• Fri. Dec 13th, 2024

    कुंडली का फलादेश कैसे निकाले।(How to get horoscope predictions)

    ByHimanshu Papnai

    Dec 24, 2023

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है अभी तक हमने आपको कुंडली ,नक्षत्र और राशियों के बारे में जानकारी दे दी है की कुंडली का फलादेश कैसे निकालते हैं कैसे आप किसी कुंडली के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कुंडली का फलादेश निकलने से पहले आपको राशियों के बारे में पता होना चाहिए की कौन सी राशि कौन से नंबर पर आती है और राशि का मतलब क्या होता है जब किसी शिशु का जन्म होता है तो उसे समय पंडित उसे बच्चों की जन्म और समय को पूछता है क्योंकि पंडित उसे जन्म और तिथि से कुंडली का फलादेश निकलता है ।

    कुंडली के बारे में ज्यादा चर्चा दक्षिण की ओर को होती है आपको कुंडली के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें स्वागतहै अभी तक हमने आपको कुंडली नक्षत्र और राशियों के बारे में जानकारी दे दी है की कुंडली का फलादेश कैसे निकालते हैं कैसे आप किसी कुंडली के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कुंडली का फलादेश निकलने से पहले आपको राशियों के बारे में पता होना चाहिए की कौन सी राशि कौन से नंबर पर आती है और राशि का मतलब क्या होता है जब किसी शिशु का जन्म होता है तो उसे समय पंडित उसे बच्चों की जन्म और समय को पूछता है क्योंकि पंडित उसे जन्म और तिथि से कुंडली का फलादेश निकलता है कुंडली के बारे में ज्यादा चर्चा दक्षिण की ओर को होती है आपको कुंडली के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करे।

    कुंडली का फलादेश कैसे निकाले

    कुंडली का फलादेश निकलने से पहले आपको राशि के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि कौन से नंबर पर कौन सी राशि आती है अगर इनके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी तो आप कुंडली का फलादेश नहीं निकाल पाएंगे हमने नीचे आपके समस्त राशियों के बारे में जानकारी दे रखी है।

    राशियों के नाम

    1: मेष 

    2: वृषभ

    3: मिथुन 

    4: कर्क 

    5: सिंह 

    6: कन्या

    7: तुला 

    8: वृश्चिक 

    9: धनु 

    10: मकर

    11:  कुंभ

     12 :मीन

    यह 12 राशि होती है जिनके जरिए कुंडली का आकलन किया जाता है नीचे हमने आपको एक चार्ट दे रखा है इस चार्ट के जरिए हम कुंडली का फलादेश निकलना हम आपको सिखाएंगे

    कुंडली का फलादेश कैसे निकाले

    अब आपने इस चार्ट को देखा होग जिसमें 12 नंबर तक लिखे गये ऊपर मैंने आपको राशि बताई थी जहां पर 1 नंबर लिखा है वह मेष राशि । और जहां पर 1 नंबर लिखा है आपकी कुंडली में एक नंबर की जगह पर कोई और नंबर भी लिखा हो सकता है इसी को कहते हैं लग्न । जो आपके शरीर को दर्शाता है

    वैसे ही द्वितीय भाव धन को दर्शाता है पंचम भाव बुद्धि को दर्शाता है । दसवां भाव कम भाव को दर्शाता है और 12 जो आपको दिख रहे हैं वह 12 राशियों को दर्शाती है।

    कुंडली का फलादेश कैसे निकाले

    ऊपर दिख रहा है की मेष राशि में सूर्य है मिथुन राशि में राहु है राशियों के जरिए ही आप कौन सी राशि में कौन सा ग्रह बैठा है इसका पता लगा सकते हैं। और जिस राशि में चंद्रमा बैठा होगा वह उसे व्यक्ति की राशि होगी यानी उसे व्यक्ति का नाम उसे राशि से शुरू हो रहा होगा इस व्यक्ति की राशि वृषभ  होगी कौन सा ग्रह कितनी डिग्री का है और कैसा फल देगा इसके बारे में नीचे हमने आपको बता रखा है ।

    ग्रहों की डिग्री कैसे जाने 

    कौन सा ग्रह कितनी डिग्री का है और अगर ग्रह अपनी मित्र राशि में बैठा है तो उसके अच्छे फल देखने को मिलते हैं लेकिन अगर शत्रु राशि में बैठे तो उसके बुरे परिणाम देखने को मिलते हैं ।

    1: अगर आपका ग्रह 0- 6 c कहां है तो आपको 25% परिणाम मिलते हैं यानी आपका ग्रह बचपन की अवस्था में है

    2: यदि आपका ग्रह 6 -12 c का है तो इसे बाल अवस्था कहते हैं यहां आपको 50% परिणाम देखने को मिलते हैं

    3: यदि आपका ग्रह युवावस्था में है यानी 12 -18 c कहे तो आपको 100% परिणाम देखने को मिलते हैं

    4 : यदि आपका ग्रह बुढ़ापे में जा रहा है यानी 18 से 24 c है तो आपको 25 % परिणाम देखने को मिलते हैं

    5: यदि आपका ग्रह 24 -30 डिग्री का है 25 % परिणाम देखने को मिलती है।

    6: यदि आपका ग्रह शून्य डिग्री का है तो आपको 0 परिणाम देखने को मिलते हैं

    इस बात पर भी निर्भर होता है कहीं दो ग्रहों की युक्ति तो नहीं है और युक्ति से क्या फल देखने को मिल रहा है और अगर कहीं कोई दोस्त है या किसी अन्य ग्रहों की दृष्टि किसी अन्य ग्रह पर तो नहीं पड़ रही तो उसके परिणाम अलग-अलग देखने को मिलते हैं गुरु और राहु की युक्ति हो जाए तो गुरु चांडाल योग बन जाता है केतु और मंगल की युक्ति हो जाए तो अंगारक योग बन जाता है अब ऐसे में देखा जाता है कि कौन सा ग्रह प्रबल है कौन ज्यादा डिग्री का है तो वह आपको वैसे ही फल देगा।

    आज के आर्टिकल पर हमारी राय 

    आज इस आर्टिकल में हमने आपको कुंडली का फलादेश कैसे निकालते हैं इस बारे में जानकारी दी आगे भी हम आपको जानकारी देते रहेंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें यदि आपको कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं नीचे हमने अपना ईमेल दे रखा है आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं Mysmarttips.in@gmail.com 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »