प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है |(What is Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

 नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर किसानों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है यदि आपको किसी देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाना है और विकसित करना है तो वहां के लिए कृषि महत्वपूर्ण योगदान निभाती है भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत के लोग  कृषि के क्षेत्र में निर्भर रहते हैं और युवा भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं युवा कृषि के क्षेत्र में ग्रेजुएशन प्राप्त करके इस क्षेत्र को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं जहां एक समय ग्रेजुएशन कृषि क्षेत्र में बहुत ही काम युवा करते थे वहीं आप लगातार युवाओं की संख्या कृषि के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने में बढ़ रही है इससे हम कह सकते हैं 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है

कि भारत के युवा कृषि के क्षेत्र में अपने करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं और लगातार भारत सरकार नई-नई योजनाएं निकल रही है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसके बारे में आज के वक्त में हर किसी को जानकारी है लेकिन आप प्रधानमंत्री फसल योजना बीमा घर बैठे बैठे कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आपको कितना प्रतिशत लाभ होता है ? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब से शुरू की गई ? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आप लाभ कैसे ले सकते हैं ? इन सभी विषयों के बारे में जानकारी  इसलिए हमारे इस आर्टिकल को आर्टिकल मिलेगी इसलिए हमारी आर्टिकल को पूरा जरूर देखें।

गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?

एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

रिज्यूम कैसे बनाएं

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है

किसानों के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना साल 2016 में शुरू की गई। यदि किसानों की फसल चक्रवात, बारिश या किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को नुकसान होता है और इन नुकसानों से बचने के लिए यह फसल बीमा योजना है इस योजना को साल 2020 में एक नया रूप दिया गया। यह योजना ऋणी किसान और गैर ऋणी किसान स्वयं इस फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस फसल बीमा योजना में मिट्टी तैयार करने से लेकर फसल की कट जाने तक हर जोखिम का कवरेज होता है

इस योजना के सीमा में स्थानीय आपदाएं और फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान आते हैं भारत सरकार अलग-अलग अलग-अलग मौसम में लगाई जाने वाली फसलों के लिए अलग-अलग प्रीमियम देती है चलिए आपको बताते हैं कौन सी फसल के लिए क्या प्रीमियम भारत सरकार का है

खरीब के लिए 2% का प्रीमियम

और रबी फसल के लिए 1.5% का प्रीमियम

वाणिज्य और बागवानी के लिए 5 प्रतिशत देना होगा

यह प्रधानमंत्री बीमा योजना खरीफ और रबी मौसम में होने वाली सभी मुख्य फसलों को अपने दायरे में रखती है उदाहरण के लिए

खाद्य फसलों में=

 ज्वार 

बाजरा 

गेहूं 

मक्का 

चावल

दाल फसलों में

चना 

अरहर 

मूंग

 उड़द

तिलहन फसल

तिल

 सरसों

 मूंगफली 

सोयाबीन 

सूरजमुखी

सोयाबीन 

सूरजमुखी आदि

 बागवानी फसल

कपास 

आम 

अंगूर 

 संतरा

 प्याज 

आलू

 टमाटर 

मटर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इसकी क्या भागीदारी होती है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्य सरकार बीमा कंपनियों और किस की क्या-क्या भूमिका होती है चलिए इसके बारे में जानते हैं

केंद्र सरकार= केंद्र सरकार का कार्य होता है कि इस फसल बीमा योजना में लगातार संशोधन करना और राज्य सरकार के साथ लगातार किसानों के बारे में जानकारी प्राप्त करना और किसानों के लिए इसमें नई-नई सुविधा लाना जो किसानों के हित में हो

राज्य सरकार= राज्य सरकार का काम होता है किन-किन फसलों कवरेज  करना है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राज्य में लागू करना। किसान का जो पंजीकरण होता है यह राज्य सरकार के ऊपर होता है

बीमा कंपनियों का काम= कंपनियां काम होता है उसे बीमा के बारे में किसान को बताना ताकि वह अच्छे से बीमा के बारे में पर जानकारी प्राप्त कर सके। यदि आपको क्लेम करना है तो आप बीमा कंपनियों के जरिए ही करेंगे की और बीमा कंपनियों में जो कृषि अधिकारी होते हैं वह यह चेक करते हैं कि आपका कितना नुकसान हो रखा है

बैंक का कार्य= बैंक में आपका फसल बीमा योजना का खाता होता है जिसमें आप अपना प्रीमियम डालते हैं और आपका नुकसान होने पर इस खाते में आपके पैसे आते हैं

कॉमन सर्विस सेंटर= कॉमन सर्विस सेंटर का काम होता है कि यह आपको उसे योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं और आपके दस्तावेजों को कलेक्ट करना क्या-क्या जरूरत पड़ेगी इसके बारे में बताना और आपका पंजीकरण करना।

किसान = इसमें हमेशा सक्रिय होना होता है और 72 घंटे के अंदर किसान अपना नुकसान का क्लेम कर सकता है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन  के माध्यम से कैसे करें इसका कंप्लीट जानकारी आपको step by step गाइड के साथ बताने वाला हूं साथ इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और कितने केबी में अपलोड करना है इसके बारे में भी आपके सारे डाउट को क्लियर करने वाला हूं जिससे आप बिना किसी परेशानी के अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन खुद से कर सके तो चलिए

 डिजिटल सेवा की वेबसाइट पर आना है और इसमें आपको log in  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 

और उसके बाद आपको यहां पर अपना सीएससी आईडी तथा पासवर्ड और कैप्चा को डाल करके इसमें साइन इन कर लेना है साइन इन होने के बाद यहां पर आपको search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको PMFBY लिख करके सर्च करना है जिससे नीचे मैं आपको PMFBY का एक ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करना है

इसके बाद आप प्रधानमंत्री फसल बीमा की वेबसाइट पर आ जाएंगे और यहां पर आपको देखी सीएससी लॉगिन करने के लिए सीएससी कनेक्ट का ऑप्शन मिल जाता है इस पर आपको क्लिक करना है ।

इसके बाद आप आपको एप्लीकेशन के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको अपना राज्य चुना है जिस राज्य से आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अप्लाई करना चाहते हैं के लिए मैं उत्तराखंड से हूं तो मैं उत्तराखंड को क्लिक करता हूं उसके बाद उत्तराखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जो जो योजनाएं चल रही होगी आपको वह योजनाएं दिख जाएगी

आपको जो योजना करनी है और जिस फसल में के लिए करनी है यानी आपको खरीफ फसल के लिए करनी है तो आप उसमें क्लिक करें यदि आपको रबी के लिए करनी है तो आप रबी के लिए क्लिक करें।

उदाहरण के लिए खरीफ फसल के लिए योजना ले रहा हूं इसलिए मैंने खरीब के ऑप्शन में क्लिक कर और sumbit के ऑप्शन में क्लिक कर दिया। उसके बाद वह आपका अपना फार्म दिखाई देगा और आपको उसे फॉर्म को पूरी तरीके से सही बना है जिसमें आपसे फसल के बारे में और आपका मोबाइल नंबर बैंक खाता इन सभी विषयों के ऊपर जानकारी मांगी जाएगी आपको यह जानकारी देनी है 

और आपको अपना पेमेंट करना है जो की ₹1 होगा उसके बाद आपका फसल बीमा योजना में आपकी फसल का बीमा हो जाएगा

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारा ईमेल पता आपको नीचे दिया गया है

Mysmarttips.in@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ