Resume क्या होता है और Resume कैसे बनाएं।(What is Resume and how to make Resume)

नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई काम करना चाहता है लेकिन बहुत ही कम लोगों को कम मिल पाता है जब मैं कॉलेज में पढ़ता था और प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियां आई थी लेकिन मेरे दोस्तों का सिलेक्शन नहीं हो पाया क्योंकि उन्हें resume बनाना नहीं आता था वह समझते थे resume और cv एक ही होता है जिस कारण से उनका सिलेक्शन नहीं हो पता है क्योंकि रिज्यूम और cv दोनों अलग-अलग चीज हैं और इन दोनों में कुछ अंतर भी होता है जहां रिज्यूम में आप अपनी डिटेल से देते हैं वहीं cv आपको अपने परिवार के बारे में भी जानकारी देनी होती है इन दोनों को अच्छे से आपको समझना होगा आज हम आपको बताएंगे किसी रिज्यूम कैसे बनाते हैं और cv क्या होता है । इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें क्योंकि आज के वक्त में resume और CV के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। यदि आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आए तो आप कमेंट करके हमें अवश्य बताएं और अधिक से अधिक लोगों को इस आर्टिकल को शेयर करें क्योंकि आज हम आपको इसमें रिज्यूम बनाना सिखाएंगे ।

Resume क्या होता है

रिज्यूम एक दस्तावेज होता है जिसमें आपके बारे में जानकारी होती है उदाहरण के लिए = आपका नाम , आपकी स्किल , आपकी एजुकेशन , और आपका वर्क एक्सपीरियंस इन सभी विषयों के ऊपर जानकारी इस दस्तावेज में होती है अगर आपको कहीं भी जॉब चाहिए तो आपको अपना रिज्यूम देना होता है ताकि इंटरव्यूअर आपके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके। रिज्यूम का हिंदी में अर्थ निकलता है अपने बारे में बहुत कम जानकारी देना किसी दस्तावेज़ में ।

ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?

JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

रिज्यूम कैसे बनाएं

रिज्यूम बनाने के लिए गूगल में आज बहुत सारी वेबसाइट के उपलब्ध है और प्ले स्टोर में बहुत सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है अगर आप अपना रिज्यूम अच्छे से बनाना चाहते हैं तो canva एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें क्योंकि इस एप्लीकेशन में बहुत ही अच्छे माध्यम से आप अपना रिज्यूम बना सकते हैं canva एप्लीकेशन का ऐप हमने नीचे आपको दे रखा है  यहा से डाउनलोड कर सकते है

https://www.canva.com/en_gb/

रिज्यूम बनाते वक्त किन विषयों का ध्यान दें

चलिए हम आपको अपना रिज्यूम बनाकर दिखाते हैं और आपको बताते हैं कि रिज्यूम बनाते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Himanshu papnai 

Career objetive 

To leverage my strong analytical skills and passion for data science in a challenging role that allows me to contribute to meaningful projects

Address 

Bhandari colony jawhar nagar Pantnager 263149

7618134687

Mysmarttips.in@gmail.com

Education 

Saraswati vidya mandir, shantipuri-high school(2017-2018)

Govt inter College, shantipuri – intermediate (2019-2020)

Dev bhomi group of Institutions- BSC agriculture (purshing)

Skils 

Time management 

Communication skill 

Ladership quality 

Certications

Nss (A and B)

Lanuages 

Hindi, English 

Work ExPERIENCE 

Firsher 

देखिए मैंने अपना रिज्यूम बनाकर आपको दिखाया जिसमें मैंने कुछ बातों पर ध्यान दिया जो निम्न प्रकार से थी

1: रिज्यूम बनाते वक्त अपनी जानकारी दें अपने माता-पिता का नाम ना लिखें क्योंकि नौकरी करने आप जा रहे हैं आपके माता-पिता नहीं।

2: हाई स्कूल और इंटर आपने कहां से कर है इस विषय के ऊपर जानकारी दें लेकिन कितने नंबर आए इस विषय में जानकारी ना लिखें

3: आपने अगर ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली है तो वह कहां से करी है उसके बारे में जानकारी दें

4: Career objetive अवश्य लिखें

5: अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आईडी अवश्य लिखें

6: यदि आपने कोई प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तो उसे विषय के ऊपर जानकारी दें

7: अपनी स्किल अवश्य बताएं

8: अपनी रुचि किसमे है यह ना लिखें क्योंकि अगर आपकी रुचि क्रिकेट में है और कंपनी है खाद की । और आप उसे कंपनी में कार्य करने जा रहे हैं तो कंपनी आपकी रुचि का क्या करेगी

9: अपने परिवार की जानकारी अपने रिज्यूम में ना लिखें क्योंकि इंटरव्यूअर को आपसे मतलब है आपके परिवार से नही  ।

Cv क्या है

यह एक तरीके का दस्तावेज होता है जिसमें आपकी निजी जानकारी सम्मिलित होती है उदाहरण के लिए इस दस्तावेज में आपका नाम, आपके पिता का नाम आपकी माता का नाम आपने शिक्षा कहां से प्राप्त करिए इन सभी विषयों के ऊपर जानकारी होती है

Cv बनाते वक्त चलिए बताते हैं किन-किन विषयों के ऊपर ध्यान देना है

1: इस दस्तावेज में आपका नाम और आपके पिता का नाम आपकी माता का नाम आएगा लेकिन रिज्यूम बनाते वक्त आपका नाम ही आता है

2: आपने शिक्षा कहां से प्राप्त करी है इस विषय के ऊपर जानकारी इस दस्तावेज में आएगी

3: वह समस्त जानकारियां इस दस्तावेज में प्रस्तुत होगी जो कि आपका रिज्यूम में है लेकिन रिज्यूम में आपकी पर्सनल जानकारी नहीं आती है लेकिन cv मैं आपकी समस्त जानकारियां आएंगी

इंटरव्यू देते वक्त किन विषयों का ध्यान रखें

1: इंटरव्यू देते वक्त आपको इस विषय का ध्यान रखना है कि आप किसी भी भाषा में इंटरव्यू दे सकते हैं

2: इंटरव्यू देते वक्त घबराएं नहीं क्योंकि जो इंटरव्यू ले रहा है वह भी इंसान हीं है

3: जितना आता है उतना ही बोले ज्यादा ना बोले

4: किसी भी विषय के ऊपर अगर आपको जानकारी नहीं पता तो आप सीधे कहीं मुझे जानकारी पता गलत जवाब ना दे।

इस आर्टिकल में मेरी राय

हम आपको समय-समय पर नए-नए विषयों के ऊपर समय-समय पर नए-नए विषयों के ऊपर जानकारी देते रहते हैं यदि आपको हमारे आज के विषय के ऊपर जानकारी समझ में आ गई तो कमेंट करके अवश्य बताएं अधिक जानकारी के लिए आप हमें इमेल भी कर सकते हैं

 Mysmarttips.in@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »