एनटीपीसी आईपीओ कैसे खरीदे|(How to Buy NTPC IPO)

शेयर मार्केट के बारे में हर कोई जानता है समय-समय पर कंपनियां अपना IPO मार्केट में उतरती है अपनी कंपनी की गोथ को बढ़ाने के लिए। IPO का मतलब होता है जब कंपनी अपना अपना शेयर पब्लिक के लिए खोल देती है IPO का पूरा नाम इनिशियल पब्लिक ऑफरिगं होता है ।

अभी कुछ वक्त पहले NTPC green energy ने अपना IPO लॉन्च किया है NTPC green energy का आईपीओ 19 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा. NTPC IPO का साइज 10,000 करोड़ का है. 

प्रिंस बैंड                       एक लाॅट मे शेयर     एक लाट की कीमत    

102-108                           138                  14,904

एनटीपीसी कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ कर रिजर्व रखे गये है और कर्मचारियों के लिए हर शेयर पर ₹5 की छूट रखी गई है एनटीपीसी के शेयर धारकों के 1000 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए हैं 13 नवंबर होने का अनुमान है यानी हो सकता है

एनटीपीसी ने क्या कहना है कि आईपीओ के द्वारा जुदाई गई रकम को  7500 करोड़ रूपया कर्ज चुकवाने के लिए किया जाएगा और बाकी का उपयोग कंपनी को बढ़ाने के लिए और कंपनी की गोथ बढ़ाने के लिए किया जाएगा ।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का रेवेन्यू

CaCR   FY22 में रिवेन्यू   FY24 में रिवेन्यू    FY22 शुद्ध लाभ                                                               

46.82%        910.42 cr।   1962.6 cr।       94.74 cr 

FY24 मे शुद्ध लाभ

344.72 cr

IPO क्या होता है

यदि कोई बिजनेस अच्छा चल रहा है और कंपनी कुछ बिजनेस की ग्रोथ और अच्छी करना चाहती है कंपनी की बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है आप इस पैसे को कंपनी कहां से लाएगी यदि कंपनी लोन लेती है तो कंपनी को उस पर ब्याज देना होता है इसके लिए कंपनी एक अलग रास्ता अपनाती है जिसका नाम है IPO ।

जब कंपनी अपने शेयर को सार्वजनिक कर देती है तो इस प्रक्रिया को IPo कहा जाता है IPO पूरा नाम इनिशियल पब्लिक ऑफरिगं होता है यह कंपनी की शेयर खरीदने की पहले सार्वजनिक बिक्री है। IPO आप मतलब सरल भाषा में यह होता है जब कंपनी हर किसी के लिए अपने शेयर खरीदने का ऑफर देती है ।

जो लोग शेयर खरीदते हैं उन्हें कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है एक कंपनी IPO लाती है तो उसके कुछ मकसद हो सकते हैं उदाहरण के लिए

जब कंपनी अपना विकास मार्केट में करना चाहती हो और उसे पैसे की जरूरत हो तो वह अपने शेयर को सार्वजनिक कर देती है।

मार्केट में उपस्थित कंपनियां अपने कारोबार बढ़ाने के लिए आईपीओ जारी कर देती है

कुछ कंपनियां अपना कर्ज चुकाने के लिए भी आईपीओ जारी कर देती है

आईपीओ जारी करने की पूरी प्रक्रिया SEBI (securities and exchange bord of india)की निगरानी में होती है जब कोई कंपनी अपनी आईपीओ जारी करने की सोचती है तो उसे सबसे पहले SEBI की समस्त नियमों का पालन करना होता है  कंपनी को सेबी यह बताना होता है  कि वह अपनी कंपनी का आईपीओ जारी क्यों कर रही है

आईपीओ में निवेश कैसे किया जाता है

कोई भी कंपनी जब अपनी कंपनी का आईपीओ जारी करती है तो वह 3 से 10 दिन का ही होता है जब आप आईपीओ  खरीद रहे होते हैं इसे प्रायमरी मार्केट कहते हैं। इसके बाद कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाती है जिसे दूसरा मार्केट कहते हैं।

स्टॉक मार्केट के अंदर शेयर को खरीदा वह बेचा जाता है । आप कपनी के IPO  समय के अतराल में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर या किसी ब्रोकर के जरिए आईपीओ खरीद सकते है ।

आईपीओ का फिर क्या किया जाता है

जब आईपीओ की सीमा समाप्त हो जाती है उसके बाद कंपनी IPO में निवेश किए हुए व्यक्तियों को शेयर प्रदान करती है जब कंपनी आपको शेयर दे देती है उसके बाद कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाती है स्टॉक मार्केट के जरिए आप शेयर को खरीद या बेच सकते हैं लेकिन आईपीओ के जरिए आप शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते है।।

एनटीपीसी के आईपीओ लेने से पहले इन विषयों पर विचार करें

जब भी आप एनटीपीसी के आईपीओ लेना चाहते हैं तो उससे से पहले मार्केट को समझ ले उसके बाद कुछ निष्कर्ष तक पहुंचे

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए ईमेल कर सकते हैं 

Mysmarttips.in@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »