यदि आप क्रोम ब्राउज़र के द्वारा ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते तो आप लॉगइन एप का उपयोग कर सकते हैं जिसका नाम bloggeroid for  blogger हैं यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगी वहां से आप से डाउनलोड करके अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग का उपयोग कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी पिक्चर्स मिल जाते हैं जैसा कि आप लैपटॉप पर देखते इसकी मदद से आप किसी भी text को Blod,under line लिंग टाइट करना और बहुत और बहुत कुछ आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से ब्लॉगिंग कर सकते हैं और घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं 
    वर्डप्रेस एप्लीकेशन 

    वैसे तो आप ब्राउज़र में इस्तेमाल करते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं कि उपयोग एप्लीकेशन के द्वारा किया जाए तो आप कर सकते हैं प्ले स्टोर से वर्डप्रेस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल के माध्यम से वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं
    ब्लॉगर एप्लीकेशन
    गूगल गूगल का एक निशुल्क product है जो बहुत ही लोकप्रिय है जो ब्लॉगिंग क्षेत्र में नए ब्लॉगर आते हैं वहीं ज्यादातर इसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं क्योंकि यह निशुल्क एप्लीकेशन है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस blogger एप्लीकेशन फॉर इंटरफेज बहुत ही सिंपल जिसे नए ब्लॉगर आसानी से उपयोग इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं. 

    इस आर्टिकल पर हमारी राय
    इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल के माध्यम से आप लोगों कैसे कर सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई संपूर्ण जानकारी समझ में आ गई यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और यह आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट करके अवश्य बताएं पार्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि सभी लोगों को मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके ।।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »