• Wed. Dec 25th, 2024

    ब्लाॅग में आर्टिकल कैसे लिखें ?(How to write articles in blog)

    ByHimanshu Papnai

    Sep 17, 2022

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई ब्लॉगिंग करना चाहता है लेकिन ब्लॉगिंग करना कार्य करना इतना आसान नहीं जितना कई लोगों ने सोच रखा है । अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में आना चाहते हैं तो आपको धैर्य के साथ इस क्षेत्र में लगातार काम करना पड़ेगा और आपको लोगों की बात हुई सुननी पड़ेगी क्योंकि कई लोग कहते हैं कि ब्लॉगिंग से कुछ नहीं होता हैं एक पैसा नहीं आता हैं लेकिन जब हमने ब्लॉगिंग साल 2021 में शुरू करी थी

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    तो मेरे कई दोस्तों ने कहा कि ब्लॉगिंग से कुछ नहीं होता हैं एक पैसा नहीं आता हैं लेकिन उस समय मुझे ब्लॉगिंग के विषय में जानकारी नहीं थी मुझे यह भी नहीं पता था कि ब्लॉगिंग के किसे कहते हैं ब्लॉगर कौन होता है और आर्टिकल कैसे लिखे जाते हैं और हम लगातार आर्टिकल लिखते रहे और फिर हमारी पहली पेमेंट आई लेकिन फिर मैंने सोचा गूगल में ऐसी बहुत कम वेबसाइट है जो आपको ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारियां बताती है और जो ब्लॉगिंग क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के ऊपर जानकारी दें आर्टिकल कैसे लिखने इस विषय के ऊपर आपको जानकारी दें क्योंकि आज का युवा बेरोजगार नहीं बैठना चाहता है वह कुछ भी कार्य करके पैसे कमाना चाहता है तो हमारा कर्तव्य यही है कि आपको ब्लॉगिंग के ऊपर समस्त जानकारी प्रदान करें

    ताकि आज का युवा अपने मोबाइल से ही पैसे कमा सकता है लेकिन जब आप किसी नए क्षेत्र में कार्य करते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और लोगों की सुननी भी पड़ती है क्योंकि लोगों की आदत होती है सुनाना । कई आपके दोस्त ऐसे भी दोस्त होंगे जो चाहेंगे कि आप इस क्षेत्र में कभी सफल ना हो मेरे भी कई दोस्त ऐसे हैं लेकिन मैंने उनसे दोस्ती छोड़ दी ऐसे दोस्तों किस काम के जो अपने दोस्त का ही भला ना सोचे  । और हम आपको लगातार ब्लॉगिंग के ऊपर समस्त जानकारियां देते रहते हैं और देते रहेंगे ब्लॉगिंग क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या नये ब्लॉगरों को यही आती है कि नए-नए आईडिया कहां से लाएं और आर्टिकल कैसे लिखें और अपने ब्लॉग में ट्रैफिक कैसे लाएं

    आज के इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल कैसे लिखें और नए आइडिया कहां से लाएं तथा अपने ब्लॉग  ट्राफिक कैसे लाएं और अधिक से अधिक पैसा कैसे कमाए इस लेख को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं वे लोग लेख कैसे लिखना हैं इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें और एक सफल ब्लॉगर बन सके ।

    BLOG  क्या होता हैं ?

    BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। 

    Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है

    Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।

    ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?।

    कैशकरो एप्लीकेशन क्या है और कैशकरो एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ?।

    Like App क्या है और Like App से पैसे कैसे कमाए ?।

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?

    15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है  । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है

    ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।

    Bolgging क्या होता हैं ?

    ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉक को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में  कहते हैं

    ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।

    ब्लाॅग में आर्टिकल कैसे लिखें

    ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आए हुए नए ब्लॉगरों को इस समस्या का सामना हर रोज करना पड़ता है कई नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग के क्षेत्र को छोड़ देते हैं इस समस्या के कारण और इस क्षेत्र से कभी पैसे नहीं कमा पाते हैं और जो इस क्षेत्र में आना चाहते हैं उसे भी नहीं आने देते हैं देखिए आर्टिकल लिखने से पहले आपको यह सोचना होगा कि क्या आप सचमुच ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं और क्या आप लोग इस क्षेत्र से पैसे कमाना चाहते हैं अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल नहीं होना चाहते हैं आप ऐसे ही आ गए हैं तो आप इस क्षेत्र को छोड़ दें आप ब्लॉगिंग के  क्षेत्र से पैसे कभी नहीं कमा सकते हैं अगर आप मन लगाकर क्षेत्र में कार्य करेंगे तो आप सफल ब्लॉगर अवश्य हो जाएंगे  

    1: आर्टिकल लिखने के लिए जब भी आप बैठे तो आप एक शांत माहौल में होने चाहिए आर्टिकल उस विषय के ऊपर लिखे जिस विषय के ऊपर कम लोग जानते है या ऐसे विषय के ऊपर लिखे जिस विषय के ऊपर देश विदेश में चर्चाएं हो रही हो ।

    2: आर्टिकल का कंटेंट  हमेशा बड़ा लिखें क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल बड़ा लिखते हैं तो कोई भी यूज़र आपके ब्लॉग में आएगा तो आपके आर्टिकल को पढ़ने में समय लगाएगा और आप अधिक पैसे कमा पाएंगे ब्लॉगिंग क्षेत्र से

    3: जब भी आप आजकल लिखें तो बिल्कुल सरल भाषा में लिखें क्योंकि अगर आप कठिन भाषा में लिख देते हैं तो जो भी यूजर आपके आर्टिकल को एक बात पड़ेगा तो उसे कुछ समझ नहीं आएगा और दोबारा अगर उसे आप वेबसाइट कहीं भी देखी हो तो कभी भी आपकी वेबसाइट में दोबारा विजिट नहीं करेगा और आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से अभी पैसे नहीं कमा पाएंगे

    4: अपने आर्टिकल में हमेशा एक ही इमेज लगाएं और उस इमेज का साइज 600 ×314 रखे जिससे आपकी ब्लॉग की स्पीड कम नहीं होगी और आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा

    5: किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा लिखे हुए आर्टिकल को कॉपी करने की ना सोचे क्योंकि अगर ऐसा आप करते हैं तो आपको कॉपीराइट का सामना तो करना पड़ेगा ही। उसके बाद आप कितनी ही कोशिश कर दे आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से कभी पैसे नहीं कमा पाएंगे

    6: नए आईडिया प्राप्त करने के लिए अखबार न्यूज़ हमेशा देखें क्योंकि अगर आपको देश विदेश में क्या चल रहा है इस विषय में जानकारी होगी तो आपको स्वयं ही आईडिया मिल जाएगा की लेख किस विषय के ऊपर लिखना चाहिए और आप एक सफल ब्लॉगर के रूप में उभर कर आएंगे और अधिक से अधिक पैसे ब्लॉगिंग क्षेत्र से कमाएंगे

    7: कभी भी लेख में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी ना दें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं और कोई यूजर आपके लेख को पड़ता है तो दोबारा वह आपके लेख को पढ़ने की कोशिश नहीं करेगा और आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाएंगे

    8: जब भी आप अपने ब्लॉग में लेख लिखते हैं उस वक्त अपने लेख किसी भी प्रकार का अपशब्द का उपयोग ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ब्लॉगिंग में तो सफलता नहीं मिलेगी लेकिन जेल की हवा खानी पड़ सकती है

    9: ब्लॉगिंग क्षेत्र से कितना पैसा कमा रहे हैं इस विषय में किसी अन्य को जानकारी ना बताएं क्योंकि अगर आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा रही है किसी को बताते हैं तो लोग आपकी तारीफ नहीं बल्कि आपको तो बातें सुनाएंगे और आप उनकी बातें सुनकर इस क्षेत्र को छोड़ भी सकते हैं इसलिए किसी को ना बताएं

    10: अपने ब्लॉग के लेख में बैकलिंक का उपयोग अवश्य करें ताकि कोई यूजर अगर आपके एक आर्टिकल को पड़ता है तो बैकलिंक्स की सहायता से वह आपकी दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ सके । और आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से अधिक से अधिक पैसे कमा सकें

    इस आर्टिकल में हमारी राय

    हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको ब्लॉगिंग के ऊपर पूरी जानकारी प्रदान करें और आपके हमें कमेंट भी प्राप्त होते हैं हमें बहुत अच्छा लगता हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे हुए लेख पसंद आ रहे हैं आज के इस लेख में हमने आपको ब्लॉगिंग  की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के ऊपर जानकारी दी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम और हमारी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग क्षेत्र में आना चाहते हैं वह हमारे इस लेख को पढ़कर बड़ी आसानी से ब्लॉग क्षेत्र में सफल हो सके और आपको यह आजकल कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं

    Comments are closed.

    Translate »