• Wed. Dec 25th, 2024

    इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने (income tax adhikari kaise bane)

    ByHimanshu Papnai

    Jun 20, 2021

     हर कोई एक अलग सपना देखता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई आईएएस ऑफिसर, Actor, writer, बनना चाहते है। सपनों को पूरा करने के लिए वे जुटे रहते हैं। कई लोगों का सपना देखते है।income tax officer . अगर आपका income tax officer बनने  सपना का है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसके लिए आपको खूब मेहनत करने की आवश्यकता है.

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है



    आप जो इनकम कमाते हैं उस   इनकम पर आपको टैक्स रेट के हिसाब से टैक्स देना होगा और जो आपकी इनकम से टैक्स वसूलता है वह इनकम टैक्स ऑफिसर होता है

    शैक्षणिक योग्यता


    इनकम टैक्स ऑफिसर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य है।

    आयु सीमा


    इनकम टैक्स अधिकारी


    इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्षों से 27 वर्ष है . ST/SC ,OBC वर्गो को आयु में कुछ छूट मिलती है

    वर्गआयु में छूट
    ST5 साल
    SC5साल
    OBC3 साल
    PWD10 साल

    शारीरिक योग्यता


    अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होगा तभी आप इनकम ऑफिसर बन सकते हैं
    एग्जाम पैटर्न

    इनकम टैक्स अधिकारी


    इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए  SSC द्वारा CGL exam का आयोजन कराया जाता है.SSC द्वारा हर साल इनकम टैक्स ऑफिसर के आवेदन आते हैं इसकी की परीक्षा दो चरणों पूरी होती है इन दोनों चरणों को पूरा करने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाते हैं
    पहला चरण
    विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
    सामान्य बुद्धि और सामान्य जागरूकता1001002 घंटे
    अंकगणित1001002 घंटे

    परीक्षा में आपसे Objective टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद आप द्वितीय चरण में चले जाते हैं

    द्वितीय चरण

    इसमें आपके चार पेपर आयोजित किए जाते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है
    विषयअंकसमय
    सामान्य ज्ञान2002 घंटे
    अंग्रेजी(English)1002 घंटे 30 मिनट
    अंकगणित2004 घंटे
    भाषा(language)1002 घंटे 30 मिनट
    संचार कौश (communication skills)2002 घंटे 20 मिनट

    सैलरी

    इनकम टैक्स

    जब टैक्स ऑफिसर को शुरुआत में  करंट पे स्केल के हिसाब से  40,000 रुपए प्रति महीने मिलती है चलिए अब आपको बताते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर को मिलाकर कितनी सैलरी मिलती है
    पे स्केल9,300-34,800 रूपए/
    ग्रेड पे4,6000रूपए/
    प्रारंभिक वेतन9,300
    कुल वेतन60,000

    निष्कर्ष
    आशा करता हूं आप लोगों को सब समझ में आ गया होगा यदि आपके पास कोई सवाल है तो आपने कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ई-मेल सकते हैं
    Translate »