• Sun. Dec 22nd, 2024

    सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ?(how to become a software engineer)

    ByHimanshu Papnai

    Aug 8, 2021

    नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक हमारी वेबसाइट my smart tips में । हर दिन टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है और मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इनके अंदर सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है इंटरनेट से पहले काफी ऐसे काम थे जिनको करने में कई दिन लग जाते थे। और अब वही काम इंटरनेट की मदद से काफी जल्दी हो रहे है।वैसे आज के समय में आपको  हर किसी के पास आपको स्मार्ट फोन और कंप्यूटर मिल ही जाएगा। और इनमें सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप में सॉफ्टवेयर नहीं होगा तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं। इन्हे आप सॉफ्टवेयर की मदद से चला सकते हैं। इसमें आप फोटो एडिटिंग एप, और भी बहुत सारे काम अपनी स्मार्ट फोन और लैपटॉप में सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं और कई बच्चों का सपना है कि वह अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर के आने वाले समय में बहुत सारा पैसा कमा सके लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं हैं। इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करनी पड़ती है आज हम आपको इस आर्टिकल में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है? सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ? आज हम इन सब के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता क्या हैं ?
    सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का काम होता है जब भी कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन में कोई दिक्कत  है तो उसको सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही सही करता है .
    अगर हम जानने की कोशिश करें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने तो आपको उस फील्ड  से संबंधित पढ़ाई करनी पड़ती है तब जाकर आप उस फील्ड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बन सकते हैं अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो आपको से संबंधित पढ़ाई करनी होगी उससे संबंधित कोर्स करना होगा । आज आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु बताए जाएंगे कि आपको पहले क्या  करना ? जो नई ऐप बनाई  जाती है उसके बारे में समस्त जानकारी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को होती हैं ।
    1: कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करें
    2: कंप्यूटर इंजीनियरिंग बनने के लिए आपको BCA , कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स करने पड़ते हैं और आने वाले समय में अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप अपना खुद का सॉफ्टवेयर बना सकते हैं
    3: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनने के लिए आपको कंप्यूटर की लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए।जैसे- c ,c++ ,Java, पाईथन, आदि।
    आप कंप्यूटर की लैंग्वेज के सीखे के बिना कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन सकते हैं।
    जब आप BCA, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के कोर्स करते हैं तब आपको इन भाषाओं के द्वारा पढ़ाया जाता हैं।
    और आप जो भी नई applications बना रहे हैं उसके बारे में आपको संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए उसके बाद ही आप ऐप बनाएं क्योंकि अगर आपके पास applications संबंधित जानकारी नहीं होगी तो आप दूसरे लोगों को उस एप्लीकेशन के बारे में नहीं बता पाएंगे।जिससे कि लोगों को उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
    इन भाषाओं को सीखे
    C,C++ ,Java,  पाईथन ,C शार्प , Ruby or peri, SQl, Ocampo, haskell, Scala, smalltalk ,prolog , इन सभी भाषाओं को सीखे ।
    इंटरशिप के लिए अप्लाई करें
    जब आप कंप्यूटर डिग्री के कोर्स कर देते हैं और कोर्स के समाप्त होने के बाद आप धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करते हैं उसके बाद आपको  इंटरशिप के लिए जाना चाहिए। क्योंकि इससे आपको कोडिग संबंधित जानकारियां मिलेंगी। और इससे आपको पता चलेगा की एक सॉफ्टवेयर कैसे तैयार किया जाता है और आप धीरे-धीरे करके आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाएगे।
    कंप्यूटर एप्लीकेशन मास्टर डिग्री करें
    अगर आप अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं। इसके लिए आप मास्टर डिग्री करें मास्टर कंप्यूटर साइंस (MCS) , कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन (MCA) करें
    इन कोर्सों को करने के बाद आपको एक कंपनी में अच्छी जॉब मिल सकती है जैसा कि आपको पता है क्योंकि बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट हैं।  इस कंपनी में लगभग 34% भारती इंजीनियरिंग काम करते हैं । गूगल , IBM ,nasa, इन कंपनियों में भी भारत के बहुत से इंजीनियर काम करते हैं अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर  बन जाते हैं तो आप लाखों पैसे कमा सकते हैं।

    प्रोग्रामिंग लॉजिक को अच्छा बनाएं
    अगर आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपका लॉजिक मजबूत होना अति आवश्यक है जितने भी कंप्यूटर इंजीनियर होते हैं उनके अंदर लॉजिक होता है
    BCA , कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, कोर्स करते हैं तो आपको लॉजिक के बारे में सिखाया जाता है तो जब आप कोर्स करें. तो उसे ध्यान से पढ़ें।
    हर रोज परिश्रम करें
    BCA , कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, यह कोर्स करते हैं तो आपको कोडिग के बारे में पढ़ाया जाता है आप धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश कर सकते हैं

    अब बात करते हैं सैलरी की
    सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आज के समय की सबसे बढ़िया जॉब है और इसकी सैलरी की अच्छी होती है जिस भी सॉफ्टवेयर फॉर 10 साल से कम का अनुभव होता है उनकी सालाना कमाई 500000 करीब या उससे ज्यादा भी होती है यह अलग-अलग कंपनी डिपेंड करता है वे अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कितना पैसा देती हैं और अगर आप एक अनुभवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जो आपकी सैलरी 30 से 40 हजार 1 महीने  हो सकती हैं।
    निष्कर्ष
    दोस्तों अगर आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके बताएं और यह आर्टिकल  कैसे लगी  कमेंट करके बताए। 

    Comments are closed.

    Translate »