शेयर मार्केट किसे कहते हैं और शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये।(What is share market and how to invest money in share market)

नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है शेयर मार्केट इसके बारे में हर कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और हम भी आपको पैसे कमाने से संबंधित जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध कराते रहते हैं शेयर मार्केट को आज का युवा समझना चाहता है और इसे समझकर पैसे भी लगाना चाहता है शेयर मार्केट जिसे आप एक बार में नहीं समझ सकते किसी समझने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आज हम आपको शेयर मार्केट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि शेयर मार्केट होता क्या है और कैसे आप अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाकर प्रॉफिट कमा सकते हैं शेयर मार्केट कुछ समझने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना पड़ेगा तभी जाकर आप शेयर मार्केट की हर एक कड़ी से रूबरू हो सकेंगे इसलिए हमारी आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और शेयर मार्केट से संबंधित संपूर्ण जानकारी एक इस आर्टिकल में आपको दी जायेगी।

शेयर मार्केट किसे कहते हैं

शेयर मार्केट का मतलब होता है कि किसी कंपनी का कुछ हिस्सा खरीदना। और जहां इन कंपनियों शेयर बिकते उसे शेयर मार्केट कहते हैं। 

शेयर मार्केट में यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तू उसे कंपनी को अगर फायदा होता है तो आपको भी फायदा होगा और यदि उसे कंपनी को घटा होता है तो आपको भी होगा।

शेयर खरीदने के लिए आपके पास किन चीजों की जरूर होनी चाहिए

1: शेयर मार्केट में यदि आप अपना पहला कदम रख रहे हैं तो आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए

2: किस कंपनी के शेयर ऊपर जा रहे हैं और जिसके शेयर नीचे जा रहे हैं इसकी से में जानकारी आवश्यक रखे

3: यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही है तभी पैसे लगाए ताकि उसे सेंहन कर सके

4: जिस भी कंपनी की आज शेयर खरीदने की सोच रहे हैं उसे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रखें धोखेबाज भी होती है इसलिए जिस भी कंपनी शेयर आप खरीदेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी रखें

5: आपको अपना एक डीमैट अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमें आप अपने शेयर बेचगे तो आपके पैसे उस अकाउंट आयेगे। इस अकाउंट को आप किसी दलाल से भी बनवा सकते हैं

6: डिमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है आप जब चाहे तब डीमैट अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

7: आप अपने बैंक में जाकर वहां पैन कार्ड ,आधार कार्ड देकर  डीमैट अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं

यदि आप किसी ब्रोकर के द्वारा अपना डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको फायदा होता है और वह आपके अकाउंट को मैनेज भी करेगा और आपके निवेश के हिसाब से वह आपको अच्छी कंपनी के बारे में भी बतायेगा। इसके लिए वह आपसे कुछ कमीशन भी लेते हैं

शेयर कहां खरीदे और बेचे जाते हैं

शेयर खरीदने और बेचने का काम स्टॉक मार्केट में होता है भारत में अभी दो स्टॉक मार्केट है जिनके बारे में नीचे हमने जानकारी दे रखी है।

1: BSE =  Bombany  stock exchange

2.NSE=national stock exchange 

यह जो ब्रोकर होते हैं यह स्टॉक एक्सचेंज की सदस्य होते हैं हम सीधे जाकर Bombany  stock exchange,national stock exchange शेयर नहीं खरीद सकते है। हमें इन्हीं के जरिए शेरयर।को खरीदना होता है

 अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें

Angel one नाम की एक एप्लीकेशन है जिसका लिंक हम नीचे आपको दे रहे हैं 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile

आप इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और इसमें अपना अकाउंट बनाएं आपसे इसमें आपकी नीचे जानकारी मांगी जाएगी उदाहरण के लिए पैन कार्ड आपका बैंक अकाउंट आदि आप यह डालें और कुछ वक्त के बाद आपका अकाउंट बन जाएग

ट्रेडिगं किसे कहते हैं

आप जो पैसे लग रहे हैं उसी को कहते हैं ट्रडिगं।

ट्रेडिगं के कुछ प्रकार होते हैं 

1: आपने कोई शेयर ₹5000 में खरीदा । और कुछ देर बाद आपने इस 10000 का  बेच दिया और इसे स्कल्पिंग ट्रेडिगं कहते हैं

 2: मैंने एक शेयर खरीद ₹5000 खरीदा  फिर मैंने सोचा कुछ देर के लिए इसे अपने पास रखता हूं और शाम होते-होते मैं उसे बेच दिया यानी मैं सुबह शेयर  खरीदा और  शाम को बेचा तो इसको कहते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग ।

3: अब आप यह सोचिए कि हिमांशु पपनै ने रिलायंस के शेयर खरीदे और मुझे पता है कि एक सप्ताह के बाद रिलायंस अपनी प्रॉफिट को साझा करेगा। और यदि रिलायंस कंपनी को फायदा होता है तो रिलायंस कंपनी के शेयर के दाम बढ़ेंगे। और जो मैंने शेयर खरीद रखा था उसी में महंगे दाम पर बेच सकूंगा। उसे कहा जाएगा वीकली   ट्रेडिंग (swing trader) ।

4: यदि कुछ सालों तक आपने शेयर खरीद के रख दिए और आराम से बचने की सोची डिलीवरी ट्रेडिंग कहते है

शेयर कैसे खरीदे जाते हैं

सबसे पहले आपको एंजेल वन में अपना अकाउंट बनाना है

और जब आप इसके होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपके पास दो ऑप्शन आते हैं

NfTY = 50 टॉप कंपनी इसमें सम्मिलित है

SENEx =30 टॉप कंपनी इसमें सम्मिलित है

Investment amount = जो आपने पैसा लगाया है उसके बारे में बताता है

Market value= आपकी शेर की मार्केट में क्या वैल्यू है यह बताता है

Watch list मैं जाकर आप जिस शेयर के ऊपर नजर रखना चाहते हैं  उसमें स्टार  लगा दे

Amount पर जाए और add funds करें आप कितने ही रुपए अपने अकाउंट में रख सकते हैं

जिस शेर को आपको खरीदना है उसे शेयर को Watch list मैं जाकर सर्च करें

Delivery में क्लिक करें और उसके बाद अपने शेयर की क्वालिटी लिखें और सेट लिमिट करें

कन्फर्म आर्डर में क्लिक करें उसके बाद आपने शेयर खरीद लिया होता है

और यदि आपको शेयर बेचना है तो अपने शेयर में क्लिक करें और सेल ऑर्डर में क्लिक करें

Marginal =  जो ऑप्शन आता है इसमें आप क्लिक करते हैं तो 20% आप देते हैं शेर के लिए और 80 एंजेल प्लेटफार्म देता है

यदि आप कोई शेयर खरीद रहे हैं loss order अवश्य सेट करें इसका मतलब है कि यदि शेयर उसे भाव से नीचे गिरेगा जी बाबा आपने खरीद रखा है तो आपका शेयर बिक जाएगा

शेयर बाजार animals

बैल = जो शेयर मार्केट को बढ़ा दे

बिग बुल = जो किसी भी कंपनी के शेयर बढ़ा दे

बियर यानी भालू = जो शेयर मार्केट को नीचे गिरा दे

रैबिट यानी खरगोश= जो बहुत ही कम समय के लिए शेयर खरीदेगा

कछुआ = जो धीरे-धीरे शेयर खरीदेगी लेकिन लगातार खरीदेगा

शुतुरमुर्ग= जो मार्केट गिरने के वक्त भी नहीं हटते यानी शेयर लेते रहते हैं

चिकन= जो डर के मारे जो अपने शेयर बेच दे

भेड = जो किसी दूसरे की मानसिकता पर चले यानी कोई दूसरा अगर शेयर बेच रहा है तो वह भी अपना शेयर बेचे।

भेड़िया= यह मार्केट के अंदर क्या चल रहा है इसकी जानकारी निकल आते है

घोंघा = यह रिस्क लेने में डरते हैं और शेयर मार्केट में आने में भी इन्हें डर लगता है

शार्क = यह लोगों को बेवकूफ बनाते हैं यानी किसी कंपनी के शेर अगर आ रखे हैं मार्केट में तो यह छोटे-छोटे लोगों को पड़कर शेयर खरीद लेते हैं उसे मार्केट की और वह मार्केट ऊपर चला जाता है बाद में यह उसे मार्केट से बाहर आ जाते हैं अपना शेयर बेच देते हैं तो मार्केट नीचे गिर जाता है

निष्कर्ष

उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं 

Mysmarttips.in@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »