नमस्कार साथियों आज के वक्त में एक वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन मात्र वेबसाइट बनाने से कुछ नहीं होता है जब तक आपकी वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक ना आए और आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक लाने का काम करता है गूगल सर्च इंजन जिसे आमतौर पर हम कहते हैं SEO
गूगल सर्च इंजन(SEO) के तीन प्रकार होते हैं
1: ON page SEO
2: Off page SEO
3: Technical SEO
ON page SEO का मतलब होता है आप अपनी वेबसाइट के अंदर सेटिंग आर्टिकल जो कुछ कर रहे हैं वह आता है
Off page SEO का मतलब होता है आप अपनी वेबसाइट से बाहर जो कुछ कर रहे हैं चाहे आप वेबसाइट से बाहर बैकलिंक बना रहे हैं अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार ads के माध्यम से कर रहे हैं वह सभी इसी के अंदर आता है
SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं ?
जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
Technical SEO के अंदर वेबसाइट की कोडिंग आती है
जब भी आप कोई वेबसाइट बनाई तो आपको वेबसाइट के लिए डोमेन लेना पड़ता है डोमेन का मतलब होता है वेबसाइट का नाम या क्या हम कहीं उसका पता. पहले समय में गूगल में किसी भी विषय के ऊपर अगर हमको जानकारी डालते थे या कोई वेबसाइट होती थी तो उनके आईपी एड्रेस होते थे जिनको याद करना बहुत ही कठिन होता था। इसलिए डोमेन लाया गया जैसे कि हमारी वेबसाइट का पता है Mysmarttips.in . इसे कोई बहुत ही आसानी से याद कर सकता है और इसकी जगह पर यदि हमारा आईपी एड्रेस होता तो आप इसे आसानी से याद नहीं कर सकते थे क्योंकि आईपी एड्रेस हमेशा अंकों में होता है दूसरा है वेबसाइट बनाने के लिए जरूरी है hosting .
आप होस्टिंग क्या होता है इसे आपको सरल भाषा में बताते हैं हम जब भी घर बनाने के लिए कोई जमीन लेते हैं ठीक उसी तरीके से इंटरनेट में अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करने के लिए अपनी वेबसाइट को बनाकर उसे इंटरनेट में डालने के लिए एक जगह खरीदनी होती है जिसे कहते हैं hosting
चलिए आपको बताते हैं की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं हमारी वेबसाइट को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं आपको बताते हैं कि इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं सबसे पहले जब भी आप वेबसाइट बनाते हैं तो गूगल एड्स के माध्यम से आपकी अर्निंग होती है गूगल एड्स आपकी वेबसाइट में विज्ञापन दिखता है उसके पास बड़ी-बड़ी कंपनियां आपकी वेबसाइट में विज्ञापन के लिए आपसे संपर्क करती है वहां से भी आपके अन्य होती है लेकिन आपका ट्रैफिक अच्छा होना चाहिए ट्रैफिक का मतलब है आपका उसमें यूजर अच्छे होनी चाहिए। गूगल कैसे आपकी वेबसाइट तक पहुंचता है इसे भी आपको पता होना चाहिए। गूगल सर्च कंट्रोल हमेशा आपकी वेबसाइट पर नजर बनाए रखना है जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में डालनी पड़ती है उसके बाद आप जो भी आर्टिकल लिखते हैं आपके आर्टिकल को सबसे पहले गूगल का Bot इसका अध्ययन करता है उसके उसके बाद वह आपकी वेबसाइट की रैंक निर्धारित करता है और रैंक निर्धारित करने की यह कुछ नियम बनाते हैं उन नियमों का आपको पालन करना होता है हर साल यह नियम बदलते रहते हैं इसलिए आपको समय के साथ अपडेट होते रहना पड़ता है
नई वेबसाइट को रैंक कैसे कराये
जब भी आप अपनी नई वेबसाइट बनाएं तो आपको वेबसाइट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है कि आप किसी के ऊपर आर्टिकल लिखेंगे
और अपनी वेबसाइट का डोमेन नाम लेते वक्त आप किस विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने जा रहे हैं उसे पहले ही सोच और इस विषय से संबंधित अपना डोमेन भी खरीदें
अपना वेबसाइट हमेशा अपडेट रखें
जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाएं तो उसके बाद अपनी वेबसाइट को अपडेट रखें चाहे ट्रैफिक आए या ना आए क्योंकि आपकी वेबसाइट जब तक अपडेट रहेगी गूगल आपकी वेबसाइट को रैंक करते रहेगा
बैंगनिक अवश्य बनाएं अपनी वेबसाइट का = अपनी वेबसाइट का बैकलिंक अवश्य बनाएं बैकलिंक का मतलब होता है किसी दूसरे की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट के लिंक डालना ताकि वहां से आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आ सके Backlink दो प्रकार के होते हैं
- No follow Backlink
- Do follow Backlink
No follow का मतलब होता है जिसमें गूगल का Bot इस गूगल में ऐड नहीं करता है
Do follow Backlink का मतलब होता है जिसे गूगल का BOT उसे गूगल में ऐड करता है
यदि आपको बैकलिंक के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आपको नीचे की लिंक दिया है उसमें से आप पढ़ सकते हैं
1:आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करें
जब भी आप आर्टिकल लिखे तो उससे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करना है कीमत रिसर्च का मतलब होता है की गूगल में लोग क्या सर्च कर रहे हैं और किसकी सर्चिंग वैल्यू ज्यादा है इस विषय के ऊपर जानकारी पता करना ही कीवर्ड रिसर्च कहलाता है
2: हमेशा सही जानकारी दें
कई लोग आर्टिकल लिखते वक्त गलत जानकारियां लोगों को पहुंचा देते हैं उसके बाद लोग आपकी वेबसाइट में नहीं आते हैं क्योंकि आपकी वेबसाइट से लोगों का भरोसा उठ जाता है
3: Guest post करें दूसरों की वेबसाइट में
आपको दूसरों की वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट के लिए अप्लाई करना है और हर कोई गेस्ट पोस्ट के लिए मान जाता है गेस्ट पोस्ट आप उन्हें वेबसाइट में करें जो आपके विषय से संबंधित हो. हमारे पास भी समय-समय पर गेस्ट पोस्ट के लिए ईमेल आते हैं और हम सभी को गेस्ट पोस्ट करने का अवसर भी देते हैं
विज्ञापन चलाएं फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर में= आपको अपनी वेबसाइट के विज्ञापन सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर जैसे प्लेटफार्म में चलना है और वहां अपनी वेबसाइट के बारे में लोगों को बताना है
4:फेसबुक ग्रुप, इंस्टाग्राम ग्रुप बनाएं
आपको फेसबुक इंस्टाग्राम प्लेटफार्म में अपनी वेबसाइट के पेज और ग्रुप बनाने हैं और वहां समय-समय पर जानकारी देते रहनी है अपनी वेबसाइट में आपने जो जानकारी दे रखी है और अपनी वेबसाइट को Quora, BING webmaster प्लेटफार्म में भी ऐड करना है और वहां जानकारी डालते रहना हैं
5: हमेशा अपनी वेबसाइट की इमेज को सही रखें
आप अपनी इमेज को हमेशा 100 kb से काम का रखें. और अपनी वेबसाइट की स्पीड पर हमेशा ध्यान रखें
6: मेटा डिस्क्रिप्शन और मेटा टाइटल अवश्य बनाएं अपनी वेबसाइट का
मेटा डिस्क्रिप्शन का मतलब है यह अपनी अपनी वेबसाइट के बारे में क्या लिखा है मेटा टाइटल का मतलब होता है अपनी वेबसाइट का नाम डालना
मेटा डिस्क्रिप्शन का मतलब होता है अपनी वेबसाइट बारे में जानकारी डालना. जैसे कि हमने अपनी वेबसाइट में के बारे में जानकारी दी है कि हम टेक्नोलॉजी से संबंधित और ब्लागिंग से संबंधित जानकारी देते हैं यह हमारा डिस्क्रिप्शन है यदि कोई हमारी वेबसाइट को सर्च करता है तो हमारी वेबसाइट के नीचे से हमारा डिस्क्रिप्शन आता है
और मेटा टाइटल का मतलब है कि हमने अपनी वेबसाइट का टाइटल क्या रखा है हमने अपनी वेबसाइट का my smart tips blog रखा है मतलब यह हमारी वेबसाइट का टाइटल है आप यह भी कह सकते हैं यह हमारी वेबसाइट का नाम है जिससे हमारी वेबसाइट जानी जाती है
निष्कर्ष
हमने इस विषय से संबंधित पहले भी आपको जानकारी दे दी है इसलिए हम ज्यादा जानकारी आपको नहीं दे रही है क्योंकि पहले भी इन विषयों के बारे में हमने आपको जानकारी दी थी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक दिए गए हैं उनमें आप जाकर देख सकते हैं और अगर आपकी वेबसाइट का SEO करना है तो आप हमसे संपर्क करें
Www.mysmarttips.in@Gmail..Com
Leave a Reply