नमस्कार दोस्तों आज दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो का चलन चल रहा है हर कोई इन प्लेटफॉर्मो का इस्तेमाल कर रहा है और अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ रहा है कई लोग तो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो से खूब अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं ट्विटर क्या है ट्विटर का इतिहास क्या है अगर आप ट्विटर से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा और आप टि्वटर में अकाउंट कैसे बना सकते हैं इन सभी का टॉपिको के ऊपर आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें।।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ट्विटर क्या है
टि्वटर एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है इसके माध्यम से आप लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं। आज हर कोई इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा है और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर रहा है .
ट्विटर की स्थापना 6 मार्च 2006 को jack Dorsey , Noah glass , Biz stone , और Evan Williams द्वारा की गई थी तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है यह दुनिया की फेमस वेबसाइटों में से एक है ट्विटर पर जानकारी साझा करने को ट्वीट कहा जाता है। आप टि्वटर में जब भी ट्वीट करते है तो आप अपनी बात को 140 शब्दों में ही शेयर कर सकते हैं लेकिन आप जितने चाहे उतने ट्वीट कर सकते हैं।
इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से आप उन सभी विषयों के ऊपर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिनके बारे में भी देश विदेश में चर्चा हो रही है और आप विचार व्यक्त कर सकते हैं.
टि्वटर में अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं
टि्वटर में अपना खाता बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर या Email id (ldentity proof के लिए ) होना आवश्यक है आपको हम नीचे कुछ आसान से स्टेप बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपना खाता बना सकते हैं.
1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से टि्वटर ऐप को इंस्टॉल करना है या आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन में क्लिक करके टि्वटर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं
2: ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है और आपको create account के ऑप्शन में क्लिक करना है।
3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा और उस पेज में आपको तीन ऑप्शन देखेंगे पहले ऑप्शन में आपसे आपको अपना नाम डालना है और दूसरे ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर या Email address डालना है और तीसरे ऑप्शन में अपनी जन्मतिथि (DOB) यानी date of birth डालना है उसके बाद आपको next ऑप्शन में क्लिक करना है
4:आपके सामने इस प्रकार का एक पेज खुलेगा आपको track where you see Twitter content across the web ऑप्शन के ऑप्शन में टिक करना है और next के ऑप्शन में क्लिक करना है.
5:Next के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी आपका नाम और आपका मोबाइल नंबर या ईमेल पता और जन्म तिथि आपके सामने आ जाएगी आपको एक बार अपना नाम और अपनी जन्मतिथि देख लेनी है उसके बाद आपको साइन अप के ऑप्शन में क्लिक करना है
6:उसके साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको वह ओटीपी डालना है और next ऑप्शन में क्लिक करना है
7:Next ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है पासवर्ड डालने के बाद आपको next ऑप्शन में क्लिक करना है
8:Next ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल अपलोड करनी है अपलोड करने के बाद आपको next ऑप्शन में क्लिक करना है अगर आप अपनी प्रोफाइल अपलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप skip for now के ऑप्शन में क्लिक करें.
9: उसके बाद आपको your bio लिखना है next ऑप्शन में क्लिक करना हैं अगर आप अपना बायो नहीं डालना चाहते हैं तो आप skip for new ऑप्शन में क्लिक करें इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा
टि्वटर की बेसिक चीजों की जानकारी
ट्विटर का इस्तेमाल करने से पहले आपको ट्विटर की बेसिक जानकारी की नॉलेज होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप ट्विटर का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे और हम आपको टि्वटर की बेसिक जानकारी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं
टि्वटर यूजर्स नाम (@)
ट्विटर पर आपको हर यूजर के नाम के आगे @ at the rate चिन्ह देखने को मिलता है जब आप टि्वटर मैं अपना अकाउंट बनाते हैं तो यह चिन्ह स्वचालित रूप से यूजर के नाम के आगे आ जाता है
ट्वीट (tweets)
जब कोई यूजर टि्वटर में कोई पोस्ट लिखता है तो वह पोस्ट 140 शब्दों की ही होनी चाहिए इस पोस्ट को शेयर करने को ट्वीट कहा जाता है।
Retreats
यह बिल्कुल शेयर करने जैसा ही है जब आपको किसी व्यक्ति का ट्वीट पसंद आ जाता है तो आप उस पोस्ट को retweets कर सकते हैं और वह ट्विट आपकी timeline दिखाई देने लगता है और वह ट्वीट आपको फॉलो करने वाले व्यक्तियों तक पहुंच जाता है.
फॉलोइंग और फॉलोअर्स
ट्विटर पर आपको हर यूजर्स की प्रोफाइल पर फॉलो बटन मिलता है इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको यूजर के द्वारा शेयर किए जाने वाली जानकारियां मिलती रहती है
दो लोग आपकी प्रोफाइल पर आते हैं और आपकी प्रोफाइल के सामने फॉलो के बटन में क्लिक करते हैं तो वह आकर फॉलोअर्स होते हैं और आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली जानकारियां उन तक पहुंच जाती है.
और जब आप किसी की प्रोफाइल में जाकर उसे फॉलो के ऑप्शन में क्लिक करते हैं तो इसका मतलब है आप उसे following करते हैं
हैशटेग (#)
हेस्टैक का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा इसका इस्तेमाल जब मैं जब हम कोई पोस्ट करते हैं उस समय किया जाता है और यह हैशटेग एक ग्रुप की भांति कार्य करता है जिस ग्रुप में उस विषय के उस पर चर्चा चलती है।
ट्विटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं
Twitter का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप आसानी से ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं
Home
जब आप टि्वटर ऐप को ओपन करते हैं तो आपको सबसे पहले होम बटन दिखाई देता है जहां पर आपको उन सभी व्यक्तियों के tweet
दिखाई देते हैं जिन्हें आपने फॉलो करा है.
Search
Search के बटन में क्लिक करने के बाद आप किसी व्यक्ति को सर्च कर सकते हैं और उसे फॉलो कर सकते हैं उसके बाद आपको उस व्यक्ति के सभी tweet दिखाई देने लग जाएगी
Notification ball
Notification क्या ऑप्शन में आपको हर तरह की नोटिफिकेशन में मिलती है जैसे =आपको कोई फॉलो करता है या आपकी कोई पोस्ट को retweets करता है इत्यादि.
Message request
इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको यह सभी मैसेज प्राप्त होते हैं जो आपको भेजे गए हैं
Tweets button
इस बटन में क्लिक करने के बाद आप अपने विचार किसी विषय के ऊपर रख सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं
टि्वटर अकाउंट से पैसे कैसे कमाए
आज हर हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से खूब सारा पैसा कमा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए आपको परिश्रम और धैर्य की आवश्यकता पडेगी। अगर आप भी टि्वटर से पैसे कमाना चाहते हैं
1:bran promotion
अगर आपके टि्वटर में followers की संख्या अधिक है तो आप bran promotion कर सकते हैं bran promotion का मतलब है आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट ओर सर्विस को अपने ट्विटर एकाउंट के द्वारा प्रचार कर सकते हैं जो कि एक ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है
2:Affiliate marketing
Affiliate marketing के द्वारा आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं ऐसे बहुत सारे e – commerce है जो products promote करके sell करने का कमीशन देता है जैसे = Amazon , फ्लिपकार्ट, इत्यादि जोकि एक affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम चलाता है
कई सारे niches ब्लॉग या वेबसाइट है जो एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमा रहे हैं आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आप ब्लॉक स्टार्ट करें और अपने ब्लॉग में ट्राफिक लाएं और affiliate marketing द्वारा पैसे कमाए
3:Account promotion
अगर अगर आप के ट्विटर अकाउंट में अच्छे फॉलो वर्ष है तो आप उसे लोगों के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बस्ती बताइए यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं
Comments are closed.