नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है । हर किसी व्यक्ति की यही सोच होती है की ब्लॉगिंग (आर्टिकल लिखकर) से पैसा कमाने का मात्र एक तरीका है गूगल ऐडसेंस । लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों । ब्लागिंग में मात्र गूगल ऐडसेंस ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है जिससे आप पैसा कमा सके आज के वक्त में बड़ी-बड़ी कंपनियां वेबसाइट में अपने ऐड लगा रही हैं और आपको उचित मूल्य भी दे रही है और कई तरीकों से आप ब्लागिंग में आप पैसा कमा सकते हैं कुछ तरीका हमने आपको नीचे बात रखे हैं।
1: गूगल ऐडसेंस
2: बैकलिंक्स के माध्यम से
3: गेस्ट पोस्ट लिखकर
4: Direct ads के माध्यम से
Direct ads के माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में आज मन को पूरी जानकारी देंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े क्योंकि इससे जुड़ी आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?
SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं
जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है
एग्रीकल्चर विभाग की प्राइवेट सबसे बड़ी कंपनियां कौन-कौन सी है।?
Direct ads क्या होते हैं
अगर आपको बहुत सरल भाषा में गूगल ऐडसेंस को छोड़कर किसी अन्य कंपनी के एड्स अपनी वेबसाइट में direct ads लगाना कहलाता है ।
Direct ads अपन ब्लॉग में कैसे लगाये
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए किसी एक वेबसाइट में क्लिक करना है जिस कंपन किसी एक वेबसाइट में क्लिक करना है जिस प्लेटफार्म के ऐड से आप अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहते हैं
Ads network name
1: Amazon
2: AdRoll
3: Adsterra
4: Dianomi
5: Epom Ad Server
6: GroundTruth
7: Infolinks
8: Xandr
9: Magnite
10: Media.net
11: OpenX
12: Sovrn
13: SmartAdServer
14: AppLovin
15: Publift
16: PopAds
17: Adcash
18: Ezoic
19: Monetag
हमने आपके ऊपर संपूर्ण ऐड नेटवर्क के बारे में जानकारी दे दी है आपको गूगल में जिस भी एक्ट नेटवर्क के ऐड अपनी वेबसाइट में लगाने है ।
उस ads network गूगल में सर्च करें
और अपना अकाउंट बनाएं
अकाउंट बनाने के बाद आपको Html code को कॉपी करें
और अपनी ब्लॉगर प्लेटफार्म में जाएं और वहां जाने के बाद layout के ऑप्शन में क्लिक करें और html code जो आपने कॉपी करे है उसे वहां डाल दे।
यदि आप whatpress मैं अपनी वेबसाइट बनाए हुए हैं तो वहां आपको html का ऑप्शन दिखाई देगा वहां उसे html code को डाल दे।
कुछ देरी लगेगी इस कार्य में इस कार्य में कुछ देरी लगेगी लेकिन कुछ देर बाद आपकी एड आपकी वेबसाइट में दिखने लग जाएंगे।
Direct ads से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
Direct ads से पैसे कमाने के कई माध्यम में जिनके बारे में नीचे आपको बताया गया है
1: कोई आपकी वेबसाइट में आया हुआ है और कितने देर रुक रहा है
2: किस देश से आपकी वेबसाइट में कोई व्यक्ति आ रखा है
3: किसी व्यक्ति ने आपके ads में क्लिक करने से
ऊपर बताए गए माध्यमों से Direct ads मैं आपकी इनकम होती है
2024 के बेस्ट Direct ads कौन से हैं
2024 में हर कोई व्यक्ति इन एड नेटवर्कों का इस्तेमाल कर रहा है इसलिए आप भी इन एक नेटवर्क को का इस्तेमाल अवश्य करें और अच्छे पैसे कमाए ।
1:Amazon
2: AdRoll
3: Adsterra
4: Dianomi
5: Epom Ad Server
6: GroundTruth
7: Infolink
8: Xandr
9: Magnite
10: Media.net
निष्कर्ष
आज की वेबसाइट में हमने आपको बताया कि आप direct ads कैसे लगा सकते हैं अपनी वेबसाइट में । यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो कमेंट करके अवश्य बताएं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com
हमारी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि हर कोई इस विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त कर सके और आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सके ।
Leave a Reply