यदि हमारे जीवन में कोई परेशानी आती है किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हम पंडित को अपनी कुंडली दिखाते हैं ज्योतिष में कुंडली का बहुत महत्वपूर्ण महत्व है ज्योतिष जिस समुद्र शास्त्र कहते हैं हिंदू धर्म में ज्योतिष का अपना एक अलग स्थान है आपके जीवन में क्या चल रहा है यह पता लगा सकते हैं ज्योतिष से ज्योतिष कई विषयों पर निर्भर करता है नक्षत्र पर और आपके ग्रहों की स्थिति के ऊपर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह ज्योतिष बता देता है
जहां सूर्य ग्रहों के राजा होते हैं जहां सूर्य आपकी प्रतिष्ठा होती है आपका सम्मान होता है वहीं हर घर हर ग्रह आपके बारे में कुछ ना कुछ बोलना आवश्यक है आज हम आपको बताएंगे कि शनि किस किस भाव में आपको परेशान कर सकता है और किस भाव में शनि होना अच्छा माना गया है .
जब भी आप अपनी कुंडली को देख रहे हैं तो इन बातों पर अवश्य विचार करें
कि वह ग्रह अपने मित्र राशि में बैठा है या शत्रु राशि में बैठा है
वह ग्रह कितनी डिग्री का है
उसे ग्रह में किसी शत्रु ग्रहों की दृष्टि तो नहीं पड़ रही है यह भी आपको देखना है
उसके बाद आप यह देखें कि यह जिस घर में बैठा है वह घर किस विषय से संबंधित है यदि वहां पर अच्छा ग्रह बैठा है अपने ही घर में बैठा है तो तो बहुत अच्छे फल देगा यदि शत्रु घर में बैठा है तो बुरे फल देगा
ग्रह कि घर को देख रहा है इससे भी आपको देखना है हर ग्रह अपने घर से सातवां घर देखा है लेकिन कुछ ऐसे ग्रह भी है जो अन्य घरों को भी देखते हैं
उदाहरण के लिए शनि 3 और 7 और 10 घर को देखा है
गुरु 7, 5 और 9 घर को देखा है
मंगल, 7, 4 और 8 घर को देखा है
राशियों के कुछ स्वामी भी होते हैं
शनि की दो रशियन हैं मकर और कुंभ
मेष के स्वामी मंगल है
मिथुन के स्वामी बुध है वृषभ के स्वामी शुक्र है
कर्क के स्वामी चंद्रमा है
सिंह के स्वामी सूर्य है
कन्या के स्वामी बुध हैं
तुला के स्वामी शुक्र है
वृश्चिक के स्वामी मंगल है
धनु केस्वामी गुरु है
मकर के स्वामी शनि
कुंभ के स्वामी शनि है
मकर के स्वामी शनि है
मीन के स्वामी गुरु है
शनि किस भाव में बुरे फल देते हैं
यदि आपका शानी कुंडली मेंइन अंकों में बैठा है 1, 3 4 5 , 6 7, 8,9,10,11 इन अंको में बैठा है तो बुरे फल देगा एक विषय का आपको ध्यान रखना है कि शनि जिस भाव में बैठेगा उसे भाव में आपको जो फल मिलने वाले होंगे उनमें बहुत देरी कर देगा क्योंकि शनि बहुत ही धीरे-धीरे कार्य करता है इसलिए उसे घर में आपको बहुत ही धीरे-धीरे परिणाम देखने को मिलेंगे
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
Blog को पूरी जानकारी के साथ कैसे लिखें?
शनि किस भाव में अच्छे माने जाते हैं
यदि आपका शनि इन अंकों में बैठा है 2, 7,10 11 तो आप अच्छे फल देखने को मिलते हैं साथ ही आपको यह भी देखना है शनि अपनी मित्र राशि में बैठा है और उसे मित्र राशि में उसके साथ कोई शत्रु ग्रह तो नहीं बैठा है यदि ऐसा बैठा है तो आपको बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं और यदि शनि और शुक्र की युक्ति हो जाए अपने घर में या मित्र घर में तो इसे अच्छा माना जाता है .आपको यह भी देखना है कि शनि कितनी डिग्री का है आपका और शनि कहां देख रहा है और वह घर किस विषय से संबंधित है इस विषय से संबंधित शनि आपको फल देंगे
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताइए जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आप अपनी कुंडली हमें भेजना चाहते हैं तो हमारा ईमेल पता नीचे दिया गया है आप भेज सकते हैं हम आपको ईमेल में बता देंगे कि आपको कौन सी दशा चल रही है यदि आपके पास कोई सवाल तो कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद !
mysmarrtips.in@gmail.com
Leave a Reply