SKYSCRAPER technology क्या है ||(what is SKYSCRAPER technology)

नमस्कार साथियों . अपने बैक लिंक का नाम तो अवश्य सुना होगा यदि नहीं सुना है तो यदि आपकी कोई वेबसाइट है या आपका कोई ब्लॉग है तो उसके लिए Backlink बनाना बहुत जरूरी होता है.  Backlink का मतलब है कि आप किसी दूसरी वेबसाइट में या अपने किसी दूसरे सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर करके अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करके लोगों को अपनी वेबसाइट तक लाने को ही Backlink कहा जाता है. 

आज हम आपको बैकलिंक बनाने की एक टेक्नोलॉजी जिसका नाम है SKYSCRAPER technology. के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसको साल 2015 में Brian dean के जरिए बनाया गया था जो अभी Backliko के ओनर है यह एक लिंक बिल्डिंग इस्तेमाल  करने की एक तकनीक है लिक बिल्डिंग का मतलब होता है कि आप अपनी वेबसाइट के लिए कितने लिंक बन सकते हैं और कैसे लिंक बनाएंगे . इस टेक्नोलॉजी में इन्हें 11% की सफलता मिली थी और इनका ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी 14 दिन में अधिक हो गया था इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी साइकिल को पूरा जरूर पढ़ें हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे


SKYSCRAPER technology क्या है

यह एक लिंक बिल्डिंग करने की तकनीक है ताकि आपकी वेबसाइट में अधिक से अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक आ सके आप अपनी वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए जिन तकनीक को का इस्तेमाल करेंगे उसके बारे में नीचे आपको जानकारी दे रखी

जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है 

एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

अटल पेंशन योजना क्या है और अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं।

Reddit क्या है और रेड्डी इस्तेमाल कैसे करें।

पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना क्या है।

अपनी वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए यह टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करें

1: अपने विषय से संबंधित वेबसाइट में अपना Backlink बनाएं= हमारा कहने का मतलब यह है कि आप जिस विषय के ऊपर अपना आर्टिकल लिखते हैं इस विषय से संबंधित वेबसाइट में अपने Backlink भी बनाये.

2: गूगल में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेंट है उसमें अपना बैक लिंक बनाएं= गूगल मैं आपको अपना विशेष सर्च करना है जिस विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिख रहे हैं फिर उसके बाद आपको उसे वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट के लिए अप्लाई करना है ताकि आपको Backlink मिल सके. 

3: अपनी blog को गूगल के टॉप रैंक में लाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल

गूगल में आपके विषय के ऊपर जो टॉप रैंक आर्टिकल है उससे अच्छा आर्टिकल आपको अपनी वेबसाइट में लिखना है इस विषय से संबंधित.

4: गूगल में टॉप आने के लिए उस वेबसाइट का चयन करें जो अभी के वक्त टॉप है

मेरा कहने का मतलब है आपको गूगल में अपने विषय को सर्च करना है उसके बाद आपको देखने की टॉप रैंक में कौन सा आर्टिकल है उदाहरण के लिए आप गूगल में सर्च कर रहे हैं seo करने के 50 टिप्स. गूगल में टॉप रैंक में आर्टिकल आ रहा है उसे आपको पढ़ना है और उससे ज्यादा यानी 60 टिप्स आपको बताने हैं और जो जानकारी दे रहे हैं वह  बिल्कुल सही जानकारी दें

5: हमेशा नए-नए विषयों के ऊपर रिसर्च करते रहे = हमेशा आपको नए-नए विषयों के ऊपर रिसर्च करते रहना है रोज अखबार पढ़ना है न्यूज़ पेपर पढ़ना है और नई नई विषय को प्राप्त का लिखना है

6: बहुत ही सरल भाषा में आपको आर्टिकल लिखना है

बहुत ही सरल भाषा में अपना आर्टिकल लिखें हर किसी को समझ में आ सके

7: SKYSCRAPER technology कहती है जिन लोगों ने पहले किसी विषय के ऊपर आजकल लिख दिए हैं किसी के ऊपर आप अब लिख रहे हैं वहां से Backlink लेने हैं. 

8: आपको अपनी वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखना है और SKYSCRAPER technology को अगर आप सही ढंग से लेंगे तो यह काम करती है आपके शब्दों पर भी पकड़ बनानी है और अच्छा आर्टिकल आपको लिखना है ताकि आपकी हर एक यूजर को अच्छे से जानकारी मिल सके.

निष्कर्ष

आज हमने आपको बतायाSKYSCRAPER technology क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आप अपनी वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे ला सकते हैं यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो कमेंट करें अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और हमें आप ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता आपको दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ