• Thu. Dec 26th, 2024

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    ByHimanshu Papnai

    May 15, 2022
    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है । 12वीं क्लास में आने तक छात्र यह सोच लेते हैं कि उन्हें स्कूल पूरा होने के बाद क्या करना है कौन से कोर्स में एडमिशन लेना है और अपना कैरियर किस दिशा में मोड़ने है किसी को इंजीनियर बनना होता है किसी को लॉयर या फिर आजकल तो उद्यमी  (entrepreur) भी काफी ज्यादा चल रहा है वैसे कुछ और छात्रों की बात करें तो एग्रीकल्चर की फील्ड में भी लोग अपना करियर बनाना चाहते है जो कि एक बहुत मजेदार बात है दोस्तों आज के इस लेख में एग्रीकल्चर से बीएससी करने से संबंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए  लेख को पूरा जरूर पढ़ें।।
    Agriculture  में B.S.C क्यों कि जानी चाहिए 
    वैसे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है लेकिन फिर भी इस विषय को पढ़ने और एग्रीकल्चर को बेहतर बनाने की बहुत ही कम छात्र रखते हैं इसका मुख्य कारण यही है आज की युवा पीढ़ी को एग्रीकल्चरल फील्ड की ग्रोथ, प्रोसेस, और  पॉसिबिलिटी के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं है और अर्थशास्त्री (economist) का मानना है 
    एग्रीकल्चर बाकी सभी फील्ड की तुलना में इस देश से गरीबी दूर करने में 4 गुना ज्यादा प्रभावी  हो सकता है और अगर युवा दिमाग इस फील्ड में अपना करियर आजमाएं युवा उद्यमी(young entrepreneur) के लिए एग्रीकल्चर किसी सुनहरे अवसर की तरह का काम आयेगा क्योंकि एग्रीकल्चरल जैसे फिल्ड को युवा पीढ़ी का साथ चाहिए ही । जो की नई खोज कर सके और युवा को ऐसा  करियर चाहिए जिसमें वे प्रगति (process)कर सकें तो एग्रीकलचर विषय में कितना स्कोप मिल सकता है ये जानने के बाद चलिए अब हम जानते हैं बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है ?
    बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या हैं ?

    यह एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम है और इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है जब इस उसको छात्र पूरा कर लेते हैं तब उन्हें  कृषि उत्पाद में सुधार करना, और समय-समय पर कृषि के क्षेत्र में बदलाव लाना एग्रीकल्चरल उत्पाद को मैनेज करने और इसमें करो तरह की रिसर्च करने की योग्य हो जाते हैं 
    तो चलिए आप जानते हैं कि इस पोस्ट के अंदर हम क्या-क्या जानते हैं इस पोस्ट के अंदर MSET (modern  scientific equipment and techniques) , soils science, water management और biotechnology के विषय  में बेसिक जानकारी दी जाती है
    B.S.c Agriculture कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता

    चलिए अब हम जानते हैं कि B.S.C Agriculture कोर्स करने के लिए हमारे पास क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए इस कोर्स को करने के लिए आपके पास क्लास 12th में  PCB (physics, chemistry, biology) या pCM (physics, biology, math) सब्जेक्ट से कंप्लीट किया गया हो .
    B.S.C Agriculture कितने साल का कोर्स है

    यह कोर्स 4 साल का होता है और बीएससी 3 साल का कोर्स है लेकिन B.S.c Agriculture 4 साल का कोर्स है क्योंकि आपको इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है इसलिए यह  4 साल का कोर्स होता है

    B.S.C Agriculture कोर्स की फीस कितनी होती है

    बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस की बात करें तो हर कॉलेज के अनुसार इस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है अगर आप किसी बड़े कॉलेज में इस कोर्स करते हैं तो आपकी फीस अधिक होगी अगर हम इसकी एवरेज कॉलेज शुल्क की बात करें तो आप को लगभग 50,000 से 10,0000 तक प्रतिवर्ष देना पड़ सकता है .
    B.S.C Agriculture में स्कोप क्या है

    जब भी हम किसी को किसी कोर्स को करने की सोचते हैं तो हम एक चीज को लेकर बहुत परेशान होते हैं कि उसका आगे कुछ स्कोप है या नहीं लेकिन अगर एग्रीकल्चरल की बात करें तो यह हमारे देश का सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाला फील्ड है और हमारे देश में 64 % लोग एग्रीकल्चर से जुड़े हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि इस फील्ड में जॉब opportunity कभी भी कम नहीं होगी अब आप इस कोर्स को कंप्लीट कर देते हैं अब आप इस कोर्स को कंप्लीट कर देते हैं उसके बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों में अपना करियर बना सकते हैं आप एग्रीकल्चरल अफसर , एग्रीकल्चरल सिसर्ज साइंटिस्ट, एग्रीकल्चर अनलिस्ट जैसे सभी पदों पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
    भारत की 10 सबसे बड़ी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
    1: पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
    2: गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर
    3 : कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एंड टेक्नोलॉजी ,लुधियाना
    4: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , मेरठ
    5: चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय, रूदही
    6: सैम हिगिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी और साइंसेज (SHIATS),इलाहाबाद
     7:  उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर
     8 :  एस.वी. कृषि महाविद्यालय (SVAC), तिरुपति
    9: भारतीय कृषि अनुसंधान , नई दिल्ली
    10 : भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
    B.s. c Agriculture पहले साल में आकर कौन-कौन से सब्जेक्ट  होगें
    1: प्लांट फिजियोलॉजी
    2: प्रिंसिपल्स ऑफ़ प्लांट ब्रीडिंग
    3: द इंस्पेक्टस स्ट्रक्चर एंड फंक्शन 
    4: लैंड एंड वाटर मैनेजमेंट 
    5: प्रिंसिपल्स ऑफ़ वेजिटेबल प्रोडक्शन
    6: हिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चरल
    7: प्रिंसिपल्स ऑफ़ एग्रोनॉमी 
     
    8 : नेचर एंड प्रॉपर्टीज और ऑफ़ साइल
    9: द फ्यूचर ऑफ़ इंडिया एग्रीकल्चरल
    इस आर्टिकल पर हमारी राय
    हमने आपको इस लेख में एग्रीकल्चर संबंधित संपूर्ण जानकारी दी उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं तथा इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि जो छात्र एग्रीकल्चर कोर्स करने की सोच रहे हैं उन्हें इस कोर्स की पूरी जानकारी मिल सके ।

    Comments are closed.

    Translate »