• Sun. Dec 22nd, 2024

    गूगल ऐडसेंस क्या है ?(What is Google Adsense?)

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है ब्लॉग से हम कई माध्यमों से पैसे कमा सकते हैं उन सब में से एक सबसे अच्छा माध्यम गूगल ऐडसेंस है गूगल ऐडसेंस की मदद से आप अपने ब्लॉक में ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने ब्लॉक को गूगल ऐडसेंस से  अप्रूवल कैसे कर सकते हैं ?ऐडसेंस अप्रूवल होने के बाद आपको किन किन बातों का ध्यान देना होगा. और आपकी earning कैसे होगी अगर आपको अपना ब्लॉग गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कराना है इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    गूगल ऐडसेंस क्या है ?

    ऐडसेंस एक गूगल का प्रोडक्ट है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर automatic text ,video , और images ads दिखाता हैं । और इन ads से आपकी earning होती है।

    गूगल ऐडसेंस से  earning कैसे होती है

    गूगल ऐडसेंस मैं दो माध्यमों से earning होती हैं ।

    1: imapression

    2: click

    Impression = आपके एड्स रोज कितनी बार देखे गए उसके हिसाब से इसमें आपकी   earning होती हैं।

    Click = आपकी वेबसाइट में दिखाए गए ऐड में क्लिक कितने लोगों ने करा उसके हिसाब से आपकी अर्निंग होती है

    जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में $100 हो जायेगे। तब आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें

    कई लोग ब्लॉग बनाते ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं। जिस कारण से उनको ऐडसेंस अकाउंट नहीं मिल पाता है क्योंकि उनके ब्लॉग में आर्टिकल ज्यादा नहीं होते हैं। जिस कारण से उन्हें अप्रूवल नहीं मिल पाता है ।

    आप जब भी अपने ब्लॉग के ऐडसेंस लिए अप्लाई करें तब आप इस बात का ध्यान रखना कि आपके ब्लॉक में 15 से ज्यादा पोस्ट हो और unique post   होनी चाहिए तब जाकर आपको आसानी से  सब Adsense मिल जायेगा

    ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल होने के बाद इन बातों का ध्यान रखें

    कई लोग ऐसी गलती कर देते हैं जिनके उनका एडसेंस अकाउंट डिसेबल हो जाता है आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट का CTR पर ध्यान देते रहना है आपके  ऐडसेंस अकाउंट का सीटीआर अगर 15 % ऊपर चला जाता है तो आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है

    निष्कर्ष

    उम्मीद करता हूं कि आपको सारी जानकारी मिल गई होगी यदि आपके आपके पास कोई सवाल है तो आपने कमेंट करके पूछ सकते हैं

    Comments are closed.

    Translate »