नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के ज्यादातर लोग आज कृषि पर निर्भर है अर्थव्यवस्था के बारे में बात करें तो हमारा देश विश्व में पांचवें नंबर आता है और जनसंख्या की बात करें तो हमारा देश विश्व में दूसरे नंबर पर आता है लेकिन कुछ वर्षों के बाद हम पहले नंबर पर आ जाएंगे अभी पहले नंबर पर चीन है हम चावल उत्पादित करने में दूसरे नंबर पर है और पश्चिम बंगाल है हमारे देश में गन्ना उत्पादन होता है हमारे देश में जूट उत्पादक होता है हमारे देश में कपास उपस्थित होता है हमारे देश में गेहूं उत्पादित होता है जब हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए तो उस वक्त कृषि के जरिए ही हमने अपने देश की अर्थव्यवस्था सही करी । मुझे याद आती है लाल बहादुर शास्त्री जी की एक बात लाल बहादुर शास्त्री जी हमारे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे किसानों के प्रति उनके भाव और उनके उत्साह अनमोल है उन्होने कहा जवान जय किसान यानी किसी देश को विकसित होने के लिए जवान दोनों की जरूरत है और आज टेक्नोलॉजी की इस युग में जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नारा सर्वोत्तम है क्योंकि किसी देश को विकसित होने के लिए जवान किसान और विज्ञान का होना बहुत ही जरूरी है लेकिन जो किसानों की आज जो दशा है जिस प्रकार से किसानों के ऊपर राजनीति की जा रही है जिस प्रकार से किसानों को राजनीति करने का एक मंच बनाए यह बड़ा दुख का विषय है आज जब देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है तो हम कृषि प्रधान देश हैं रोटी कपड़ा और मनुष्य की महत्वपूर्ण चीजें हैं जो रोटी पैदा करता है वह रो रहा है तो हम कैसे विकसित होंगे
लेकिन कई युवा कृषि क्षेत्र देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई बताने वाला नहीं होता है कि वे कृषि कोर्स के जरिए किन किन-किन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं हम आपको एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में और आप क्या क्या जॉब कर सकते हैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे आज हम आपको बताएंगे सहायक कृषि अधिकारी कैसे बन सकते हैं और है कृषि अधिकारी के लिए आपके पास क्या क्या क्या योग्यता होनी चाहिए युवाओं से मेरा आग्रह है कि आप मन लगाकर पड़े क्योंकि देश को विकसित और विकास के के मार्ग पर ले जाने के लिए आपका पढ़ना बहुत ही जरूरी है हमें उनका इतिहास पढ़ाया जाता है जिन्होंने हमारे ऊपर राज करा लेकिन हमें हमारा इतिहास नहीं पढ़ाया जाता है पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि अच्छे से सहायक कृषि अधिकारी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करे ।।
स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?
SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं
जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की जॉब एग्रीकल्चर फील्ड में ग्रेजुएट किए हुए छात्रों के लिए एक उत्तम जॉब है यह जॉब हर साल कराई जाती है और लाखों लोग हर साल इस एग्जाम को देती है नियुक्ति भारत के अलग-अलग बैंकों में होती हैऔर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर का कार्य कृषि से संबंधित लोन लेना किसी से संबंधित कार्य करना किसी भी बैंक में होता है
शैक्षणिक योग्यता
इस जॉब को प्राप्त करने के लिए आपको BSC agriculture/ horticultural/animals husbandry/forestry/ agriculture engineering/dairy technology/food technology से अपना कोर्स बनना होगा ये कोर्स 4 साल का होता है 1 साल इस कोर्स मे ट्रेनिंग होती है इसके बाद इस जॉब पात्र हो जाते हैं
आयु सीमा
जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से30 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के नियमों के अनुसार कुछ अनुसूचित जाती, विकलांग को कुछ वर्षों की छूट दी जाती है जो इस तरह हैं
:एससी/एसटी =5year
: ओबीसी= 3year
:पीडब्लयूडी=10year
A.चलिए आप बात करते हैं एग्जाम पैटर्न.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर का एग्जाम IBPS हर साल करवाता है इसका एग्जाम पैटर्न तीन भागों में होता है पहला प्रारंभिक परीक्षा दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू प्रारंभिक परीक्षा देने के बाद अगर आप प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाते हैं तभी आप मुख्य परीक्षा देंगे और मुख्य परीक्षा को पास होने के बाद आप इंटरव्यू के लिए जाएंगे अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको अपने दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे और दस्तावेज जमा होकर आपक ट्रेनिंग होगी ट्रेनिंग के पूरा हो जाने के बाद आप एग्रीकल्चर फील्ड की जॉब को प्राप्त
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. इंटरव्यू
B.प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न;
पेपर | प्रश्न | मार्क्स |
---|---|---|
English | 50 प्रश्न | 50 मार्क्स |
रीजनिंक | 50 प्रश्न | 50 मार्क्स |
क्वाटिंटेटिव एप्टीटुड | 50 प्रश्न | 50 मार्क्स |
आप इस परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा दे सकते हैं
C:मुख्य परीक्षा पैटर्न
प्रोफेशनल नॉलेज 60 प्रश्न = 60 मार्क्स
Note= इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए आप अपना उत्तर लिखते वक्त सावधानी पूर्व लिखें
इंटरव्यू
इंटरव्यू में आपसे जॉब से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं हम आपसे खेती के बारे में पूछ सकते हैं पहले प्रश्न को ध्यान से समझ ले फिर उसका जवाब दें
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का काम क्या होता है
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का काम किसानों को लोन देना होता है
सहायक कृषि अधिकारी की जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें
सहायक कृषि अधिकारी जॉब की आवेदन हर साल नहीं आता है क्षेत्रीय अधिकारी के लिए वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एग्रीकल्चर क्षेत्र से ग्रेजुएट करा हो सहायक कृषि अधिकारी की जॉब पाना हर किसी का एक सपना होता है सहायक कृषि अधिकारी के अडरं 8 पर्यवेक्षक (supervisors) के कार्य को देखना और उनकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकरी को भेजना होता है सहायक कृषि अधिकारी इस रिपोर्ट को कृषि अधिकारी को भेजता है किसी ब्लॉक में दो-तीन भी कृषि अधिकारी हो सकते हैं वह ब्लॉक के आकलन की स्थान से तय किया जाता है एक ब्लॉक में एडीओ ऑफिस दो-तीन भी हो सकते हैं लेकिन किसी ब्लॉक में अगर 2-3 एग्रीकल्चर ऑफिसर हैं तो उनमें से किसी एक को नोबेल अधिकारी बनाया जाएगा
सहायक कृषि अधिकारी का कार्य किसानों को नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताना होता है और किसानों की परेशानी को समझना और उसका हल करना इनका काम होता है ताकि भारत सरकार किसानों के लिए क्या-क्या नियम लाई है और किसानों को इस विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके इसलिए सहायक कृषि अधिकारी समय-समय पर किसानों मिलना होता है
सहायक कृषि अधिकारी बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए उम्मीदवार के पास
सहायक कृषि अधिकारी जॉब की आवेदन करने के लिए व्यक्ति इंटरमीडिएट पास किया हो और उसने एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट किया हो तभी जाकर उम्मीदवार सहायक कृषि अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकता है
आयु सीमा
जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से40 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के नियमों के अनुसार कुछ अनुसूचित जाती, विकलांग को कुछ वर्षों की छूट दी जाती है जो इस तरह हैं
:एससी/एसटी =5year
ओबीसी= 10year
सामान्य जाति के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट
एससी/एसटी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट उम् में दी जाती है
सहायक कृषि अधिकारी कैसे बने
सहायक कृषि अधिकारी इन जॉब समय-समय पर आती रहती है अगर आपने कृषि क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर रखा है तो आप है कृषि के लिए अप्लाई कर सकते हैं सहायक कृषि अधिकारी के लिए अप्लाई करने के बाद आपक परीक्षा होती है जिसमें 180 अंको के 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि सामान्य हिंदी से होते हैं जोकि बहुविकल्पी होते हैं इसके बाद अगर आप इस परीक्षा को पास कर देते हैं इसके बाद आप की मुख्य परीक्षा होती है जो कि लिखित होती है अगर आप उसे भी पास कर देते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू मैं आपका चयन होने के बाद ही आप उस है किसी अधिकारी के लिए नियुक्त किया जाता है ध्यान रहे कि इंटरव्यू में संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं
हमारी राय इस आर्टिकल पर
आजकल हमें बहुत लोगों के मैसेज प्राप्त हो रहे हैं कि आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के तरीके नहीं बता रहे हैं साथियों ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हम आपको जानकारी जल्द से जल्द देंगे आज हमने आपको सहायक कृषि अधिकारी कैसे बने इसके बारे में बताया भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत में कृषि का विकास होना और किसी को विकास के मार्गदर्शन पर ले जाना हम सब का कर्तव्य है आज के वक्त में बिहार राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जो से बच्चे क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं बिहार से छात्र कृषि क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं कृषि क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे हैं बिहार के छात्र एग्रीकल्चर फील्ड अधिकारी और सहायक कृषि अधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती इसीलिए हमने उन छात्रों को सही जानकारी प्राप्त कराने के लिए आर्टिकल लिखा था कि उन बच्चों को इस जॉब के बारे में पता चल सके और वह अपने करियर को विकास के मार्ग पर आगे ले जाए और देश को विकसित करने में अपना योगदान कर सके ।साथियों किसान हमारे अन्नदाता है उनका सम्मान करें उनका आदर करें क्योंकि अगर हम अपने अन्य अन्नदाता का आदर नहीं करेंगे तो फिर हम किसी का आदर नहीं कर सकते है आजकल के कई युवा नए नए गानों में डांस कर रहे हैं बीच में" पतली कमरिया" नाम का एक गाना सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था हम लोग अपनी संस्कृति को भूल गई हम लोग अपने आदर्शों को भूल गए जब मैं सोशल मीडिया में देख रहा था कि कॉलेज के छात्र स्कूल के "विद्यार्थी पतली कमरिया" वाले गाने में डांस कर रहे थे तो मैं आश्चर्यचकित हो गया मैंने सोचा कि जहां ज्ञान प्राप्त होता है वहां ऐसे गाने में डांस कर रहे छात्र हम कैसे शिक्षित माने ।
कुछ वर्षों पहले राजीव दीक्षित जी ने भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति को सर्वोपरि रखा लेकिन उनकी रहस्यमई तरीके से हत्या हो गई । और हमें पता ही नहीं क्योंकि वह एक ऐसी मात्र एक व्यक्ति थे जो हर किसी भी सच्चाई को मंच जाकर सामने बोलते थे राजीव दीक्षित के बारे में और उनके जीवन के बारे में यूट्यूब में एक भी वीडियो नहीं है हमारी मातृभाषा हिंदी है लेकिन आजकल के युवा अंग्रेजी को बढ़ावा दे रहे हैं मैं किसी भाषा का विरोधी नहीं हूं लेकिन अपनी मातृभाषा का सम्मान करना सीखना होगा युवाओं को । अपनी संस्कृति अपने धर्म अपनी परंपराओं के बारे में पता होना चाहिए सोशल मीडिया में एक मेरी ही वेबसाइट होगी जो आपको सच्चाई बताती है जो आपको धर्म संस्कृति और अनुशासन के बारे में भी जानकारी देत है हम लोग केवल आपको जानकारी देने का कार्य नहीं करती बल्कि आप वहां की संस्कृति और आपको अपने धर्म और आपको आपकी परंपराओं के बारे में बताने का हमारा कर्तव्य है कई लोग सोचते हैं कि वेबसाइट से खूब अच्छा पैसा कमाया जाता है लेकिन वेबसाइट पैसा कमाना हमारा कर्तव्य नहीं बल्कि आपको हर एक विषय के ऊपर सही जानकारी देना वह भी सरल रूप से और आप को आप की संस्कृति आपकी परंपराएं और आप बड़ों का आदर करना सिखाना जो हम शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं यह काफी नहीं है काफी है कि संस्कृति सभ्यता और अपनी परंपराओं का पूरे विश्व में प्रचार प्रसार करना भी हमारा परम कर्तव्य है मैं गर्व से कहता हूं कि मैं सनातनी हूं और अपने धर्म का प्रचार प्रसार करना मेरा कर्तव्य है कई लोग मेरी इन विचारों को सुनकर इस वेबसाइट में दोबारा नहीं आएंगे तो वह नहीं आए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हम अपनी वेबसाइट में सब सही दिखाते हैं और सब सही बताते हैं अगर किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह वेबसाइट में ना आए खाली हमने जितना पढ़ा हमने जितना सोचा वही आपको बताना हमारा कर्तव्य नहीं है हमारा कर्तव्य आपको हर एक विषय के ऊपर जानकारी देना है ।
जय श्री राम साथियों अपने माता-पिता ओं का आदर करें और हमारे वेबसाइट में आर्टिकल ओं को पढ़े और जानकारी प्राप्त करें हमें कमेंट करके बताएं कि आपको जानकारी कैसी लगी चाहे आप को जानकारी अच्छी नहीं भी लगी हो तब भी बताएं ताकि हम उस में कुछ सुधार कर सके और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि अन्य किसी को भी इस विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त हो सके ।
2 टिप्पणियाँ