नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है। ज्योतिष में 12 भाव होते हैं और अगर किसी 12 भाव में दो ग्रहों की युक्ति हो जाए तो कोई योग बन जाता है आज हम आपको बताएंगे कि अगर चंद्रमा और शनि की युक्ति किसी घर में हो जाए तो कौन सा योग उत्पन्न होता है अगर किसी घर में चंद्रमा और शनि युक्ति हो जाती है तो विष योग बनता है। ऐसी व्यक्ति को बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ती है उसका कहीं मन नही लगता है क्योंकि चंद्रमा मन है और चंद्रमा और शनि दोनों शत्रु है।
ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?
JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?
भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।
एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स
विष योग क्या होता है
जब किसी भाव में चंद्रमा और शनि की युक्ति हो जाए और चंद्रमा और शनि दोनों शत्रु है इसलिए उसे घर में विष योग हो जाता है ऐसे व्यक्ति का मन बहुत ही चंचल रहता है और डिप्रेशन आने की उम्मीद होती है विष योग सबसे खतरनाक योग होता है
विष योग के क्या प्रभाव होते है
विष योग जिस भाव में होता है उसे भाव से संबंधित आपको खराब फल मिलने लग जाती है यदि विश्व योग लग्न में हो जाए तो ऐसा व्यक्ति चंचल होता है ऐसे व्यक्ति का मन खराब होता है ऐसे व्यक्ति कहीं मन नही लगता है क्योंकि चंद्रमा यदि आपके लग्न में है और लग्न आपके शरीर को दर्शाता है तो ऐसे व्यक्ति का मन बहुत ही चंचल होगा हमेशा परेशान होता है।
यदि यह द्वितीय भाव यानी धन भाव में हो जाए तो ऐसे व्यक्ति को धन की समस्या आती है और यदि यह सातवें घर में हो जाए तो ऐसा व्यक्ति कि पहले तो शादी ही नहीं होती है और अगर शादी हो भी जाए तो पारिवारिक सुख इतना अच्छा नहीं रहता है
आप यह समझ लीजिए किस चीज भाव में भी चंद्रमा और शनि की युक्ति होगी वह भाव जिस विषय से संबंधित घरों का उसमें आपको परिणाम खराब देखने को मिलेंगे
विष योग को कम करने के उपाय क्या है
अगर आपकी कुंडली में विष योग है तू यहां आपकी कुंडली में हमेशा रहेगा लेकिन इसके प्रभाव काम किया जा सकते हैं उसके बारे में हम नीचे आपको जानकारी दे रहे हैं
1: आपको 43 दिन चावल ,दूध और पानी इनको पिजिये ।तो इनका कलर चेंज करके चेंज करके ग्रहण करें । क्योंकि पानी दूध और चावल चंद्रमा को दर्शाते हैं और हमारे शरीर में 70% जल पाया जाता है और चंद्रमा का तत्व है जल । इसलिए अगर आप इनकी कलर में परिवर्तन करके इन्हें ग्रहण करेंगे तो उसके बाद विष नहीं बनता है । इनमें आपका पैसा भी खर्च नहीं होता है
2: रुद्र अभिषेक करें
3: पूजा आप कर सकते हैं ताकि दोनों ग्रहों की शांति हो सके
निष्कर्ष
आज किस आर्टिकल में हमने आपको विष योग से संबंधित जानकारी दी । उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं क्या हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमने अपना ईमेल पता नीचे आपको दिया है
Mysmarttips.in@gmail.com
0 टिप्पणियाँ