नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है भारत लगातार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकसित हो रहा है पहले वक्त में जब किसी को कोई सूचना किसी तक पहुंचा नहीं होती थी तो पत्र के माध्यम से सूचना भेजी जाती थी आज के वक्त में हमारी जिंदगी में मोबाइल ,लैपटॉप जैसे डिवाइस आ गए हैं जिनकी सहायता से हम तुरंत किसी का हाल समाचार है मोबाइल के माध्यम से पूछ सकते हैं किसी भी पीछे के ऊपर अगर आपको जानकारी चाहिए या आपको ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने हो तो इन विषयों के ऊपर भी जानकारी मोबाइल या लैपटॉप माध्यम आसानी से निकाल सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को राज्य सरकार से या केंद्र सरकार से या किसी प्राइवेट कंपनी से या किसी सरकारी कंपनी से कोई सवाल पूछना हो तो आप ऑनलाइन आरटीआई के माध्यम से बड़ी आसानी से सवाल पूछ सकते हैं और RTI होता क्या है ? इसे भारत में लागू करने की क्या जरूरत थी आप ऑनलाइन माध्यम से RTI कैसे लगा सकते हैं इन सभी विषयों के ऊपर जानकारी आज आपको इस लेख में मिलेगी इसमें लेख पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर अवश्य करें ।।
पेटीएम क्या है और पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ? ।।
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
RTI क्या होता है और इसकी जरूरत क्यों पड़ी
RTI का पूरा नाम राइट टू इंफॉर्मेशन होता है भारत सरकार के द्वारा साल 2005 में इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया अगर कोई व्यक्ति किसी विषय के ऊपर भारत सरकार से या राज्य सरकार से या किसी कंपनी से कोई सवाल पूछना चाहता है तो वह अपनी इस अधिकार के तहत अपने सवाल पूछ सकता है और 1 महीने के अंदर उस उस व्यक्ति को उसके सवालों का जवाब देना होता है उसको जिसके ऊपर व्यक्ति ने RTI लगा रखी है
अगर 1 महीने के अंदर आरटीआई का जवाब नहीं आता है तो ऐसे में व्यक्ति के द्वारा आरटीआई का जवाब ना मिलने पर उस व्यक्ति के ऊपर या उस संस्था के ऊपर केस भी किया जा सकता है और यदि कोई व्यक्ति को जान का खतरा है और वह व्यक्ति किसी विषय के ऊपर जानकारी चाहता है तो ऐसे में 48 घंटों के अंदर आईटीआई में पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है उस व्यक्ति को जिसके ऊपर आरटीआई लगा रखी है। एक समय की बात है किसी व्यक्ति ने भारत सरकार से सवाल पूछा था कि महात्मा गांधी को महात्मा पहले सबसे पहले किसने कहा तो ऐसे में भारत सरकार ने आरटीआई के सवाल में जवाब देते हुए कहा जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार के पास ऐसी कोई दस्तावेज नहीं है जिनके मुताबिक हम बता सके कि महात्मा गांधी को महात्मा सबसे पहले किसने कहा
RTI के नियम क्या है
1: ऐसी जानकारी जिसे संसद या विधानसभा को देने से इनकार नहीं किया जा सकता है और किसी आम व्यक्ति को भी देने से इनकार नहीं किया जा सकता है
2: इस कानून का फायदा सिर्फ भारतीय नागरिक ले सकते हैं
3: जनता अपनी इंफॉर्मेशन किसी भी रूप में मांग सकती है
4: आरटीआई की फीस ₹10 है लेकिन अगर आप बीपीएल कार्ड वाले हैं तो यह शुल्क आपका नहीं लगता है
5: आईटीआई के जवाब देने का समय 30 दिन का होता है
कौन सी जानकारी आप आरटीआई के तहत नहीं ले सकते
1: जिस जानकारी से देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरा हो उस जानकारी को आप आरटीआई के तहत नहीं मांग सकते है
2: दूसरे देशों से भारत के जुड़े मामलों के ऊपर आप आगे नहीं लगा सकते
3: थर्ड पार्टी यानी निजी संस्थानों से संबंधित जानकारी भी आप नहीं ले सकते हैं लेकिन अगर सरकार के संबंधी जानकारी है तो आपको इनसे संबंधित जानकारी भारत सरकार देगी
आईटीआई कैसे लगाएं
आप आरटीआई दो तरीके से लगा सकते हैं एक तो ऑनलाइन हो और दूसरा ऑफलाइन अगर आप ऑफलाइन आरटीआई के लिए आवेदन करते हैं तो आपको एप्लीकेशन के जरिए अपने सवालों को पूछना होगा ।
मान लीजिए मुझे PWD से RTI लगाकर यह सवाल पूछना है कि मेरे घर के पास से जो सड़क जाती है उसे बने हुए कुछ साल हुए उसके बाद वह टूट गई तो मैं एप्लीकेशन कैसे लिखूंगा इसके ऊपर मैंने नीचे आपको जानकारी दे रखी है
सेवा में,
जन सूचना अधिकारी
सार्वजनिक निर्माण विभाग
पंतनगर ,उत्तराखंड
विशेष = सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत आवेदन
महोदय;
सविनय निवेदन इस प्रकार है भंडारी कॉलोनी जवाहर नगर के पास से गुजरने वाली 850 मीटर की सड़क के बारे में यह जानकारी दें
1: कि इस सड़क के निर्माण में विभाग के द्वारा कितना खर्च किया गया है
2: सड़क के रखरखाव के लिए इस ठेकेदार को चुना गया है
3: सड़क के निर्माण में लगने वाली सामग्री को किस मानक अधिकारी के द्वारा खरीदा गया
सड़क के निर्माण के कुछ महीनों के बाद यह खराब हो गई है क्या कारण है कि यह खराब हो गई अगर सड़क बनाते वक्त खराब सामग्री का इस्तेमाल हुआ है तो दोषी लोगों पर कार्यवाही आने में कितना समय लगेगा मैं आवेदन शुल्क के रूप में ₹10 का पोस्टल आर्डर या मनीआर्डर साथ में भेज रहा हूं
कृपया सूचना का अधिकार कानून के तहत मुझे समय पर जानकारी प्रदान की कृपया करें
दिनांक = 5 -7-2023 आवेदक
हिमांशु पपनै भंडारी कॉलोनी
यह आपको सिर्फ समझाने के लिए लिखा है कि आपको पत्र कैसे लिखना है सूचना अधिकारी को ।
ऑनलाइन माध्यम से RTI कैसे लगाएं
1: सबसे पहले आपको आरटीआई की ऑफिशल वेबसाइट में जाना है इसका लिंक अपने नीचे आप को दे रखा है
2: लिंक में क्लिक करने के बाद आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट में पहुंच जाएंगे
3: उसके बाद आपको आरटीआई आवेदक ऑप्शन में क्लिक करना है और अपनी निजी जानकारी अपना नाम, पता ,मोबाइल नंबर और यदि आप बीपीएल कार्ड वाले हैं तो अपने बीपीएल कार्ड का नंबर
4: यदि आप बीपीएल कार्ड वाले नहीं है तो आपको नंबर नहीं डालना है उसके बाद आप भारत के नागरिक हैं yes के ऑप्शन में क्लिक करें
5: अपना मोबाइल नंबर अवश्य डालें क्योंकि अधिक जरूरत पड़ी तो आपसे संपर्क किया जा सके उसके बाद अपना आधार कार्ड अगर आप चाहे तो अपलोड कर सकते हैं उसके बाद अपनी समस्या नीचे बॉक्स में लिखें और summit के ऑप्शन में क्लिक करें
6: इसके बाद ₹10 का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें आपकी ईमेल में आरटीआई सफलतापूर्वक हो चुकी है यह संदेश आ जाएगा
ऑनलाइन माध्यम से लगाई गई RTI status कैसे पता लगाएं
सबसे पहले आपको RTI की ऑफिशल वेबसाइट में जाना है वहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा view status के ऑप्शन में क्लिक करें और अपना Registration Number और ईमेल आईडी डालकर पता लगा सकते हैं
इस आर्टिकल पर राय
इस लेख में हमने आपको सूचना का अधिकार कानून 2005 के बारे में संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आए होगी यदि आप हमारे द्वारा बताए गए जानकारी अच्छे से समझ में आए तो कमेंट करके बताएं और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें हम आगे भी आपके लिए से ही आर्टिकल लाते रहेंगे
Leave a Reply