• Fri. Dec 27th, 2024

    शेयर चैट एप्लीकेशन क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?।।(What is share chat application and how to earn money from it)

    ByHimanshu Papnai

    Jun 20, 2022

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई पैसे कमाना चाहता है और अगर आपको पैसे घर में बैठकर ही मिल जाए तो इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के वक्त में आपको ऑनलाइन ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाएंगी इनका उपयोग आप आसानी से घर में बैठे-बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आपकी अच्छी खासी इनकम शुरू हो जाएगी ।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    आपने कभी ना कभी शेयर चैट एप्लीकेशन का नाम सुना जरूर होगा जिसका इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए किया जाता है आज के इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं शेयर चैट एप्लीकेशन क्या है शेयर चैट एप्लीकेशन  में अपना अकाउंट कैसे बनाएं और शेयर चैट एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए इन सभी विषयों के ऊपर आज हम इस लेख में संपूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं वह इस एप्लीकेशन की सहायता से घर में बैठे – बैठे पैसे कमा सकें।।

    शेयर चैट एप्लीकेशन क्या है

    शेयर चैट एप्लीकेशन एक वीडियो अपलोडिंग एप्लीकेशन हैं जो कि most APP, mxt APP, Roposo APP आदि की तरह एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप वीडियो, फोटो, सॉन्ग आदि पब्लिश कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप के लिए स्टेटस से भी डाउनलोड कर सकते हैं शेयर चैट एप्लीकेशन एक बहुत ही मजेदार एप्लीकेशन है

    रोजधन ऐप क्या है और रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए।।

    पेटीएम क्या है और पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ?

    तीन पत्ती क्या है और तीन पत्ती गेम से पैसे कैसे कमाए ?।

    phonepe एप्लीकेशन क्या है और phonepe पैसे कैसे कमाए ?

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं ।

     शेयर चैट एप्लीकेशन को किसने बनाया

    शेयर चैट एप्लीकेशन को कानपुर के रहने वाले कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया था और साल 2015 में इसका बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया गया लेकिन शेयर चैट  को दिसंबर 2015 में सभी के लिए उपलब्ध कराया गया था ।

    अपने डिवाइस में शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें

    अपने डिवाइस में शेयर चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं अपने डिवाइस में शेयर चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में प्ले स्टोर या गूगल प्ले एप्लीकेशन को ओपन करना पड़ेगा और वहां आपको सर्च बॉक्स में शेयर चैट एप्लीकेशन लिखकर सर्च करना पड़ेगा वहां से आप शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं

    अगर आपको प्ले स्टोर सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं

    शेयर चैट एप्लीकेशन क्या है

    शेयर चैट एप्लीकेशन में अपना अकाउंट कैसे बनाये

    शेयर चैट एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप शेयर चैट एप्लीकेशन में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना अकाउंट शेयरचैट एप्लीकेशन में बना सकते हैं

    स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस में शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड करें

    स्टेप 2 : शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें

    स्टेप 3 : उसके बाद अपनी लैंग्वेज चुने जिस लैंग्वेज में आप इस एप्लीकेशन को यूज करना चाहते हैं

    स्टेप 4 : इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको GET OTP के ऑप्शन में क्लिक करना है याद रहे आप उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जिस मोबाइल नंबर से आपका पेटीएम अकाउंट हो ।

    स्टेप 5 : इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें

    स्टेप 6 : जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम , जन्मतिथि डालकर confirm के ऑप्शन में क्लिक करें

    इसके बाद इस एप्लीकेशन में आपका अकाउंट बन जाएगा

    शेयर चैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें

    इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको पांच ऑप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे

    1: होम – होम ऑप्शन आपको इस एप्लीकेशन के शुरुआत में ही दिख जाएगा यहां आपको अनेक प्रकार की फोटो , वीडियो , देखने को मिलेगी आप किसी भी पोस्ट को लाइक शेयर कमेंट कर सकते हैं

    2: खजाना – यह ऑप्शन आपको होम पेज के सामने ही दिख जाएगा इस अवसर पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी कैटेगरी दिख जाएंगी आप जिस कैटेगरी में वीडियो देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें

    3: +आइकन – इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी फोटो , वीडियो शेयर चैट एप्लीकेशन में अपलोड कर सकते हैं

    4: चैट- इस ऑप्शन के जरिए आप अपने दोस्तों से चेकिंग कर सकते हैं

    5: मोज लाइट – किस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे फनी वीडियो देखने को मिल जाएंगे

    शेयर चैट एप्लीकेशन में होम पेज के ऊपर की तरफ आपको चार ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार हैं

    लैंग्वेज – इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी लैंग्वेज को बदल सकते हैं और दूसरी लैंग्वेज में भी आप किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं

    Refer And Earn – इस ऑप्शन के जरिए आप  इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को शेयर करके इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से आप इस एप्लीकेशन से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं

    Bell ICON – शेयर चैट एप्लीकेशन से प्राप्त होने वाले नोटिफिकेशन को आप इस ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं

    Profile – इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी प्रोफाइल edit कर सकते हैं

    शेयर चैट एप्लीकेशन की केटेगरी के बारे में

    शेयर चैट एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी कैटेगरी देखने को मिल जाएंगी हमने नीचे आपको तेरा केटेगरी य के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रखी है आप नीचे देख कर

    फॉलोइंग- जिन लोगों को आपने फॉलो कर रखा है उनकी वीडियो फोटो आपको देखने को मिल जाती है

    लोकप्रिय – इस केटेगरी में आपको उस तरह की वीडियो देखने को मिल जाती है जो काफी वायरल हो जाती हैं

    वीडियो – शेयर चैट में बहुत सारे लोग अपनी वीडियो शेयर करते हैं आप इस केटेगरी के जरिए उनकी वीडियो को देख सकते हैं

    मोज लाइट – इस केटेगरी में आपको फनी वीडियो देखने को मिलती है

    लेटेस्ट – शेयर चैट एप्लीकेशन में जो भी लेटेस्ट वीडियो अपलोड होती है वह आपको इस कैटेगरी में मिलेगी

    कोरोनावायरस– कोरोनावायरस से संबंधित वीडियो जो समाज में जागरूकता फैलाते हैं वह आपको इस कैटेगरी में मिल जाएंगी

    लव – इस केटेगरी में आपको लव सॉन्ग , लव शायरी आदि ही देखने को मिलेंगी

    नौकरी – इस केटेगरी में आपको नौकरी से संबंधित अपडेट मिलेगी

    भक्ति – भक्ति सॉन्ग , वीडियो , फोटो आपको इस कैटेगरी में देखने को मिल जाएंगी

    मजेदार – इस केटेगरी में आपको जोक्स, मनोरंजन वाली वीडियो देखने को मिल जाएंगे

    शिक्षा – अगर आप कुछ पढ़ना चाहते हैं तो आज केटेगरी के जरिए शिक्षा संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं

    व्हाट्सएप – इस केटेगरी के जरिए आप व्हाट्सएप स्टेटस के लिए शॉर्ट वीडियो , फोटो डाउनलोड कर सकते हैं

    शुभकामनाएं– जब कोई पर पर्व या त्यौहार होता है तो शुभकामनाओं से संबंधित वीडियो देखने के लिए इस कैटेगरी में जाएं

    शेयर चैट एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ?

    शेयर चैट एप्लीकेशन से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं हमने उन तरीकों के बारे में आपको नीचे बता रखा है

    1: शेयरचैट के champion program से जुड़ कर पैसे कमाये

    इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको कम से कम कम तीन वीडियो शेयर चैट एप्लीकेशन में अपलोड करनी पड़ेगी उसके बाद आप इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं शेयर चैट एप्लीकेशन में तीन वीडियो अपलोड हो जाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल के ऑप्शन में जाना है वहाँ आपको star का icon दिखाई देगा उस आइकन पर क्लिक करने के बाद आप शेयरचैट के champion program के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद आपका फॉर्म रिव्यू मे जाएगा कुछ दिनों के बाद आप के आवेदन को स्वीकार कर दिया जाएगा और आप इस प्रोग्राम से जुड़ जाएंगे

    इस प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आपको प्रतिदिन तीन वीडियो या उससे अधिक वीडियो अपलोड करनी है लेकिन याद रहे जो वीडियो आप अपलोड करेंगे वह कॉपीराइट नहीं होनी चाहिए और शेयर चैट के कैमरे के जरिए शूट होनी चाहिए उसके बाद आपकी वीडियो में मिलने वाली लाइक ,शेयर ,कमेंट के द्वारा आपकी वीडियो की रैंकिंग की जाती है वीडियो की रैंकिंग 1 सप्ताह के लिए होती है अगर पूरे सप्ताह में आपकी वीडियो रैंकिंग 1 में बनी रहेगी तो शेयर चैट के द्वारा आप को पुरस्कार के तौर पर 12000 रुपए दिए जाते हैं

    शेयर चैट में अपने दोस्तों को आमंत्रित करें

    अगर आप अपने शेयरचैट के रेफरल कोड के द्वारा अपने किसी दोस्त को आमंत्रित करते हैं और वह इस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना देता है तो आपको उसके बदले कुछ पैसे मिलते हैं

    शेयरिंग के द्वारा शेयर चैट एप्लीकेशन से पैसे कमाए

    शेयर चैट एप्लीकेशन में आप किसी फोटो,  वीडियो, को शेयर करने कि आपको कुछ पैसे मिलते हैं अगर इस प्लेटफार्म में आपको कोई वीडियो पसंद आती है और आप उसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया में शेयर करते हैं और आपके दोस्त उस वीडियो को देखते हैं तो बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं

    अगर आप इसमें रोज वीडियो डालते हैं तो आप के follwer  की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी और एप्लीकेट मार्केटिंग ,Sponsorship, Product Promotion के जरिए पैसे कमा सकते हैं

    शेयर चैट एप्लीकेशन से पैसे कैसे निकाले

    शेयर चैट एप्लीकेशन से पैसे निकालना बहुत ही आसान है इस प्लेटफार्म में आपको Withdrawal Process नहीं होता बल्कि जब भी आप इसमें अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर जो मोबाइल नंबर डालते हैं वह पेटीएम से लिंक होना चाहिए जब भी आपके इस प्लेटफार्म में ₹500 हो जाएंगे तो स्वयं ही वह आपके पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं

     शेयरचैट एप्लीकेशन में वीडियो शेयर या सेव कैसे करें

    शेयर चैट एप्लीकेशन में जब भी आप इसी वीडियो को देखते हैं तो उसके नीचे व्हाट्सएप का आइकन आपको मिलेगा इस आइटम में क्लिक करके आप किसी भी वीडियो को फोटो को शेयर कर सकते हैं और साथ में आपको सेव का ऑप्शन भी मिलेगा सेव के आइकन में क्लिक करके आप किसी फोटो या वीडियो को अपनी Gallery में सेव कर सकते हैं

    आज के आर्टिकल पर हमारी राय

    आज की इस आर्टिकल पर हमने शेयर चैट एप्लीकेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी हासिल की उम्मीद करते हैं इस आचरण बताइए समस्त जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको यह आर्टिकल कैसे लगा कमेंट करके अवश्य बताएं और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को पढ़कर ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकें।

    Translate »